सूरीनाम की राजनीति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सूरीनाम एक राजतंत्र है। यहाँ राष्ट्रपति सरकार का अध्यक्ष होता है। भारत की तरह यहाँ भी बहुदलिय राजनीति प्रचलित है। राष्ट्रपति का चुनाव राष्ट्रीय दल दो-तिहाई बहुमत से करती है। अगर यह बहुमत ना मिले, तो लोकसभा साधारण बहुमत से राष्ट्रपति का चुनाव करती है। इनका चुनाव पंचवर्षीय होता है।