सामग्री पर जाएँ

सदस्य वार्ता:Rajeevmass/पुरालेख01

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

सुपरस्क्रिप्ट डालने से बाक़ी लाइन में गड़बड़ी क्यों आ रही है

[संपादित करें]

कुछ भी--कुछ भी नहीं!! किया मैंने7 इस फालतू चक्कर में पड़कर।


ऊपर की लाइन को देखिए, 7 को सुपरस्क्रिप्ट में डाला है, पर "--" ऊपर चला गया है "!!" भी ऊपर दिखाई दे रहा है, ऐसा क्यों हो रहा है, क्या हल है? --Sumitkumar kataria १३:०८, २५ अप्रैल २००८ (UTC)


जनाब आपने मेरी दिक़्क़त का कोई हल नहीं बताया। मैं सिर्फ़ इतना पूछ रहा हूँ कि जिस भी लाइन में सुपरस्क्रिप्ट डालो तो उस लाइन में कोई भी पंक्चुएशन मार्क जो होगा ,भले उससे कितना दूर हो, ऊपर चला जाता है, ऐसा क्यों हो रहा है, और निपटारा क्या है? आपने जो संदेश मुझे भेजा है, उसी में देखिए, उसमें नमस्ते के बाद वाला अर्द्धविराम देखिए, वो ऊपर चला गया है। और प्रतीत हो रहा है... ऐसी बात से मैं क्या मतलब निकालूँ? आप किन मैथडों की बात कर रहे हैं, मुझे सीधा उस पन्ने का लिंक दीजिए। समस्या ये है कि जहाँ सुपरस्क्रिप्ट डाला जाए, उसके अलावा, अपने आप ही निशान ऊपर चले जाते हैं, सबसे ऊपर जो नमूना दिया है उसे संपादित करें टैब पर जाकर देखिए।

और माफी चाहूँगा। आप मुझसे उम्मीद मत कीजिए। मैं कविता कोश का सदस्य हूँ। वहाँ उर्दू की कविताओं में शब्दार्थ बतौर ऐण्डनोट डालने के लिए सुपरस्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया तो ये गड़बड़ सामने आई। इसी सिलसिले में आपसे मदद मांगी है। वार्ता --Sumitkumar kataria ०६:०९, २७ अप्रैल २००८ (UTC)


आपका सदस्य पृष्ठ को आपका आसल सदस्य पृष्ठ पर मूव कर दिया गया है।--वुल्फ़वार्ता १६:०७, ५ जून २००७ (UTC) प्रिय Rajeevmass/पुरालेख01, विकिपीडिया पर आपका स्वागत है! विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओ द्वारा लिखा जा रहा है। सहायता करने का आरम्भ करने का एक सरल मार्ग है। जब आपको कोई समस्या दिखें — वर्तनी में ग़लती, शायद, या कोई अस्पष्ट वाक्य — तो “बदलें” कड़ी को क्लिक करें और समस्या का समाधान करें। अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें। हिन्दी विकिपीडिया में लेख लिखने के लिये आप जैसे लोगों की आवश्यकता है। आप एक नया पन्ना आरम्भ कर सकतें है या आप किसी भी लेख को बदल सकतें है या बढा सकते है। अगर आप सोचते है कि आप किसी लेख को बिगाड देंगे, तो प्रयोगस्थल में जाकर जितना जी चाहें पन्ना बदलने का प्रयोग कर सकते है। कोई भी बदलाव कर सकता है, यह तो है, पर अकाउंट बनाने के लाभ हैं अगर आपको नियमितता से योगदान देना है। अगर आपको जुड़ना है, तो अकाउंट बनाए और नये सदस्य लॉग में अपना परिचय दें (परिचय देना आवश्यक नहीं है)। अधिक जानकारी के लिये यह कुछ कड़ियाँ है:

हम आशा करते है कि विकिपीडिया को योगदान देने में आपको आनन्द आयेगा।

--वुल्फ़वार्ता १६:०७, ५ जून २००७ (UTC)

राजीव जी, मै ये जानना चाहता हू की आप बार बार "आने दो शब्दो को" मे से मेरी सम्पादित की गयी कविताओ को क्यो हटा रहे है। कृपा करके मुझे बताने का कष्ट करे। धन्यवाद- सिद्धार्थ दुबे

प्रिय राजीव,
लेख लिखने के बाद उसमे श्रेणी जरूर लिख दें उदाहरण: वायुदाब के लिये श्रेणी होगी कछ इस तरह:
[[श्रेणी:दाब]]
कई लेखों में एक से ज्यादा श्रेणी भी हो सकती है।धन्यवाद--सुमित सिन्हावार्ता १०:२५, १६ जून २००७ (UTC)

श्रेणी का प्रयोग

[संपादित करें]

राजीव जी ! आप अपने लेखों में कृप्या श्रेणी का प्रयोग अवश्य करें, अन्यथा ये सारे लेख केवल खोज केद्वारा ही प्राप्त हो पायेंगे। -- सदस्य:मनीष वशिष्ठ १९ जून २००७

किसी भी श्रेणी को [[श्रेणी:श्रेणी का नाम]] में रखकर प्रयोग किया जा सकता है। यदि आप श्रेणी को एक लिंक की तरह प्रयोग करना चाहते हैं तो उसे [[:श्रेणी:श्रेणी का नाम]] की तरह प्रयोग कीजिये। श्रेणी का प्रयोग आप कहीं भी कर सकते हैं पर सामान्यत: यह लेख के अंत में दी जाती है। और एक से अधिक श्रेणी भी दी जा सकती हैं। उदाहरण के लिये इस पन्ने का सोर्स देखें - रानी मुखर्जी
-- सदस्य:मनीष वशिष्ठ- १९ जून २००७ १७:२९ GMT

आदर्णीय राजीव जी,किसी से भी संवाद करने के लिये उसके वार्त: पृष्ठ (संवाद पृष्ठ) + पर क्लिक कर दें ,और श्रेणी देते समय किसी लेख से संबंधित सभी श्रेणी देने कि आवश्यक्ता नही होती है बलकि सबसे निकटतम श्रेणी को देने की आवश्यक्ता होती है, जैसे:भारत श्रेणी के अन्तर्गत महाराष्ट्र श्रेणी आयेगी अत: मुम्बई के लिये सिर्फ़ महाराष्ट्र श्रेणी का प्रयोग करें न कि दोनो भारत एवं महाराष्ट्र की ,और कहीं अपनी हस्ताक्षर देने के लिये --~~~~ लिख दें--सुमित सिन्हावार्ता १४:२०, २० जून २००७ (UTC)

सिर्फ़ भारत के हिन्दू समाज नही बलकी मुसल्मान ,सिख आदि भी इसका हिस्सा हैं। और शायद आपको पता न हो कई पश्चिमी देखों मे यह कुप्रथा चल रही है। अत: सिर्फ़ हिन्दू समाज का वर्णन करना उचित नही है।--सुमित सिन्हावार्ता ११:०२, २२ जून २००७ (UTC)

आप तो न जाने बहस को कहाँ ले कर पहुच गये। पहली बात :आप वहाँ सिर्फ़ हिन्दू न लिखें बलकि उन अन्य धर्मों व देशों का नाम (यथासंभव ढूढ़ कर) लिखने का पूर्ण प्रयास करें , क्योकि विकी पर हमे सत्य लिखना है न कि किसी एक धर्म का चिठ्ठा बनाना है--सुमित सिन्हावार्ता १२:०८, २२ जून २००७ (UTC)

लेखो के विषय

[संपादित करें]

आपके लेखो के विषय अच्छे लगे। एक सुझाव, लेखो की पहली पंक्ती मे लेख के शीर्षक को परिभाषित करें। जैसे: ८६वां संविधान संशोधन विधेयक, भारतीय संविधान का एक संशोधन विधेयक है।
आप अपना यह अच्छा कार्य जारी रखें। --मितुल १९:३१, २२ जून २००७ (UTC)

१८५७ का विद्रोह

[संपादित करें]

There is an article already with name 1857 का प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम exists, Please contribute to it rather creating a new one. Thanks. --15.219.201.69 ०८:२३, २५ जून २००७ (UTC)

शिव खेड़ा

[संपादित करें]

राजीव जी क्या आप शिव खेड़ा पर लंबा लेख लिखने जा रहे हैं या केवल एक लाइन ही? हम लोग आजकल एक लाइन वाले लेखों को हटाने की प्रक्रिया में हैं तो कम से कम लेख 5-6 पंक्तियों का अवश्य होना चाहिए। -- पूर्णिमा वर्मन ०९:०३, २७ जून २००७ (UTC)


कुछ सुझाव

[संपादित करें]

आपकी पसंद के विषयों को जानकर प्रसन्नता हुई। अगर आप भूगोल के विषय में लिखना चाहते हैं तो सबसे पहले इस पृष्ठ को इस [1] लिंक के आधार पर खूब अच्छा बना दें। यह ज़रूरी नहीं है कि पूरा अनुवाद ही किया जाए लेकिन भूगोल की मूलभूत जानकारी विस्तार से तथ्यों के साथ पूरी होनी चाहिए। उसके बाद आगे के चरणों पर काम करें तो अच्छा रहेगा। क्या भूगोल या पर्यावरण आपके अध्ययन के विषय हैं? --पूर्णिमा वर्मन १८:१८, ३ जुलाई २००७ (UTC)


नमस्ते राजीव आपने भौगोलिक रेखाओं पर काम शुरू किया है तो सबसे पहले इन पृष्ठों को ही अच्छा बनाते हैं। मैंने कुछ जानकारी अंग्रेज़ी में रखी है कर्क और मकर रेखा के पृष्ठों पर शायद आप उसका हिंदी अनुवात आसानी से कर लेंगे। मैने कुछ चित्र भी लगाए हैं। आशा है आपको पसंद आएंगे। अगर आप चाहें तो मुझे सहयोग के लिए abhi_vyaktiathotmail.com से एमएसएन मैसेंजर में जोड़ सकते हैं। --पूर्णिमा वर्मन ०६:०२, ४ जुलाई २००७ (UTC)

आपका संदेश पाकर अच्छा लगा। करने को बहुत सा काम है सो फ़िलहाल इन चित्रों को ऐसे रहने देते हैं और आगे बढ़ते हैं। आर्कटिक और अंटार्कटिक रेखाओं के भी पृष्ठ बन जाएँ तो अच्छा है। अक्षांश और देशांतर के पृष्ठों को भी अभी बेहतर करना है। अंग्रेज़ी में तीन और रेखाओं का ज़िक्र है Intertropical Convergence Zone, Prime Meridian और Thermal equator। शायद आपने इनके हिंदी किए होंगे पर मुझे मालूम नहीं हैं कि इनके हिंदी नाम क्या होते हैं। मुझे भूगोल रोचक लगता है पर मैंने ज़्यादा भूगोल नहीं पढ़ा है यहाँ सीखने का अवसर मिलेगा। --पूर्णिमा वर्मन १६:४९, ४ जुलाई २००७ (UTC)

जंबू द्वीप

[संपादित करें]

मैं आपसे सहमत हूँ। मुझे भी लगता है कि जंबू द्वीप शब्द का प्रयोग अब नहीं होता है। एशिया ही ठीक है। --पूर्णिमा वर्मन १९:३०, ८ जुलाई २००७ (UTC)

केन्द्रीय

[संपादित करें]

एक सुझाव है राजीव, अगर केन्द्रिय को केन्द्रीय कर दें तो ठीक रहेगा। उदाहरण के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय --पूर्णिमा वर्मन २१:०२, १३ जुलाई २००७ (UTC)


Rajeevji I noticed you were creating some stubs on countries.If the pages relate to geography please place {{भूगोल-आधार}} on the bottom of the page. Also please put an english language interwiki link for example [[en:Namibia]] so that our page can be linked to other languages. Thanks for helping out the Wiki ! राजा रामबात करो ०५:२६, १५ जुलाई २००७ (UTC)

If I understand right, are you having trouble with the images? If so, I will look for them, but what is "Jvaar-Bhaata"? High tide? Lowtide?राजा रामबात करो १९:०६, २० जुलाई २००७ (UTC)
Sorry I was busy. I will link the pictures to the page today.राजा रामबात करो ००:२९, २६ जुलाई २००७ (UTC)
Here is the code. [[Image:example.jpg|100px|right]]. Link to images this way. If they are in commons, you do not need to upload them to hindi wiki.राजा रामबात करो २३:५५, २८ जुलाई २००७ (UTC)

