समान्तरषटफलक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
समान्तरष्टफलक (Parallelepiped)
Parallelepiped
Type प्रिज्म
Faces 6 समान्तर चतुर्भुज
Edges 12
Vertices 8
Symmetry group Ci, [2+,2+], (×), order 2
Properties convex, Zonohedron

ज्यामिति में , समान्तरषटफलक (parallelepiped) वह त्रिविम आकृति है जो छः समान्तर चतुर्भुजाकार फलकों से मिलकर बनी होती है।

ठोस का नामकरण[संपादित करें]

इस ठोस में छः सतहें होती हैं। प्रत्येक सतह के समान्तर सामने की सतह होती है। इसलिए इसे समान्तर षट्फलक कहते हैं।

विविध समान्तर षट्फलक[संपादित करें]

घन(Cube)[संपादित करें]

यह भी एक प्रकार का समान्तर षट्फलक है जिसकी प्रत्येक सतह बराबर है और आमने सामने की सतहें अनुरूप और समान्तर हैं। आधार वर्ग है।

घनाभ(Cuboid)[संपादित करें]

यह भी एक समान्तर षट्फलक ठोस है जिसका आधार एक आयत है। आमने सामने की सतहें समान्तर और आकार में अनुरूप होती हैं।

समचतुर्भुजाकर आधार पर समान्तर षट्फलक[संपादित करें]

यह एक ऐसा समान्तर षट्फलक ठोस है जिसका आधार समचतुर्भुज(rhombus) है और आमने सामने की सतहें अनुरूप और समान्तर हैं।

समान्तर चतुर्भुज के आधार पर बना समान्तर षट्फलक[संपादित करें]

यह एक ऐसा समान्तर षट्फलक ठोस है जिसका आधार समान्तर चतुर्भुज है। और आमने सामने की सतहें समान्तर और अनुरूप हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • Weisstein, Eric W. "Parallelepiped". MathWorld.
  • Weisstein, Eric W. "Parallelotope". MathWorld.