कृषक संघ का राजनीतिक स्कंध
पठन सेटिंग्स
इस लेख में अन्य लेखों की कड़ियाँ कम हैं, अतः यह ज्ञानकोश में उपयुक्त रूप से संबद्ध नहीं है। (जनवरी 2017) |
कृषक संघ का राजनैतिक स्कंध (Politieke Vleugel van de FAL) सूरीनाम का एक वामपंथी राजनैतिक दल है।
पिछ्ले विधायी चुनावों (२५ मई २००५), में यह दल "ए१" चुनावी गठबंधन का एक घटक दल था जिसे ६.२% मत मिले थे और राष्ट्रीय विधानसभा की कुल ५३ सीटों में से ३ पर विजय प्राप्त हुई।