कृपया बिना संवाद किए पृष्ठों के नाम न बदलें --निशांत ०५:०९, १६ जुलाई २००७ (UTC)

राजीव जी , भौगोलिक लेखो पर आपका कार्य सराहनीय है ।विकि मे इस तरह के लेख लिखने वाले बडे कम लोग थे आपने अच्छा कार्य किया है--सुमित सिन्हावार्ता १५:२०, २३ जुलाई २००७ (UTC)

Rajeevji, it would really help if on pages you create, you can add interwiki links. For example, at the bottom of the page जांग चिंग, there is a section with code like [[en:Jiang Qing]]. This links the page to the english (or other language) page and makes it easier to link to articles on different wikipedias.राजा रामबात करो ०१:३८, ३१ जुलाई २००७ (UTC)

Thank you.राजा रामबात करो २२:१९, ३१ जुलाई २००७ (UTC)

गड़बड़ी

[संपादित करें]

राजीवजी , यह नामों कि गड़बड़ी(गलतियां) जहाँ भी दिखें कृपया उसे सही कर दें अगर कोड मे कोई सहायता चाहिये हो तो बेहिचक मेरी मदद ले लीजियेगा या मुझे मेरी वार्ता पृष्ठ मे बतायें
सधन्यवाद--सुमित सिन्हावार्ता १२:२१, ३ अगस्त २००७ (UTC)

इसके लिये पहले आप जो नयी श्रेणी बनानी है उदाहरण के तौर पे: आप श्रेणी:एशिया से जुड़ने वाले पन्ने पर [[श्रेणी:एशिया]] लेखें । मान लेते है आप ने एशिया लेख मे [[श्रेणी:एशिया]] लिखा , फिर आप जब लेख खोलेंगे तो पायेंगे कि वहा श्रेणियों मे एशिया नाम लाल रंग से दिख रहा है , उस पर क्लिक करें ऐसा करने से एक ऐसा पन्न खुलेगा जो अभी बनाया नही गया है । अब आप एक दूसरी विन्डो मे जम्बूद्वीप श्रेणी को खोलें तथा उसमे संपादन पर क्लिक करें अब उसमे जो भी श्रेणिया लिखि है(जो कुछ भी लिखा है ) उसे एशिया श्रेणी मे कोपी(प्रतिलिपित) कर दें और और उसे save(बदलाव सजों दे) कर दें। अब आप उस हर लेख मे जिसमे जम्बूद्वीप श्रेणी लिखी थी उसे हटा कर उसकी जगह एशिया लिख दें । इस सब के बाद जम्बूद्वीप मे #REDIRECT [[एशिया]] लिख कर save कर दें। और कोई सहायता के लिये सम्पर्क करें--सुमित सिन्हावार्ता १३:२२, ४ अगस्त २००७ (UTC)
एक बात और जब आप जम्बूद्वीप श्रेणी खोलेंगे तो वहा कुछ उपविभाग दिखेंगे जिनके आगे '+' चिह्न लगा है आप को उन को खोल कर फिर संपादन पर क्लिक कर के श्रेणी मे जम्बूद्वीप के स्थान पर एशिया करना होगा --सुमित सिन्हावार्ता १३:३७, ४ अगस्त २००७ (UTC)

हिमानी और हिमानीकृत

[संपादित करें]

नमस्ते राजीव, हिमानी से संबंधित कुछ संशोधन किए हैं मैने। हिमानी का अर्थ है हिम द्वारा बना हुआ इसलिए इसके साथ कृत शब्द का प्रयोग ठीक नहीं है। ठीक वैसे ही जैसे या तो हम wooden लिखेंगे या made of wood. अगर made of wooden लिखेंगे तो वह गलत होगा, इसी प्रकार या तो हिम निर्मित या हिमानी आशा है आप समझ गए होंगे और मेरी बात को अन्यथा न लेते हुए सहयोग बनाए रखेंगे।--पूर्णिमा वर्मन ०७:३०, ६ अगस्त २००७ (UTC)

पासवर्ड

[संपादित करें]

नमस्कार राजीवमासजी, यदि आप आपका पासवर्ड forget हो जाए, तब इस कड़ी पर क्लिक करें, और "आपका सदस्य नाम" में Rajeevmass टाइप करे। इसके बाद "ई-मेल द्वारा नया पासवर्ड भेजें" बटन पर क्लिक करें। तब आपका ईमेल चेक करें। आपका ईमेल मेरी वरीयताएं में सेट करें। धन्यवाद।--वुल्फ़वार्ता १६:०७, २६ अगस्त २००७ (UTC)

उसके लिये आप अपनी वर्यीताएँ में जायें फिर अपने उपनाम मे वार्ता क लिन्क दे दे। फिर RAW signature मे क्लिक कर दें।यदि समझ मे ना आया हो तो कृपया पुन: पूछें--सुमित सिन्हावार्ता ०८:२३, २७ अगस्त २००७ (UTC) उपनाम वाले बाक्स मे यह लिखें [[User:Rajeevmass|राजीवमास]]</b><sup>[[सदस्य वार्ता:Rajeevmass|वार्ता]]</sup>--सुमित सिन्हावार्ता १०:३७, २७ अगस्त २००७ (UTC)

वुल्फ़ जी के 'मेरी वरीयताएँ' से आपकी वरीयता (जो ऊपर ओप्शन्स मे आती है ) का आशय रहा होगा था--सुमित सिन्हावार्ता १०:४१, २७ अगस्त २००७ (UTC)

शुभ कामनाएँ

[संपादित करें]

धन्यवाद राजीव, आपको भी हिंदी विकिपीडिया की रक्षा और विकास के लिए रक्षाबंधन की ढेर सी शुभकामनाएँ। भाई-बहन तो हम हैं ही सो उसकी शुभकामनाएँ पहले से ही अंतर्निहित हैं दोहराने की आवश्यकता ही नही है। :) --पूर्णिमा वर्मन ११:३२, २८ अगस्त २००७ (UTC)

आपके द्वारा बनाये गये साँचे अच्छे हैं। हो सके तो उसमें भी श्रेणी का प्रयोग करें। साँचा:भारत की जनजातियां में आपने पहले से ही श्रेणी का प्रयोग किया है।

एक ही तरह के साँचों को एक श्रेणी में रखने से उनको ढूँढना आसान हो जायेगा। --मनीष वशिष्ठवार्ता १३:५४, ५ सितंबर २००७


कुछ अधिनियमों की सूची

[संपादित करें]

आप आजकल अधिनियमों के बारे में लिख रहे हैं। आपकी सुविधा के लिये एक सूची मै भी दे रहा हूं। यदि अनावश्यक हो तो इसे उपेक्षित कर दें।

कानून / विधान


Bulletअधिनियम

विभिन्‍न केन्‍द्रीय श्रम अधिनियमों की सूची

औद्योगिक संबधों में जुड़े कानून

   * व्‍यापार संघ अधिनियम, 1926
   * औद्योगिक नियोजन (स्‍थायी ओदश) अधिनियम, 1946
   * औद्योगिक नियोजन (स्‍थायी ओदश) नियमावली, 1946
   * औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947

मज़दूरी से जुड़े कानून

   * मज़दूरी संदाय अधिनियम, 1936
   * मज़दूरी संदाय नियमावली, 1937
   * न्‍यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948
   * न्‍यूनतम मज़दूरी (केन्‍द्रीय) नियमावली, 1950
   * श्रम जीवी पत्रकार (मजदूरी दर नियतन) अधिनियम, 1958
   * श्रम जीवी पत्रकार (सेवा की शर्तें) और प्रकीर्ण उपबंध नियमावली, 1957
   * बोनस संदाय अधिनियम, 1965
   * बोनस संदाय नियमावली, 1975

कार्य घंटों, सेवा शर्तों तथा नियो‍जन से जुड़े कानून

   * कारखाना अधिनियम, 1948
   * डाक कर्मकार (नियोजन का विनियमन) अधिनियम, 1948
   * बागान श्रम अधिनियम, 1951
   * खान अधिनियम, 1952
   * श्रम जीवी पत्रकार तथा अन्‍य समाचार पत्र कर्मचारी (सेवा शर्तें तथा प्रकीर्ण उपबंध) अधिनियम, 1955
   * श्रम जीवी पत्रकार तथा अन्‍य समाचार पत्र कर्मचारी (सेवा शर्तें तथा प्रकीर्ण उपबंध) नियमावली, 1957
   * मर्चेंट नौवहन अधिनियम, 1958
   * मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961
   * बीड़ी एवं सिगार कर्मकार (नियो‍जन की शर्ते) अधिनियम, 1966
   * संविदा श्रम (विनियमन एवं समापन) अधिनियम, 1970
   * बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवाशर्ते) अधिनियम, 1976
   * बिक्री संवर्धन कर्मचारी (सेवाशर्ते) नियमावली, 1976
   * अंतर–राज्‍यीय प्रवासी कर्म कार (रोजगार विनियमन तथा सेवाशर्तें) अधिनियम, 1979
   * दुकानें एवं प्रतिष्‍ठान अधिनियम
   * सिनेमा कर्मकार एवं सिनेमा थिएटर कर्मकार (रोजगार विनियमन) अधिनियम, 1981
   * सिनेमा कर्मकार एवं सिनेमा थिएटर कर्मकार (रोजगार विनियमन) नियमावली, 1984
   * सिने कर्मकार कल्‍याण निधि अधिनियम, 1981
   * डाक कर्मकार (सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य तथा कल्‍याण) अधिनियम, 1986
   * भवन एवं अन्‍य निर्माण कर्मकार (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्तें) अधिनियम, 1996
   * डाक कर्मकार (रोज़गार विनियमन) (प्रमुख पत्‍तनों पर अप्रयोज्‍यता) अधिनियम, 1997

समानता तथा महिला सशक्‍‍तीकरण से जुड़े कानून

   * प्रसूति प्रसुविधा अधिनियम, 1961
   * समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976

समाज के वंचित तथा अभावग्रस्‍त वर्गों से संबंधित कानून

   * बंधुआ श्रम प्रणाली (निरसन) अधिनियम, 1976
   * बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986

सामाजिक सुरक्ष से जुड़े कानून

   * कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम, 1923
   * कर्मचारी राज्‍य बीमा अधिनियम, 1948
   * कर्मचारी भविष्‍य निधि एवं प्रकीण उपबंध अधिनियम, 1952
   * उपदान संदाय अधिनियमन, 1972

रोज़गार एवं प्रशिक्षण से जुड़े कानून

   * रोज़गार कार्यालय (रिक्तियों की अनिवार्य अधिसूचना) अधिनियम, 1959
   * रोज़गार कार्यालय (रिक्तियों की अनिवार्य अधिसूचना) नियमावली, 1959
   * प्रशिक्षु अधिनियम, 1961

अन्‍य

   * घातक दुर्घटना अधिनियम, 1855
   * युद्ध क्षति अध्‍यादेश अधिनियम, 1941
   * साप्‍ताहिक अवकाश अधिनियम, 1942
   * राष्‍ट्रीय तथा त्‍योहार अवकाश अधिनियम
   * युद्ध क्षति (प्रतिकर बीमा) अधिनियम, 1943
   * वैयक्तिक क्षति (आपात काल) उपबंध अधिनियम, 1962
   * वैयक्तिक क्षति (प्रतिकर बीमा) अधिनियम, 1963
   * कोयला खान (संरक्षण और विकास) अधिनियम, 1974
   * उत्‍प्रवास अधिनियम, 1983
   * उत्‍प्रवास नियमावली, 1983
   * श्रम कानून (कतिपय प्रतिष्‍ठानों द्वारा विवरणिका प्रस्‍तुत करने एवं रजिटस्‍र के अनुरक्षण से छूट) अधिनियम, 1988
   * लोक दायित्‍व बीमा अधिनियम, 1991




मंत्रालय द्वारा प्रशासित अधिनियम एवं नियम
          अधिनियम एवं नियम


    विभाग
अयोध्या में कतिपय क्षेत्र अर्जन अधिनियम, 1993 मानवाधिकार प्रभाग
सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 पूर्वोत्तर प्रभाग
सशस्त्र बल (जम्मू-कश्मीर) विशेष शक्तियां अधिनियम, 1990 जम्मू और कश्मीर विभाग
आयुध अधिनियम, 1959
आयुध नियम, 1962 आंतरिक सुरक्षा विभाग
आसाम राइफल्स अधिनियम, 1941
आसाम राइफल्स नियम, 1985 पुलिस प्रभाग
सीमा सुरक्षा बल अधिनियम, 1968
सीमा सुरक्षा बल नियम, 1969 पुलिस प्रभाग
जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 का अधिनियम सं. 37)
जनगणना नियम, 1990 भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम, 1968
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल नियम, 1969 पुलिस प्रभाग
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अधिनियम, 1949
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नियम, 1955 पुलिस प्रभाग
नागरिकता अधिनियम, 1955 (1955 का अधिनियम संख्या 57)
नागरिकता नियम, 1956 विदेशी प्रभाग
नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण तथा राष्ट्रीय प­हचान पत्र जारी किया जाना) नियम, 2003 भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय
नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968
नागरिक सुरक्षा नियम, 1968
नागरिक सुरक्षा विनियम, 1968 आपदा प्रबंधन प्रभाग
दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973
जांच आयोग अधिनियम, 1952 न्यायिक प्रभाग
न्यायालय अवमानना अधिनियम, 1971 न्याय विभाग
न्यायालय फीस अधिनियम, 1870 न्याय विभाग
दंड विधि संशोधन अधिनियम, 1961 आंतरिक सुरक्षा विभाग
आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005
आपदा प्रबंधन राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति (प्रक्रियाएं और भत्ते) नियम,2006
आपदा प्रबंधन (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान) नियम, 2006
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान विनियम, 2006
आपदा प्रबंधन (राष्ट्रीय प्राधिकरण की वार्षिक रिपोर्ट) नियम, 2006 आपदा प्रबंधन प्रभाग
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 आंतरिक सुरक्षा विभाग
कुटुम्ब न्यायालय अधिनियम, 1984 < A> न्याय विभाग
विदेशी (अभिदाय) विनियमन अधिनियम, 1976 (1976 का अधिनियम सं. 49)
विदेशी अभिदाय (दान या उपहार स्वीकार करना या रखना)विनियम, 1978
विदेशी अभिदाय (विनियमन) नियम, 1976 विदेशी प्रभाग
विदेशियों विषयक अधिनियम, 1946 (1946 का अधिनियम सं. 31) विदेशी प्रभाग
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन अधिनियम, 1991
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली शासन कार्य संचालन नियम, 1993 संघ शासित क्षेत्र प्रभाग
संघ राज्यक्षेत्र शासन अधिनियम, 1963
पांडिचेरी सरकार कार्य नियम, 1963 संघ शासित क्षेत्र प्रभाग
राज्यपाल (उपलब्धियां, भत्ते और विशेषाधिकार) अधिनियम, 1982
राज्यपाल (भत्ते एवं विशेषाधिकार) नियम, 1987 सी. एस. प्रभाग
उच्च न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1954
उच्च न्यायालय न्यायाधीश नियम, 1956
उच्च न्यायालय न्यायाधीश(यात्रा भत्ता)नियम, 1956 न्याय विभाग
भारतीय दण्ड संहिता, 1860 न्यायिक प्रभाग
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस अधिनियम, 1992
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस नियम, 1994 पुलिस प्रभाग
न्यायाधीश संरक्षण अधिनियम, 1985 न्याय विभाग
न्यायिक अधिकारी संरक्षण अधिनियम, 1850 न्याय विभाग
लाटरी (विनियमन) अधिनियम, 1998 सी. एस. प्रभाग
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 आंतरिक सुरक्षा विभाग
राष्ट्रीय सुरक्षा गारद अधिनियम, 1986
राष्ट्रीय सुरक्षा गारद नियम, 1987 पुलिस प्रभाग
शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 आंतरिक सुरक्षा विभाग
पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920
पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1920 विदेशी प्रभाग
उपासना स्थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 मानवाधिकार प्रभाग
राष्ट्रपति उपलब्धियां और पेंशन अधिनियम, 1951
राष्ट्रपति के पेंशन नियम, 1962 सी. एस. प्रभाग
राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 प्रशासन प्रभाग
कारागार अधिनियम, 1894 सी. एस. प्रभाग
निजी सुरक्षा एजेन्सी (विनियम) अधिनियम, 2005 (2005 की संख्या 29) पुलिस आधुनिकीकरण प्रभाग
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 मानवाधिकार प्रभाग
पंजाब विशेष शक्तियां (प्रेस) अधिनियम, 1956 आंतरिक सुरक्षा विभाग
जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 भारत के म­हारजिस्ट्रार का कार्यालय
विदेशियों का रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1939 (1939 का अधिनियम सं. 16)
विदेशी पंजीकरण नियम, 1992 विदेशी प्रभाग
धार्मिक संस्था (दुरुपयोग निवारण) अधिनियम, 1988 मानवाधिकार प्रभाग
बंदी संप्रत्यावर्तन अधिनियम, 2003
बंदी संप्रत्यावर्तन नियम, 2004 सी. एस. प्रभाग
मंत्रियों के सम्बलमों और भत्तों से संबंधित अधिनियम, 1952
मंत्री (भत्ते, चिकित्सीय उपचार और अन्य विशेषाधिकार) नियम, 1957
मंत्री निवास स्थान नियम, 1962 सी. एस. प्रभाग
सिख गुरूद्वारा अधिनियम, 1925 आंतरिक सुरक्षा विभाग
भारत का राज्य संप्रतीक (अनुचित प्रयोग का प्रतिषेध) अधिनियम, 2005 प्रशासन प्रभाग
उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन एवं सेवा शर्तें) अधिनियम, 1958
उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश नियम, 1959
उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (यात्रा भत्ता) नियम, 1959 न्याय विभाग
बंदी अन्तरण अधिनियम, 1950 सी. एस. प्रभाग
विधिविरुद्घ क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1967 आंतरिक सुरक्षा विभाग
उपराष्ट्रपति पेंशन अधिनियम, 1997
उपराष्ट्रपति पेंशन, आवास एवं अन्य सुविधाएं नियम, 1999 सी. एस. प्रभाग
अल्पवय व्यक्ति (अप­हानिकर प्रकाशन) अधिनियम, 1956 आंतरिक सुरक्षा विभाग

यह् सब मैने भारत सरकार के दो जालस्थलों से उठाया है। इनके बारे में वहां जानकारी भी है। http://india.gov.in/hindi/business/laws2.php http://demotemp8.nic.in/mha/uniquepagehindi.asp?Id_Pk=449

और रही बात मेरी, तो मेरा तो कानून से दूर का ही रिश्ता है। बहुत कम योगदान इस् विषय में कर पाउंगा।

-- अनुनाद सिंह

एक छोटी सी परिवर्तन

[संपादित करें]

सबसे पहले तो हिंदी विकिपीडिया पर इतने सारे परिवर्तन और विकास करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आप का योगदान वास्तव मै बहुत प्रशंसनीय है। आप से एक छोटा निवेदन था। मेरे विचार मै आप द्वारा निर्मित साँचा:विश्व की मानव प्रजातियां का नाम परिवर्तन करके साँचा:विश्व की मानव उप-प्रजातियां रखना उचित होगा क्योंकि मानव स्वयं एक प्रजाति है। मानव के विभिन्न उप-प्रजातियां एक आपस मै सहवास करके अपने जैसे मैथुनिक सामर्थ्य युक्त प्राणी निर्माण कर सकते है। अतः, यह विभिन्न जातियौं को उप प्रजाति कहना उचित होगा। कृपयाँ आप का विचार दीजिए। धन्यवाद। --युकेश १५:२१, १५ सितंबर २००७ (UTC)

मेरा कहने का तात्पर्य यह था की जीववैज्ञानिक आधार मै जब तक कोही प्राणी समूह एक आपस मै सहवास करके मैथुनिक सामर्थ्य वाले प्राणी का निर्माण कर सकते है, तब तक इन प्राणी को एक ही प्रजाति या species की उप प्रजाति वा sub-species मै वर्गीकृत किया जाता है। अतः, मनुष्य के किसी भी प्रकार के नर और दुसरे प्रकार के नारी यह कार्य का क्षमता रखते है; इसी लिए जीववैज्ञानिक रुप से यह सभी उप-प्रजाति मै वर्गीकृत हो जाते है। जब विकासक्रम मै मनुष्य मै बहुत भिन्नता आकर यह क्षमता नष्ट हों तो ही इन्हे मनुष्य कै प्रजातियौं का दर्जा दे सकते है। धन्यवाद। --युकेश १६:०३, १५ सितंबर २००७ (UTC)

प्रजाति२

[संपादित करें]

मेरे विचार मै यहाँ कुछ भाषिक अनुवाद का समस्या है। क्या species= प्रजाति और sub-species=उप-प्रजाति है? प्रवेशद्वार भूगोल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मै इसे बढाने मै मेरे तरफ से सहयोग करुंगा। धन्यवाद।--युकेश १८:०५, २१ सितंबर २००७ (UTC)

राजीवमासजी, आप के सन्देश के लिए बहुत धन्यवाद। आप के हिंदी अंग्रेजी से गरीब होने के विचार से मै पूर्ण रूप से असहमत हुँ। हो सकता है कि आर्थिक वा अन्य कारण से हिंदी अभी के समय मै व्यवस्थापन मै थोडा पिछे हों वा हमें इस भाषा का उचित ज्ञान ना हों परन्तु यह भाषा अंग्रेजी़ के सामने कुछ कम नहीं है। आप के दुसरा विषय जो प्रजाति का है, "प्रजाति" का जीव विज्ञान मै एक निश्चित अर्थ होता है और इसका प्रयोजन निश्चित स्थान पर हि किया जा सकता है। प्रारम्भिक जनमानव का जीवविज्ञान मै प्रयोजन के बार मै मै अनविज्ञ हुं। जहाँ तक Race का प्रश्न है, यह एक सामाजिक शब्द है और जीवविज्ञान मै इस का निश्चित परिधि नहीं है इसी लिए हम वर्ण, जाति, रेस आदि शब्द का प्रयोग कर सकते है। मेरा इस प्रकार से अचल रहने के लिए क्षमा चाहता हुं, परन्तु मेरे विचार मै हमे भूगोल और जीवविज्ञान को संयोजन करने का कोही दुसरा उपाय निकालना चाहिए। क्या इस विषय को चौपाल मै रखना उचित होगा? धन्यवाद।--युकेश १७:४७, २२ सितंबर २००७ (UTC)
राजीवमासजी, मैने इस विषय को चौपाल मै रख दिया है। आप का धैर्यता और सहायता के लिए धन्यवाद।--युकेश १८:२६, २२ सितंबर २००७ (UTC)

I saw ur message on chaupal. What would u like help on?राजा रामबात करो ०१:४३, २३ सितंबर २००७ (UTC)

I don't know all the terms and definitions of geography in Hindi. What I am doing is writing pages and creating categories on countries and states in countries. See साँचा:ईरान के प्रांत for an example. So in a sense I am helping you right now. Creating these kinds of articles creates a framework from which we can build more articles. Also, I am doing this because my hindi writing skills are not good, but I can read/write nagari fluently.राजा रामबात करो ०२:४७, २४ सितंबर २००७ (UTC)

Dear Rajeevmass, आप के निवेदन को मैं प्रसन्नता से ध्यान में रखूँगा। --कृष्ण २२:२२, २८ सितंबर २००७ (UTC)

अगली बार से ध्यान रखुन्गा--अर्णव कुमार गुहा १३:१९, २ अक्टूबर २००७ (UTC)

बहुत अच्छे

[संपादित करें]

आप विकिपीडिया मे सर्वधिक योग्दान्कर्ताओं मे से एक हो गये हैं यहां देखें http://stats.wikimedia.org/EN/TablesWikipediaHI.htm आप ने भुगोल के लेखों मे खासा अच्छा कार्य किया है।

भूगोल, राजनैतिक भूगोल एवं भूराजनीति

[संपादित करें]

यह वर्गीकरण एक उपयोगी व्यवस्था है, जिसमें विभिन्न विचारकों की श्रेणियाँ बनाकर भारतीय भूगोलवेत्ताओं को रखा जा सकता है।

महादेवी वर्मा

[संपादित करें]

सूचना के लिए धन्यवाद राजीव, मैंने फिर से पुराना रूप सहेजा है। अगर फिर से बर्बरता देखी गई तो पृष्ठ को सुरक्षित कर देंगे। जागरूकता के लिए आप बधाई के पात्र हैं। --पूर्णिमा वर्मन १८:२२, १८ अक्टूबर २००७ (UTC)

साथ ही आपके निरंतर प्रयत्नों से हिन्दी विकीपीडिया का 14,000 लेखों का आंकड़ा पार हुआ, एक और बधाई। --पूर्णिमा वर्मन १८:२९, १८ अक्टूबर २००७ (UTC)
लगता है ये दोनों व्यक्ति एक ही हैं क्यों कि दोनों आई पी पतों की स्थिति एक ही है। पृष्ठ सुरक्षित कर दिया है। ध्यान रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद राजीव--पूर्णिमा वर्मन ११:०५, २१ अक्टूबर २००७ (UTC)

Rameshkushwaha को अवरोधित किया गया। सूचना के लिये धन्यावाद--सुमित सिन्हावार्ता १३:५७, २८ अक्टूबर २००७ (UTC)

==भूगोल==

माफ् कीजियेगा, मैं जरा कालेज में व्यस्त था इसलिये पिछले महीने जवाब नहीं दे सका । शायद मैं दिसम्बर तक कुछ खास न कर पाऊंगा । Magicalsaumy (Cygnus — हंस) २०:२४, २९ अक्टूबर २००७ (UTC)

Who is astrobhaudria? I see a lot about him on chaupal.राजा रामबात करो २२:२९, १ नवम्बर २००७ (UTC)

Thanks, I'm going to be busy for another month or so, then I will try to get more active on here.राजा रामबात करो

बहुत धन्यवाद जी। आप को भी शुभकम्नाएँ! --कृष्ण १५:३५, ८ नवम्बर २००७ (UTC)

आप को भी शुभकामनाएँ--सुमित सिन्हावार्ता १६:३६, ८ नवम्बर २००७ (UTC)

शुभ दीपावली

[संपादित करें]

आप सभी को शुभ दीपावली ,मुझे भी यही आशा है ,

राजीव जी, आपको, आपके परिवार और आपके मित्रो को दीपावली की बहुत सारी शुभकामनायें - मनीष वशिष्ठवार्ता

धन्यवाद

[संपादित करें]

शुभकामना के लिए धन्यवाद। आपको भी दिवाली और नयाँ वर्ष के बहुत बहुत शुभकामना!--युकेश १७:५१, ९ नवम्बर २००७ (UTC)

प्रिय राजीव, दीपावली की शुभ कामनाओं के लिए धन्यवाद। जहाँ तक कवि बनने के लिए मार्गदर्शन का विचार है यहाँ कुछ लिखना ठीक नहीं आप मुझे एमएसएन मेसेंजर पर abhi_vyaktiathotmaildotcom पर बात कर सकते हैं। --पूर्णिमा वर्मन १२:२८, १० नवम्बर २००७ (UTC)


धन्यवाद्

[संपादित करें]

प्रिय राजीव, मेरा हिन्दी विकिपीडिया पर स्वागत करने पर आपका धन्यवाद्। मेरी हिन्दी अच्छी तो नहीं परन्तु मुझे हिन्दी भाषा से अत्यधिक प्रेम है इसलिए मुझसे जो हो सका मैं इसमे योगदान करूंगा।

Syiem १३:०५, १४ नवम्बर २००७ (UTC)

धन्यवाद

[संपादित करें]

मुझे आपका जोश देखकर बहुत खुशी हुई । आपको भी शुभ दीवाली । Magicalsaumy (Cygnus — हंस) १८:५४, १५ नवम्बर २००७ (UTC)

ज़िक्र को उल्लेख में बदल दिया गया है

[संपादित करें]

हाँ, हँलांकि इससे भाषिक सुन्दरता और बड़ती क्योकि उल्लेख का प्रयोग कई बार करने से वो सौन्दर्य नीं रह जाता है । पर, मैने इस लेख का संदर्भ देखते हुए इसे बदल दिया है । सहयोग के लिए धन्यवाद । --अमित प्रभाकर १६:०४, १६ नवम्बर २००७ (UTC)

नमस्ते राजीव जी। Do you mind adding explanations to your edit summaries when you add {{जल्द हटायें}} or {{Delete}} to pages? My Hindi is not so good and it sometimes takes me a really long time to verify that a page is worth deleting. If you add an explanation of why it should be deleted, that can make it easier on me. Of course, you'll be promoted not too long hopefully, and you'll be able to delete them yourself, but it's always good to give reasons. - टैक्सवाला ०१:३३, २० नवम्बर २००७ (UTC)

धन्यवाद

[संपादित करें]

धन्यवाद, कृपया साँचा वार्ता:मुखपृष्ठ समाचार पृष्ठ पर समाचार के बारे मे अपने विचार दें--सुमित सिन्हावार्ता १३:४३, ५ दिसम्बर २००७ (UTC)

Hi, I am 榎, a user of Japanese Wikipedia. Now, I have a request to you. Could you write a new article about Classical Japanese in Hindi based on the English article or the Japanese article or the others, and then please put an External link to Wp/jpn-classical. A few sentences would be enough.-- ०४:०४, ७ दिसम्बर २००७ (UTC)

कन्हैयालाल सेठिया

[संपादित करें]

अगर आप कवि की जन्मतिथि को लेकर परेशान हैं तो फ़िक्र न करें वो करीब ८०-९० साल के हैं। वे बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति हैं उन्हें ज्ञानपीठ की मूर्तिदेवी पुरस्कार भी मिल चुका है। वेब पर उनके विषय में काफ़ी साहित्य है मैं एक दो दिन में लेख ठीक कर दूँगी। --पूर्णिमा वर्मन १८:५८, ८ दिसम्बर २००७ (UTC)

बधाई और शुभकामनाएँ

[संपादित करें]

प्रबंधक के रूप में हिन्दी विकिपीडिया के लिए आपका काम महत्वपूर्ण रहे। --पूर्णिमा वर्मन १७:३८, १० दिसम्बर २००७ (UTC)

मानक हिन्दी शब्द

[संपादित करें]

राजीव उदाहरण दे कर बतायें तो अच्छा रहे। अगर एग्रीगेटर जैसे लेखों की बात कर रहे हैं तो उनके लिये मानक हिन्दी शब्द अभी बने या उपलब्ध नही हैं। ब्लॉग के लिये चिट्ठा शब्द प्रयुक्त जाने लगा है पर इसे आधिकारिक या मानक शब्द तो नहीं माना जा सकता, कम से कम विकिपिडिया में तो यही नियम है कि किसी शब्द या घटना का उल्लेख होने के लिये उसकी प्रयोग या चर्चा का कुछ क्रिटिकल मास होना चाहिये या पर्याप्त संदर्भ होने चाहिये। एग्रीगेटर शब्द हिन्दी ब्लॉग में प्रयोग होता है, वैसे ही जैसे की पास, फेल या अंकल, आँटी। अगर आपके पास अनुकूल मानक शब्द की जानकारी हो तो बतायें मुझे परिवर्तन करने में कोई आपत्ति न होगी। ध्यान देने का शुक्रिया!--देबाशीष ०८:३१, १५ दिसम्बर २००७ (UTC)

I would like to know if you could help me translate a short version of this article for the .hi Hindi Wikipedia:

This is a link to the English-version of the article ](although this article is somewhat long, I would be more than happy if you could help me summarize a very short stub-translation)

Do you think this short translation for the .hi' version of this article would be possible (however short or long you could make it)?

I would love to hear back from you!

Thanks so much! ;)

TexanBull-Girl २२:२४, १६ दिसम्बर २००७ (UTC)

स्वागत के लिए धन्यवाद

[संपादित करें]

प्रिय राजीवमास, स्वागत के लिए धन्यवाद। मैंने लिखा कि मैं केवल हिंदी सीखता हूँ। हिंदी विकिपीडिया मेरी पढ़ाई के लिए जानकरी का महत्त्वपूर्ण स्रोत है। मैं हर पृष्ठ शब्दकोश में देखकर धीरे-धीरे पढ़ता हूँ। इसलिए मैं कोई नया पन्ना लिख सकता नहीं हूँ। पर मैं अभी सारा हिंदी का व्याकरण जानता हूँ, वह काफ़ी आसान है। मैं तो कोई ग़लतियाँ ठीक कर सकता हूँ। हरेक कभी-कभी वर्तनी ग़लतियाँ करता है। मैं भी ग़लतियाँ करता हूँ और अपनी ग़लतियाँ देखता नहीं हूँ। मैंने उदाहरणार्थ देखा कि बहुत शब्दों से चंद्रबिंदु या अनुस्वार अलोप हुए हैं। (मैंने आपके सदस्य पन्ने में भी कुछ ग़लतियाँ ठीक की।) पर मैं किसी समस्याओं का समाधान कर सकता नहीं हूँ। उदाहरण के लिए स्वागत के पृष्ठ में विश्वभर शब्द है लेकिन मेरे शब्दकोश में सिर्फ़ विश्वंभर मिलता है। मुझे मालूम है कि हिंदी एक ही भाषा नहीं है और मेरा शब्दकोश भी छोटा‌-छोटा हो सकता है। इसलिए मैं ऐसा बदलाव कर चाहता नहीं हूँ।

--Zdeněk Wagner (ज़्देन्येक वाग्नेर) २३:१३, १७ दिसम्बर २००७ (UTC)

पर्यटन भूगोल

[संपादित करें]

पर्यटन भूगोल लेख पर समय देने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी। ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद। --मितुल ०८:१९, २७ दिसम्बर २००७ (UTC)

नेपालभाषा के बारे मै

[संपादित करें]

राजीवजी, नेपालभाषा विकिपीडिया मै अभी तक भी एक निश्चित समाज नही बना है, इस लिए वहाँ प्रबन्धक पद या किसी भी पद के लिए निर्वाचन करना थोडा कठिन काम है। वहाँ पर मुझे भी बॉट सम्भाल्ने के लिए और कुछ कारणौं के लिए ब्युरॉक्रॉट का स्टेटस आवश्यक हो रहा है, परन्तु मुझे यह पत्ता नही है कि बहुत कम सदस्य वाले उस विकिपीडिया पर इन चिजौं को करना सम्भव और उचित है या नही। मैने वह विकिपीडिया अध्याय स्थापना करने का सारा कार्य किया था इसीलिए मुझे प्रबन्धक दिया गया था। उस विकिपीडिया पर आप का योगदान भी बहुत अच्छा है। मै अभी लोगों को उस विकिपीडिया पर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा हुं। एक बार सकृय सदस्यौं को विकिपीडिया के बारे मै जानकारी देने के बाद सायद वहाँ पर इन पदौं के लिए निर्वाचन हो पाएगा। धन्यवाद। --युकेश १६:२९, ३ जनवरी २००८ (UTC)

पर्यटन भूगोल

[संपादित करें]

राजीव जी नमस्कार! आपने मुझे किसी योग्य समझा इसके लिये धन्यवाद!

मैंने पर्यटन भूगोल पर आपका लेख पढ़ा, बहुत अच्छा लेख है। इस विषय में आप किस प्रकार का सुझाव चाहते हैं? वैसे मुझे तो लगता है कि इस विषय में आपकी जानकारी मुझसे अधिक है फिर भी यदि मेरी अल्प जानकारी आपके कुछ काम आ सके तो मुझे खुशी होगी।

जी.के. अवधिया

स्टीव बकनर

[संपादित करें]

मेरी गलती थी, दरसल स्टीव बकनर वेस्ट इंडीज के और मार्क बेन्सन इंग्लैंड के है। ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया, मैने सुधार कर दिया है।
हिन्दी विकिपीडिया पर आपका योगदान मु़झे काफी पसंद आता है। --मितुल १६:३७, ८ जनवरी २००८ (UTC)

Hi Rajeevmass, can you help me? Mikhailov Kirow ०९:५८, १८ जनवरी २००८ (UTC)

What is Jehovah’s Witnesses Legal Instrument in your country? Mikhailov Kirow ०८:२१, २३ जनवरी २००८ (UTC)
In USA :
  • Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
In Britain :
  • Watch Tower Bible and Tract Society of Britain
In Canada :
  • Watch Tower Bible and Tract Society of Canada
How about in your country? Can you tell me in English and Hindi their Legal Instrument? By the way, can you translate this [[2]] to your Wikipedia? Thanks, Rajeevmass. Ciao. Parabéns!. Mikhailov Kirow ०५:४३, २५ जनवरी २००८ (UTC)

धन्यवाद

[संपादित करें]

Hi. Thanks for your welcome message. I have left a suggestion at the Talk page of Tamil Language Article वार्ता:तमिल.Please do see it.

I completed the Praveshika Exam(Level 4) of the Dakshin Hindi Prachar Sabha, some six years. I can understand hindi very well, however I have some difficulty in writing hindi(I lost my Touch :-). I never had any chance to write hindi afterwards.). If you want any Important Articles in Tamil,Telugu Wikipedia, Do ask me. I will translate those artcles.

Once I get my lost touch, I will try Translating articles from Tamil and Telugu into Hindi too. Dont worry I will create articles, only if I am sure that my Hindi is syntanctically and grammatically correct. Hoping to refresh my Hindi thro' reading the articles around here

And thats it. Thanks again विनोद १४:१२, २२ जनवरी २००८ (UTC)

I have copied the contents of the Talk page of Tamil Language Article to Wiki Embassy. Do reply there विनोद १४:२४, २२ जनवरी २००८ (UTC)

अपना editcount देखने के लिए इस कडी पर जाए EditCount। अपकी बताई गई कडी गलत संख्या बता रही है। ऐसा क्यो है, मुझे अभी पता नही है।
राजीव, आपका काम काफी अच्छा है। इसे ऐसे ही जारी रखे। अपको वरीष्ठ प्रबंधक के लिए भी मेरा समर्थन है।--मितुल १८:३५, २२ जनवरी २००८ (UTC)

दिल्ली विषय पर उप्पणी

[संपादित करें]

मैं दिल्ली विषय पर अपनी उप्पणी समझा रहा हूँ। जब किसी ने शिक्षा के बारे में लिखने का शुरू किया तब उनहोंने शायद शीर्षक न दिया। वहाँ शीर्षक शब्द ही रहा। मैंने उसको ठीक किया। पर अभी मैं देख रहा हूँ कि वहाँ भी शिक्षा संस्थायें भी शिक्षा मिलती हैं। लगता है कि असल में दोनों भाग एक ही अध्याय है। अगर यह सच हो तो कृपा करके दूसरा शीर्षक हटा दें। --Zdeněk Wagner (ज़्देन्येक वाग्नेर) ००:३७, २४ जनवरी २००८ (UTC)

चिट्ठाकार विषय पर काम की सहमति देने के लिए धन्यवाद। मैं कुछ लोगों को प्रोत्साहित करती हूँ। इस बीच डिलीट टैग फिर से उपस्थित है। आशा रखें कि यह निरर्थक बहस ना बने। --पूर्णिमा वर्मन १९:१६, २४ जनवरी २००८ (UTC) --- हिन्दी चिट्ठाकार के वार्ता पृष्ठ पर मैने बहुत पहले भी वार्ता दी है । आप वहा देख सकते है, ब्लाग का अर्थ है डायरी हर इन्सान डायरी लिखता है ,चाहे वह अपने घर पर डायारी लिखे या ओन्लाइन (ब्लाग के रूप मे ) लिखे उसका नाम किसी एन्साइक्लोपीडिया मे नही होना चाहिये , आप स्वयं सोचिये डायरी हो हर कोई लिखता है क्या सिर्फ् ओन्लाइन उस चीज को लिखने से वह एन्साइक्लोपीडिया मे आने के काबिल हो जाता है? कृपया अपनी राय दें
राजीव जी मै एक अभियंता हू ,मेरा एक हिन्दी चिठ्ठा भी है ,यह आपके प्रश्न का उत्तर है॥॥॥। मेरी बात आप समझे नही , मै कहना चहता हू कि जिन लोगों का नाम आप लिख रहे हैं हिन्दी चिट्ठाकार में क्या वे इस लायक हैं या उन्होने चिठ्ठों के जरिये कोई ऐसा महान कार्य कर दिया या कौन सी उपलब्धी प्राप्त कर ली जिससे उनका नाम लिखा जाय ,या आप किसी का भी नाम लिख दे रहे हैं। विनम्रता के लिये धन्यवाद,आप से निवेदन है कि उत्तर हिन्दी चिट्ठाकार के वार्ता पृष्ठ पर दें क्योकि मेरा आई पी ऐड्रेस हर दम बदलतअ रहता है

कुमारपाल लेख पर आपने १००१ % गलत टीप्पणी लगाई है। कृपया इसे आप ही नीकाले। अंग्रेजीमें २००५ से ऐसा ही लेख है। हमारी ऐसी मानसीकता है जो कुछ अंशो पर सही भी है, की अंग्रेज कुछ बताये तो ही सही माननेका। Vkvora2001 १०:४४, १ फरवरी २००८ (UTC)

मै ने आपका पत्र पढा है। मैं ने पुरा पुस्तक फ्री ओफ डाउन लोड करने के लीये लीन्क दी है। कम से कम उसे देखें तो सही गलत क्या है ओर सत्य कया है। सही पुछा जाय गुरु द्रोणाचार्य को तो भीक्षा मांगने को भी नहीं आती थी ओर गाय मांगने द्रुपद पास गये। अच्छा हुआ बीना मा बाप वाले बालकोनें कहा हमारे पीतामह आपको जीवनभर अन्न का प्रबंध कर देगें। अन्यथा पुरा महाभारत नहीं होता था। कृपया आपकी गलत नोट आप ही हटाये। Vkvora2001 १२:१३, १ फरवरी २००८ (UTC)
मेरी धार्मीक मान्यता तथा महाभारत के वीचार का आपका पत्र मीला है। कृपया देखें तो सही द्रोणाचार्यका जन्म कैसा हुआ? कृपी कोन थी? उनके याने द्रोण तथा कृपी के माता पीता कौन थे? पुरा महाभारत आप कर रहे हैं। कृपया कुमारपाल लेख की आपकी टीपणी आप ही हटा दे। Vkvora2001 १३:४६, १ फरवरी २००८ (UTC)
मेरी आपसे वीनंत्ती है कृपया कुमारपाल लेख पर दी गयी लीन्क को तो देखें? कुमारपाल चरीत्र कीसने लीखा है, पुस्तक प्रकाशन कीसने कीया है, कीसने योग दान दीया है? सब ओथोन्टीक है ओर वीकीपीडीया की अंग्रेजी भाशा में दो साल से लेख है। क्या आप कुमारपाल के लेख की चर्चा बढाकर मदद तो नहीं कर रहे हैं? Vkvora2001 १४:०४, १ फरवरी २००८ (UTC)

हिन्दी चिट्ठाकार

[संपादित करें]

मैंने एक संदेश छोड़ा है संवाद पृष्ठ पर, समय मिलने पर देखें और उचित निर्णय लें।--देबाशीष ११:५७, १ फरवरी २००८ (UTC)

राजीव आपकी व्यक्तिगत योग्यता पर मैंने न प्रश्नचिन्ह लगाया, न मेरी योग्यता है। बता दूं कि मैं भी इंटरनेट पर 2002 से हूं, हिन्दी अंग्रेजी विकीपीडिया, डीमॉज़, सर्वज्ञ सभी पर योगदान दिया है। दुख हुआ जानकर कि आपको मेरी आपत्ति 'नकारात्मक' लगी। हममें से हर किसी की जानकारी का क्षेत्र सीमित होता है, शायद आप चिट्ठाकारी के बारे में उतने ही अनभिज्ञ हैं जितना मैं साहित्य या विकीपीडिया के बारे में पर हम एक दूसरे से सीख अवश्य सकते थे। आपके जवाब से स्पष्ट हैं कि यह पृष्ठ हठ की बुनियाद पर बना और टिका है और शायद आपका व पूर्णिमा जी का कुछ व्यक्तिगत आग्रह भी हो। इसके नैपथ्य और गहराई में जाये बिना मैं इस पर संवाद बंद करता हूं। पर यह कार्यशैली विकीपीडिया के मानकों पर खरी नहीं उतरती। --देबाशीष १२:३३, १ फरवरी २००८ (UTC)
मितुल के विचार पढ़ें राजीव, उन्होंने भी लिखा है की चिट्ठाकारों की सूची की दरकार नहीं। मुझे पृष्ठ से नहीं सूची से दिक्कत है। मैंने आपको फोन करने का यत्न किया था मास की वेबसाईट से अपना नंबर व ईमेल पता विकिपृष्ठ पर आपको मास की साईट से मेल द्वारा भी लिखा है। जब चाहें संपर्क कर सकते हैं। अन्य अनेक सदस्यों ने भी आपत्ति की है। पर आप केवल अपने और पूर्णिमा जी की हाँ को ही कंसीडर कैसे कर सकते हैं? विवाद है तो क्या हठ से सुलझायेंगे या आपसी सहमती से? --देबाशीष ०९:५८, २ फरवरी २००८ (UTC)

नमस्कार

[संपादित करें]

नमस्कार राजीव। यह देख कर खुशी हुइ की हिन्दी विकिपीडिया को नये सद्द्स्य मिलते रहते हैं जो खुब अच्छा योगदान दे रहे है। मेरी शुभकामनाएँ। --स्पंदन (Spundun) २२:१३, ४ फरवरी २००८ (UTC)


थोड़े अन्तराल के बाद ही नाम बदलने की सलाह

[संपादित करें]

आपकी सलाह ठीक है किन्तु मुझे डर है कि अधिक बिलम्ब होने पर कहीं अधिक नुकसान/अधिक परिश्रम न झेलना पडे। आपका क्या विचार है?

धन्यवाद राजीव

[संपादित करें]

आपने इस समाचार पर नज़र रखी और शुभकामनाएँ दीं इसके लिए धन्यवाद। खेद है कि दिल्ली में आपसे भेंट करने का अवसर नहीं मिला। खैर अगली बार। आशा है आप स्वस्थ व प्रसन्न होंगे।--पूर्णिमा वर्मन १९:१८, २२ फरवरी २००८ (UTC)

धन्यवाद राजीव जी

[संपादित करें]

मेरे टोक पेज पर लीखकर ध्यान आकृष्ठ करने के लीये धन्यवाद । मेरा ऐसा मानने का था की कैसा भी कर के ज्यादा लोग योगदान देने में समर्थन दें । सदस्य पेज पर मैं मेरा नाम लीखता नहीं था । वैसा तो आपने भी सदस्य पेज पर लीखा है ओर कीसीने सुधारा भी है । कृपया आपका योगदान देखकर आप ही देख सकतें है कीसने सुधारा है । Vkvora2001 १२:३४, २७ फरवरी २००८ (UTC)

terrorist activities by Vkvora2001

[संपादित करें]

रजीव्मास जी नम्स्कार मै रवि च्हन्द जैन ईंदोर मे एक शिक्षक हु, मैने Vkvora2001 का दो स्थनो पर विरोध किया लेकिन मेरे लिखे को कोऐ मिटा रहा है । आप स्वंम देखे और निरण्य ले । वो लिखता है “ ईस मंदीर के नाश या सत्यानाश के लीये मुहम्मद गजनवी को अफघानीस्तान से आमंत्रीत करता हुं।“ एव समस्त मानवजात का कलंक स्मारक है और भी ना जाने उसके क्या क्या लिखा गुवा है आपसे निवेद्नन है कि इस पर इच्हिक कार्वाही करे । अन्यथा ऐसे लेखक यहा भी ओछी राजनिकि श्रुरू कर् देगें । आप से निवेदन है कि आप मुखे विकिपिडिया के संच्हालको का पता दे ताकि मै यह बात उन तक पहुंच्हाऊ --Dr. Jain ०३:१२, १ मार्च २००८ (UTC)

राजीव्मास जी, इस Vkvora2001 ने अमित् जी और आशिष जी के कहने पर माफी माँग ली है । इसका सारा श्रेय आप्को जाता है । आप और आपके साथी अमित् जी और आशिष जी प्रशंशा के पात्र है । --Dr. Jain ०९:१६, १ मार्च २००८ (UTC)


कृपया मेरा टोक पेज देखें, मैने पुरा पेराग्राफ नीकाल दीया है

[संपादित करें]
Vkvora2001 ०८:०८, १ मार्च २००८ (UTC)

चेतावनी

[संपादित करें]

आपने मेरे टोक पेज पर प्रबन्धक के नाम धमकी दी है । कृपया प्रबन्धक के नाम वह धमकी गलत है। आप उसे खुद हटा लें । अन्यथा में सभी प्रबन्धक को फरीयद करुंगा । Vkvora2001 १६:१९, ५ मार्च २००८ (UTC)

राजीव्मास जी मेरे विच्हार से इन Vkvora2001 को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर देना चाहिए, विवाद के दौरान इन्होने मेरे जैन होने पर ही टिप्प्णी कर दी थी। इनके कहने में जैन कौम देश्भक्त नही होती ? मै इनसे अधिक उम्र का होऊंगा पढा-लिखा भी इनसे ज्याददा होऊगा, लेकिन ये मुझे ही कहते है कि पडा करो । अब मेरा यहा लिखने का मन नही करता । अरे इतिहास में किसने क्या किया उसके लिए उसके लिए अब हमे दोषी ठराया जाएगा ? आज मै ५९ साल क्का हूं । लेकिन आज तक मैने एसा नही देखा कि खुले आम वेब्साइट पर जैन सम्प्दाय पर एसी तीखि टीप्प्णी हो। अब मै रोउ या अत्म्हत्या कर लू -- Dr. Jain ०४:०६, ६ मार्च २००८ (UTC)

राजीव्मास जी, मै वोहरा के पेज पर उसका उत्तर दे रहा हू लेकिन, कोई मेरे लिखे को मिटा रहा है । आपसे निवेदन है कि तत्काल कारर्वाही करे --Dr. Jain १०:४९, ९ मार्च २००८ (UTC)

व्यक्तिगत है पर कारण सामाजिक है उसने भारत देश की इज्ज्त से खेला और जैन सम्प्रदाय के बारे मे कहा है कि .................. . आपको सब पता है फिर भी आप स्वम् मेरे वार्ता पेज पर देख लें--Dr. Jain ११:१५, ९ मार्च २००८ (UTC)

अल-बरुनी

[संपादित करें]

संदेश के लिए धन्यवाद राजीव, मैं ठीक हूँ। ज़रूर मिला देना चाहिए मुझे वह पृष्ठ पहले नहीं मिला। दरअसल होली वाले लिंक में इस नाम का ज़िक्र है सो मैंने तो सिर्फ़ लाल लिंक को नीला करने के लिए वह पृष्ठ बना दिया। जैसा उचित समझें कर लें। मुझे अलबरुनी के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है। --पूर्णिमा वर्मन ११:५८, ९ मार्च २००८ (UTC)

मुझे दुख होता है की ऐसी बात कोई छ्द्म (छुप कर कैसे करता है बिना लाग्-इन करे और बिना ह्स्ताक्षर छोडे) । मेरे वार्ता पर अजीब संदेश छोड रहा है खैर मेरे अनुमान से यह वी के वोहरा हो सकता है या दाडीकेश (वे शायद ऐसा नही करे , पर ये करा धरा इन्ही का है)। मेरे पास जवाब है और बहुत जोरदार लेकिन पहले सवाल पूछने वाले अपने को सामने लाएं । यहां तक कि मेरे गलत हस्ताक्षर भी किए जा रहे हैं । --Dr. Jain ०८:१७, १४ मार्च २००८ (UTC)


नमस्ते राजीव

[संपादित करें]

आज मैने होली को निर्वाचित लेख बनाया है। मैं पर्यटन भूगोल को एक बार वर्तनी और व्याकरण की दृष्टि से देख लेती हूँ। इस प्रकार काम करते हैं कि पर्यटन भूगोल को मई माह का निर्वाचित लेख बनाया जा सके। इस बीच जून के लेख के लिए भी किसी एक लेख पर काम शुरू कर देना चाहिए शायद अमित किसी इतिहास के लेख पर काम करना पसंद करें।--पूर्णिमा वर्मन ०५:४६, १८ मार्च २००८ (UTC)


:आपके सूचनार्थ

[संपादित करें]
मेरी वार्ता में ऊपर मिले कुछ संदेश मेरी ना तो समझ में ही आये, ना ही किसने भेजे हैं, पता चला, कि उससे पूछा जाए कि भई ! किससे और क्यों नाराज़ हो ? साथ ही एक और बात कहना चाहूँगा, कि दो काफी वरिष्ठ (जैसा कि मुझे लगा) सदस्यों पर जो आरोप बिना किसी सन्दर्भ के, या उस सन्दर्भ के साथ लगाए गए, जो सन्दर्भ मिला ही नहीं, यह मुझे सही नहीं लगता । बजाए इसके अच्छा होता कि उनसे सीधे ही पूछ लिया होता कि, क्या आपने ऐसा किया है? और हाँ तो क्यों ? तो बेहतर होता । मेरा सविनय निवेदन इन लोगों से यह है, कि ऐसे प्रकरण को दोहराना सही नहीं है, एवं कृप्या मेरी वार्ता को इस से बचाने में सहयोग दें । वैसे सभी सुधार, सुझाव आदि, यहाँ तक कि गलत कार्य के लिए डाँट भी सादर आमंत्रित है । --आशीष भटनागर ०९:४१, २० मार्च २००८ (UTC)
नमस्कार राजीव जी ! मुझे तो समझ ही नहीं आया, कि कौन है, क्या कह रहा है, एवं क्यों ? परंतु अंदाजा़ यही लगाया था । चलिये कोई बात नहीं, ऐसे संदेशों अवज्ञा की जा सकती है ।--आशीष भटनागर १०:३२, २० मार्च २००८ (UTC)

शुक्रिया

[संपादित करें]

शुक्रिया रवीजी, मै समझ सकता हुं की यह सब क्या हो रहा है, पर इस हालात में मै उन दोनो सदस्यो (वि के व्होरा और डॉ जैन)से यही निवेदन करुंगा और चाहुंगा आप भी करे, की आप दोनो बुझुर्ग आदमी अब अंदर अंदर लडना बंद कर कुछ सर्जनात्मक प्रवृत्तिमे लगे। डॉ जैन ने मुझे गुजरातीमें भी व्होराजी पर प्रतिंध लगाने के लीये कहा था, पर मैने तब उनसे कहा था की व्यक्ति अपनी सोश अपने पन्ने पर रखे उस पर किसी को कोइ आपत्ति नही होनी चाहीये, यहां परभी मैने यही कहा था, पर अन्य सदस्योकी राय कुछ अलग ही थी, अतः वी के व्होरा पर प्रतिबंध लगा। और बात यहां जा कर नही अटकती, डॉ जैन यह समाचार अन्य जगहो पर जा कर भी बताने लगे जिसका कि मेरे मत से कोइ मतलब नही निकलता था और ना ही वह उचित था, अगर ऐरा मेरे लिए किया जाता तो शायद मेरा प्रतिभावभी सामान्य नही होता, यध्यपि मै आज जो कुच्हभी यहां चल रहा है उसके लीये उन दोनो को बराबर का जिम्मेवार समझता हुं। आप और अन्य प्रबंधको को ईन दोनो ही व्यक्तिओ से अच्छी तरह बात करने कि ज़रूरत है ऐसा मै मानता हुं।--Dsvyas १५:२४, २० मार्च २००८ (UTC)

मुझे लगता है कि हमने कुछ अधिक कठोर कदम उठा कर vkvora2001 को कुछ ज्यादा ही समय के लिये अवरोधित कर दिया है और वह अभी काफी बेताब हैं विकिपीडिया पर लिखने के लिये । मेरे विचार से उनका अवरोधन अब समाप्त कर देना चाहिये एवं उनको पुन: आमन्त्रित करना चाहिये। इस बीच में उन्होंने सारे प्रबंधकों को कोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी, पर हमें उनको माफ कर उनकी इस ऊर्ज़ा को सही मार्ग पर लगाने के लिये प्रेरित करना चाहिये। डॉक्टर जैन साहब से भी विनती है कि भविष्य के बारे में सोचें और अपना योगदान देते रहें। यदि हम vkvora2001 को पुन: प्रवेश दे दें और वह अपना योगदान सही दिशा में दें तो कितना अच्छा हो !

मनीष वशिष्ठ - १५:४५, २० मार्च २००८

नमस्कार

[संपादित करें]

यह कौन है जो आपके व पुर्णिमा जी के बारे मे बेफाल्तु कि बातें लिख रहा है?--सुमित सिन्हावार्ता १२:०४, २१ मार्च २००८ (UTC)

अब इनका क्या किया जाय ये तो पूरे जालस्थल पर यह ऊट-पटाँग बाते लिख रहे हैं?--सुमित सिन्हावार्ता ०५:५५, २२ मार्च २००८ (UTC)

आदाब, please help, please delete चित्र:Lisa Gerrard.jpg, for information please see m:Vandalism_reports#Lisa_Gerrard_-_vandal, धन्यवाद, ख़ुदा हाफ़िज़, --चिड़िया (:> )=| ११:२२, २२ मार्च २००८ (UTC)

Please also चित्र:Lgerrard2 big.jpg, धन्यवाद, --चिड़िया (:> )=| ००:२८, २५ मार्च २००८ (UTC)
Hi, I don't understand Your answer, please delete the image, the user is a cross-wiki vandal, he is blocked on commons for uploading copyrighted images, thanks, --चिड़िया (:> )=| १०:५८, २५ मार्च २००८ (UTC)

मेरा सुझाव

[संपादित करें]

राजीवजी, मेरा सुझाव है कि इस अराजकता को अनदेखा करते हुए सृजनात्मक कार्य करते रहें। इस सदस्य की हरकतों पर कुछ प्रतिक्रिया नहीं होगी तो कुछ दिनों में ही इनकी ऊर्जा खत्म होने पर ये पलायन कर जाएंगे। तब हमारा काम होगा इस सब की सफाई करना। अगर आपको ये मंजूर नहीं, तो कुछ सुझाव हैं जिनको लागू करने में प्रबन्धकों और अन्य सदस्यों को कुछ मेहनत करनी होगी। -

  1. यहाँ पर एक नियम बनाया जाए कि एक ही बात को एक या दो जगह से अधिक लिखना वर्जित हो, और ऐसा करने पर सदस्य या आइपी को चेतावनी दी जाए, और फिर करने पर प्रतिबन्धित कर दिया जाए। साथ ही एक जगह पर लेखन छोड़कर बाकी जगह से मिटा दिया जाए।
  2. एक शिकायत नाम का पृष्ठ बनाया जाए और चौपाल पर उसका लिंक दिया जाए, ये सभी बातें उस पृष्ठ पर स्थानांतरित करके चौपाल पर केवल सृजनात्मक चर्चा की जाए। अगर कोई लम्बी सी शिकायत चौपाल पर लिखे, तो ऐसा करने पर सदस्य या आइपी को चेतावनी दी जाए, और फिर करने पर प्रतिबन्धित कर दिया जाए। साथ ही शिकायत को चौपाल पर से मिटाकर शिकायत पृष्ठ पर डाला जाए। साथ ही हो सके तो शिकायत पृष्ठ पर उस शिकायत का जवाब दिया जाए।
  3. अगर आपको एमटीएनएल के आईपी प्रतिबन्धित करने में संकोच हो, तो मेरा ख्याल ऐसा अवरोध किया जा सकता है कि उस आईपी पर से अनामक व्यक्ति लिख ना सकें, लेकिन सदस्य लाग इन करके संपादन कर सकें। --दाढ़ीकेश ०१:३०, २४ मार्च २००८ (UTC)

पर्यटन भूगोल

[संपादित करें]

मैंने पर्यटन भूगोल में कुछ बदलाव किए हैं। अगर आपको पसंद आएँ तो मैं काम जारी रखूँ। न पसंद आएँ तो आप उन्हें वापस पुराने रुप में ले सकते हैं।--पूर्णिमा वर्मन ०८:२३, २४ मार्च २००८ (UTC)

नमस्ते राजीव, क्या आप पर्यटन के अवरोधी भौगोलिक कारणों पर एक अनुच्छेद लिख सकेंगे, जिसमें हर कारण पर ३-५ पंक्तियाँ हों। सांख्यिकीय आँकड़ो के निरूपण के प्रकारों को एक एक पंक्ति में स्पष्ट कर दें तो बहुत अच्छा रहेगा। जैसे दंड आरेख, रेखा आरेख आदि क्या होते हैं।--पूर्णिमा वर्मन १३:०९, १४ अप्रैल २००८ (UTC)

आपके सूचनार्थ

[संपादित करें]

मेरी वार्ता पर प्राप्त एक अनुरोध आपके सूचनार्थ प्रस्तुत है । आप सही समझें तो उचित कारवाही कर सकते हैं,

कृपया राजीव मास को पुछे तो सही सत्य क्या है? इतना भी कोई पुछ नहीं सकता है इसका मतलब यह ज्ञानकोष मुक्त ज्ञानकोष नहीं है ओर मुक्त बन नहीं सकता । Wiki102 १६:३२, २६ मार्च २००८ (UTC)
आपका यह नम्र अनुरोध प्रशंसनीय है । यह तरीका व शैली सभ्य समाजकी है, व टाली नहीं जा सकती है । परंतु मैं इस समय एक अति विशाल पन्ने की प्रोग्रामिंग में व्यस्त हूँ , अतः क्षमा चाहूँगा । आप स्वयं ही उनसे पूछ लीजिये । एवं यकीन मानिये, वे सही उत्तर देंगे । बात यह है, कि आप उसे सही माने ।हाँ आपकी सुविधाहेतु यह संदेश मैं उनकी वार्ता में भी डाले देता हूँ । आशीष भटनागर १६:५८, २६ मार्च २००८ (UTC)

कुछ रंग यहाँ भी बिखेरिये

[संपादित करें]
नमस्कार राजीव जी, मैंने एक लम्बा लेख बनाया है, या कहिये बना रहा हूँ, रंगों की सूची। मूल लेख तो बना लिया है, परंतु उसके लिंक जो कि सहस्रों रंगों के पन्ने हैं, वे बनाने में कुछ मदद वांछित है। मैं ने काफी पन्ने तो बना ही लिये हैं, फिर भी यदि आप साँचा:लाल वर्ण की छाया के सभी रंगों के पन्ने बना देंगे क्या? आप साँचा:हरा वर्ण की छाया के पन्नों की एवं Template:Shades of red की मदद ले सकते हैं। इसमें कुल ३१ रंगों के पन्ने बनेंगे, जो कि फिउल्हाल एक पन्ना गुलाबी वर्ण का बना कर, उसमें सभी छायाएं डाल देने से काम चलेगा, जिसका कि लिंक उन छायाओं के पन्नों पर डालकर लिंक को साँचे में नीला कर सकते हैं। अन्य कोई भी जानकारी चाहिये हो तो मुझसे पूछ सकते हैं।--आशीष भटनागर १८:१७, ३ अप्रैल २००८ (UTC)
उत्तर

सुधार एवं निर्वाचन हेतु आवश्यकताएं

[संपादित करें]
मेरा रंगों की सूची लेखे पूर्ण हो चुका है। कृपया उसमें कोई कमी या सुधार आवश्यक हों तो बताएं, एवं निर्वाचन हेतु आवश्यकताएं (उस लेखे में) बताएं, जब समय मिले तो।--आशीष भटनागरसंदेश ०३:३१, १४ अप्रैल २००८ (UTC)
हद से उम्दा काम है आपका । वास्तव में यह एक एकाग्रचित लेखक की पहचान है । मैने खुद अनेक लेख निर्माण मे रंगो से सम्बन्धित कोड यहां से लिए है । यह लेख तो है ही साथ ही लेख निर्माण के किए रंगो से सम्बन्धित रंग कोश भी है । मै आपका आभार मानता हूं कि आपने इस प्रकार के लेख का निर्माण कर हिन्दी विकिपीडिया पर बहुत बडी कमी को पूरा कर दिया है । --राजीवमास ०९:२८, १४ अप्रैल २००८ (UTC)

ताजमहल को कृपया सुरक्षित कर दें

[संपादित करें]
मैंने लेख ताजमहल को सम्पादित कर निर्वाचन के स्तर तक ले जाने का प्रयास किया है। अभी जारी है। परंतु मैंने देखा है, कि वही विकि१०२, या बिना लॉगिन किये, बार बार इस लेख में छेड़छाड़ कर रहे हैं, जो कि मुझे काफी परेशान कर रहा है। मैंने सुमित जी से भी इसे सुरक्षित करने को कहा था, परंतु अभी तक शायद उन्हेंने देखा नहीं है। आप से यह निवेदन है, कि इसे अर्ध सुरक्षित तो कर ही दें, जिससे कि यह कुछ हद तक तो बच पाए। साथ ही मैं भी सम्पादन करने में सक्षम होऊं। इसके साथ ही कृपया {{आशीष लेख}} भी अर्ध सुरक्षित कर दें। क्या मुझे सुरक्षित करने का अधिकार मिल सकता है। मेरा योगदान (कुछ खास) एवं इसकी गुणवत्ता आपके सामने है। इससे यह बार बार की परेशानी , आप लोगों को बताने की , एवं वार्ता में नियमित नया संदेश मिलना, कम हो पाये। मेरा नम्र निवेदन विचारणीय हो ऐसी कामना के साथवार्ता समेटता हूं।--आशीष भटनागरसंदेश १७:२७, १९ अप्रैल २००८ (UTC)

कॉलम कैसे बनाएं?

[संपादित करें]

यदि किसी सूची में दस वस्तुएं हों, और हम उसे दो कॉलमों में लिखना चाहें, तो कैसे लिखें? कृपया बताएं, उदाहरण सहित, किसी लेख में, यदि हो तो बेहतर होगा, फॉरमैट मैं स्वयं देख लूँगा। --आशीष भटनागरसंदेश १८:१९, १९ अप्रैल २००८ (UTC)

धन्यवाद

[संपादित करें]

रंगों की सूची एवं ताजमहल लेख पर अपनी राय व्यक्त करें, निर्वाचन हेतु। वैसे ताजमहल की कडि़याँ अभी पूर्ण नहीं बनी हैं, परंतु अन्य पाठ्य सामग्री मैंने प्रयास किया है कि अंग्रेजी़ से काफी बेहतर एवं अलंकृत हो। साथ ही ताजमहल वार्ता पर अनर्गल वार्ता देखें। मैं भी इससे बहुत परेशान हूँ। यह विकि ११२-१४ इत्यादि वही है, एवं मेरी वार्ता पर बार बार नए सन्देश डाल देता है, जाकर देखने पर पता चलता है, वही फालतू बात। इशी से मन करता है, कि अपनी वार्ता सुरकक्षित होनी चाहिये। खैर वह तो जब होगी तब होगी। मैंने {{बुलेट}}, {{--}}, {{बॉर्डर}} बनाए हैं, कृपया देखें, एवं राय दें, यदि सही लगें, तो ताजमहल में प्रयोग देखें, तथा आप भी करें।--आशीष भटनागरसंदेश ०३:०४, २५ अप्रैल २००८ (UTC)

हिन्दी विकिन्यूज़ के विकास में सहयोग

[संपादित करें]

नमस्कार राजीवजी, आपसे कुछ सहायता की आशा है। मैं यह चाहता हूँ कि हिन्दी विकिन्यूज़ शीघ्रातिशीघ्र शुरू हो सकें, अतैव उसके लिए एक समाज के गठन की आवश्यकता है और साथ ही साथ कुछ पृष्ठों पर आपके संपादन की। मैं यह समझता हूँ कि आपको यह कार्य रुचिकर न भी लगें, लेकिन फ़िर भी आप इसके विकास में सहयोग देंगे। यहाँ पर मैं कुछ पृष्ठ उद्दृत कर रहा हूँ, जिनको आप अंग्रेजी से हिन्दी में अपनी भाषा में लिखकर सहायता करें:

या आप अपनी रुचि से कुछ आवश्यक पृष्ठों का हिन्दी अनुवाद कर मदद कीजिये। यदि संपादन में कुछ असुविधा हो तो आप मुझसे यहाँ बेझिझक पूछ सकते हैं। धन्यवाद्, Shyam (T/C) ०८:४१, २ मई २००८ (UTC)


मलेरिया पे कोई लेख ही नहीं है और बकवास हिन्दी फिल्मों पे इतने सारे है क्यों भाई ऐसा क्यों? आप लोगो से विग्यान पे लेख लिखने को बोले --abhimanyu ०१:३९, ४ मई २००८ (UTC)

मैने मलेरिया पे अन्ग्रेजी विकीपीडिया वाले आलेख का अनुवाद शुरू कर दिया है कृप्या मेरे आलेख मे वे सारे चित्र डाल दे जो मूल अन्ग्रेजी लेख मे है इस से यह एक श्रेष्ट लेख बन जायेगा --abhimanyu ०५:१५, ५ मई २००८ (UTC)

नमस्कार! मैंने लेख में से जो कि को निकालने का भरसक एवं सफल प्रयास किया है। साथ ही अन्य कमियां, जो कि व्याकरण रूप से गलत ना हों, परंतु सुंदर भाषा में नहीं आतीं, वे भी ठीक करने का प्रयास किया है। सारे टूटे लिंक भी लगभग पूर्ण हो चुके हैं। केवल कुरान के सूरे ही रह गये हैं। क्या उनको बनाने की आवश्यकता है? या लिंक शैली उनसे हटा दूँ?या उन्हें टूटा ही छोड़ दूँ। असल में समस्या ये है कि उनका सीधा - सीधा अनुवाद करना मुश्किल ही नहीं, गलत भी होगा। कई शब्दों, जैसे cleaving Asunder, इत्यादि को न तो सीधे अनुवाद मिलना ही आसान है, ना ही सीधा अनुवाद (शाब्दिक) करना सही। कृपया इसका समाधान बताएं, । मैं प्रतीक्षा में हूँ।--आशीष भटनागरसंदेश ०१:४५, ६ मई २००८ (UTC)

पर्यटन भूगोल

[संपादित करें]

नमस्ते राजीव, मेरे विचार से पर्यटन भूगोल अब ठीक है। बाह्य सूत्रों में से व्यवसायिक लिंक निकाल दें। कुछ और संदर्भ ढूँढकर लगाने चाहिए। मैं भी कोशिश करूँगी कि कुछ संदर्भ लगा सकूँ।--पूर्णिमा वर्मन ०५:३२, ६ मई २००८ (UTC)

नमस्ते राजीव, आशा है अब आप कुछ समय निकाल पारहे होंगे। मैंने इस लेख में काफ़ी संदर्भ लगा दिए हैं। आपसे अनुरोध है कि इसके व्यवसायिक बाह्यसूत्र निकाल दें। लाल लिंकों को नीला कर सकें तो बहुत अच्छा होगा। इस माह में १ जून को यह निर्वाचित घोषित हो जाए तो बहुत अच्छा है।--पूर्णिमा वर्मन १९:३९, २४ मई २००८ (UTC)

मलेरिया

[संपादित करें]

मलेरिया पे आलेख पूरा कर दिया है इसे क्या आप जानते है मे डाल दे यदि इसके साथ कुछ लिक जोड दे तो महीने का आलेख भी बन सकता है --अभिमन्यु १७:२२, ९ मई २००८ (UTC) इस आलेख को क्या आप जानते है मे कब डालेंगे मै इस हेतु उत्सुक हू क्या आप बतायेंगे कि नयी उपश्रेणी का निर्माण कैसे होगा मै बहुत से लेख लिखना चाहता हू किंतु मुझे उपश्रेणी नहीं मिलती मसलन बार्बी डाल खिलौने पर लिखा आलेख किस उपस्रेणी मे जाय --अभिमन्यु १२:२३, ११ मई २००८ (UTC)

Hello. I am the one who translate many Indian cities like Mumbai, Chennai, Calcutta, Bengaluru and all Indian airports into Vietnamese. Please help me translate this paragraph into Hindi language. The translation version should be posted in your Hindi Wikipedia or sent to my English account. Thank you very much for your help.Genghiskhan ०३:४०, ११ जुलाई २००८ (UTC)

Dong Hoi Airport

चित्र:DongHoiairport.jpg
Dong Hoi Airport

Dong Hoi Airport is an airport in Quang Binh, Vietnam. This airport was built by the French colonists in 1930s. In Vietnam War, this airport was used by North Vietnam to transport cargo and persons to the South Vietnam. On 30 August 2004, the reconstruction of this airport began and finished in May 2008. The runway is 2400 x 45 m, concrete surface. Vietnam Airlines now has flight with Hanoi.

नमस्कार

[संपादित करें]

नमस्कार राजीव! आपको एक मेल भेजी थी जीमेल पर, देखी क्या? असल में मैं सम्पर्क करना चाह रहा था। तो यदि हो सके और सही समझें, तो अपना ई-मेल मुझे ashishbhatnagar00@yahoo.com पर भेजें। यदि फोन नं० वही है, जो कि मेल में नीचे लिखा था, तो मैं फिर सम्पर्क करूंगा। शेष तभी। आशा है, शेष सब कुशल मंगल होगा।--आशीष भटनागरसंदेश ०८:०१, १२ अगस्त २००८ (UTC)

चोर समर्थक चोर

[संपादित करें]

चोर प्रबंधक राजीव मासने डीसेम्बर २००७ से डमी खाता खोलकर कई सदस्योंको तंग करना शुरु कीया। चोर प्रबंधक राजीव मासने प्रबंधकके टुल्सका मिसयुस कीया। हीन्दीवीकीपीडीया का मुंह काला कीया है।

पुरा विवरण कई जगह तथा चौपाल पर रखा गया था। इस चोर प्रबंधक राजीव मासको प्रबंधक पुर्णीमा वर्मनने पुरा सहयोग दीया । जानबुझकर चोर प्रबंधक राजीव मास को सहयोग देकर सदस्योंका खाता ब्लोक करना तथा वीकीपीडीयाके लेखों को अपनी मरजी मुताबीक सुरक्षीत कीया तथा चोर प्रबंधक राजीव मासके कुकर्म बचाने के लीये कोशीश की।

पुरा भंडा खुल जाने के बाद प्रबंधक पुर्णीमा वर्मन तथा अन्य सहयोगीयोंने चोर प्रबंधक राजीव मासको बचानेकी पुरी गलत कोशीस की। हीन्दीवीकीपीडीयाको कलंकीत कीया। अतः चोर समर्थक सब चोर होते है।

अब रचनात्मक वीचारोंके लीये उन सब चोरोको सोचना चाहीये क्या करना चाहीये? प्रबंधक राजीव मास, पुर्णीमा वर्मन, मनीश वशीश्थ, मीतुल ओर सुमीत सिहां सबने मीलकर पहले रचनात्मक कारवाइ नहीं की जीसके वजह चोर प्रबंधक राजीव मास को कुकर्म करनेका अधीकार मील गया । अब वे सब कोनसे रचनात्मक कार्य की सलाह दे सकते हैं?--वीकी १९:३४, १४ सितंबर २००८ (UTC)

मेरा पक्ष

[संपादित करें]

http://hi.wikipedia.org/w/index.php?title=%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE:Amitprabhakar&diff=next&oldid=174844


हालाकि आपने मुझ से नही पुछा है लेकिन मै बताना चाहता हूँ क्योकी प्रतिबन्धित vkvora2001 को ना तो लिखने की तमीज है और नाही तर्क देने कि । मेरे वार्ता पर म्मेरे ही हद्ताक्षर के पीछे श्री राजीव्मास, और मेरे लिए गलत औरौर बिना कारण मान्हाहिजनक बाते कर रहा है यहा तक कि पुर्णिमा बर्मन जी और अन्य सद्र्यो को भी खुली चुनौति दे रहा है । और वो भी विबिन्न आई पी अद्रेस से । यह कुंठित रोगी अंग्रेजी विकिपीडिया पर भी प्रतिबन्धित है । पिक्ष्ले कुछ दिनो से आपत्तिजनक बाते यहा पागलो की तरह ल्लिख रहा है जब मैने मराठी पर भी यही तरीका देखा तो पक्का हो गया कि यह vkvora2001 ही है इस दुष्ट की लेखन शैली भी मेल खाती है । कारण्- मै ही हिन्दी विकि पर इसके देश्द्रोही संवाद को सामने लाया था । और मैने ही इसे जैनो को सीधे सीधे देश्द्रोही बोलने पर आपत्ती की थी । अरे मेरा वार्ता पेज मैने ही ह्स्ताक्षरित किया और उसका आरोप लगाता है श्री प्रबन्धक राजिव्मास पर , यह उनसे चिडता है कियोकी उन्होने ही इसे बार बार अपने लेखि को सुधारने को कहा (ये तो आप भी मराठी विकि पर इसे कहते हैं और अंग्रेजी विकिपीडिया पर भी इसको अक्ल नही आई) और प्रस्ताव पर सहम्ती के साथ ठोस कारण देकर इसे प्रतिबन्धित किया था । पिछ्ले दिनो जो हुवा मुझे इसका खेद है लेकिन मै अब हिन्दी विकी पर बहुत अधिक प्रसिद्ध् हो चुका हूं। --Dr. Jain १५:४७, १९ मार्च २००८ (UTC)

जयजयवंती

[संपादित करें]

जयजयवंती पर लेख बनाना ठीक है। उसके द्वारा अभी तक कितने लोगों को सम्मानित किया गया है उसमें मेरा नाम आ जाए तो कोई बात नहीं। पर और शायद किसी के नाम पर अभी तक पृष्ठ नहीं बने हैं। समाचार मिटाने का बुरा मत मानो। हमें हिन्दी के विकास का काम करना है अपने विकास का नहीं। शायद लिखने की ज़रूरत नहीं तो भी लिख रही हूँ कि तुम्हारे काम के प्रति मेरे मन में सम्मान है। समाचार गलती समझकर नहीं मिटाया है पर लगा कि पहले और दूसरे लोगों के नाम पर हमें काम करना है।--पूर्णिमा वर्मन १५:१७, १५ सितंबर २००८ (UTC)

Hi Rajeev, I recently got in touch withhttp://hi.wikipedia.org/skins-1.5/common/images/button_sig.png आपकी सिग्नेचर समय के साथ owner of a website when I got to know about an article being plagiarized & images being hotlinked from Nirantar.org. I discovered that he has been spamming like hell on all Hindi blogs. He maintains in his answer that he is doing a "sewa" of Hindi but is a habitual spammer. He recently also spammed Nirantar webzine & Chitthakar mailing list.

I have noted that he is adding spam links to Wikipedia as well for his websites http://hindinet.tk, http://www.pustak.tk and http://hindiinternet.blogspot.com (I can't even list all these domains as there are hundreds of them, as .tk domains are free, see हिन्दी इन्टरनेट for the complete list) all of which redirect to http://hindiinternet.blogspot.com, from IP address 220.225.137.244 or User ID सदस्य:Khetesh.

Can you or any other admin please warn or block him (if appropriate)? --देबाशीष ०८:३४, १९ सितंबर २००८ (UTC)


ज्ञान के ठेकेदार, हिंदी में बीमार

[संपादित करें]

अशुद्ध हिंदी का प्रयोग

[संपादित करें]

आपके लेखो पर शायद मै ही टिप्प्णी करता हुँ और शायद ऊपर लिखे आपके सम्बोधन भी मेरे ही लिए हैं । खैर मै फिर भी आपको बताना चाहता हुं कि हिन्दी विकिपीडिया पर अपने लेखो के शिर्षक हिन्दी में ही दे । राम कथा के जैसे लम्बे लम्बे अनुवादित किए बिना कढियाँ (नीली और लाल)बनाए निरस Artical निर्माण से बचे । आपको समय समय पर निवेदन किया गया किन्तु आप ने सभी निवेदन अपने वार्ता पृष्ठ से हटा दिए । हां आप यहा भी बस में ही है और यह बस हैं हिन्दी भाषा की यहा आप को दूसरो के साथ मिल जुल कर लेख निर्माण करने है । आप पूरी बस में अपनी मर्जी चलाएंगे तो बस के दूसरे वरिष्ठ साथी आपको हिन्दी विकिपीडिया की निति के अनुकूल चलने के लिए निवेदन भी करेंगे और आदेश भी देंगे । आप दूसरे लेखो को देखे यहां पाठक के अनुकूल लेख निर्माण पर जौर दिया जाता हैं । आप किसी से वार्ता स्थापित नही करते और ना ही अपना पक्ष प्रस्तुत करते । उल्टा लेख में सब कुछ मिटा कर उल-जलूल लिख देते हैं । आप भूराजनिति में दक्ष है तो अपने लेखों को क्रमवार लिखे । साथ साथ उदाहरण भी प्रमुखता से देते रहे । लेख संद्र्भो का ख्याल रखे । आशा है आप समझ गए होगें --राजीवमास ०८:३०, ३० सितंबर २००८ (UTC)

फिर अशुद्ध प्रयोग

ये बात । मै आपकी बात मानता हूं । अब आप धीरे -धीरे विकिपीडिया के पर्यावरण को समझ रहे है । इसी प्रकार से यहा लेखो में अन्य गलतियों और कमियों को ठीक कर हिन्दी विकिपीडिया के और सुंदर बनाएं । --राजीवमास ०४:२९, १ अक्टूबर २००८ (UTC)

एक और अनुरोध आपने आशीष भटनागर की वार्ता को मेरे पृष्ठ से हटा दिया है । याद रखे विकिपीडिया पर किसी भी अन्य सदस्य की टिप्प्णी को बिना कारण हटाना (यदि वह बर्बरता नही है) एक गलत आचरण माना जाता हैं ।--राजीवमास ०५:०६, १ अक्टूबर २००८ (UTC) मुझे इसके लिए क्षमा माँगने में कोई परहेज़ नहीं है, अतः क्षमा करें । परंतु विकिपीडिया में अब योगदान इस रूप में नहीं हो सकेगा ।

निर्वाचित लेख

[संपादित करें]

Rajeevmass जी,
मोरी वार्ता सुरक्षित करने के लिए धन्यवाद. इस महिने क्या कोई लेख निर्वाचित लेख बन कर मुखपृष्ठ पर नहीं आएगा? मलेरिया तो बन कर तैयार है. --Munita Prasad १५:११, १ अक्टूबर २००८ (UTC)

ये जनाब स्पष्टीकरण माँग रहे हैं । क्या दूँ-- इनका वजूद ही इनसे स्पष्टीकरण माँग रहा है ।

Ambijat अपने लेख द जियॉग्राफिकल पॉइवट ऑफ हिस्टरी के विषय में सप्ष्टीकरण दें (इतिहास का भौगोलिक धुराग्र के साथ)।

राजीवमास धमकी देते हैं--

अन्यथा इस लेख को हटा दिया जाएगा ।

आचरण सिखा रहे हैं --

लेख के अन्तर्गत अपका व्यक्तिगत लिकं देना विकिपीडिया पर गलत आचण माना जाता है, जो आपने दिया हुवा हैं ।

आदेश दे रहे हैं--

आपको आदेश दिया जाता है कि इस लिंक को मुख्य लेख से हटा दें । तद्यापि लेख के संदर्भ में इसका उपयोग सोचा जा सकता हैं ।--राजीवमास ०९:५७, ३ अक्टूबर २००८ (UTC)

पुनः अशुद्ध हिंदी का प्रयोग

[संपादित करें]

उपरोक्त टिप्प्णी पर केन्द्रित रह कर सकारात्मक वार्ता करें (सम्बन्धित लेख के बारे मे अभी तक सप्ष्टीकरण अभी तक नही दिया गया हैं ) अगर कुछ कहना है तो वार्ता (सकारात्म और विकसित मानसिकता के साथ) पर आकर कहें । आपसे पुनः निवेदन कर रहा हूँ कि यहां पर अशोभनिय टिप्प्णी ना दे (माफ किजिएगा लेकिन ज्ञान से सरसता आनी चाहिए जो आपकी वार्ता लिखने के तरीके में नही झलकती ) और ना ही अपने वार्ता से अन्य सदस्यों के लिखे को हटाऐं । इस बाबत आपको पहले भी सुचित किया जा चुका हैं ।--राजीवमास १४:११, ७ अक्टूबर २००८ (UTC)

राजीवमास की हिंदी बहुत अशुद्ध है

[संपादित करें]

आपके लिए एक सकारात्मक सुझाव है, आप मेरे शिष्य बन जाएँ । आपकी हिंदी भाषा कि त्रुटियाँ कम हो जायेंगी । जहाँ तक मेरे योगदान पर आपके सवालों का प्रश्न है । आपको सलाह दी जाती है, आप दूसरों के स्वतंत्र लेखन से दूर रहें । विकिपीडिया के उद्देश्यों के बारे में आपका ज्ञान बहुत न्यून है । अतः रुग्ण मानसिकता के लिए आपको कुछ फूल भिजवा रहा हूँ । कृपया पता बताएँ । धन्यवाद

दुःखीराम जी

[संपादित करें]

प्रिय दुःखीराम जी आप की पीङा हरन हेतु आपकी जिज्ञासों का जवाब दे रहा हूँ, आशा करता हूँ, आपका दर्द कम हो ।

कृपया उत्तर दें

हम यहां सभी एक दूसरे से कुछ ना कुछ सीखने आते हैं । प्रिय Ambijat आपकी हिन्दी बहुत सुन्दर हैं किन्तु आपने उसे कूप का मैढक बन दिया हैं, जो अपने ही एकमात्र निजि लिंक में खोया रहता हैं और वही सड रहा हैं । इस प्रकार से लेख में बाह्य लिंक नही दिया जाता । आप विकिपीडिया को विज्ञापन की तरह से उपयोग कर रहें है । बार बार निवेदन करने पर भी आप मान नही रहे है

   चलिए आपसे कुछ तो सीखने को मिलेगा । अब लेख सम्बन्धी बात हो जाए । --राजीवमास ०४:३३, १० अक्टूबर २००८ (UTC)
  1. आपने लेख इतिहास का भौगोलिक धुराग्र से श्रेणी क्यों हटाई ? आपने मेरे अनुवाद से छेङछाङ की, जो कि अनावश्यक थी ।
  2. लेख द जियॉग्राफिकल पॉइवट ऑफ हिस्टरी का क्या औचित्य हैं ? यह लेख उन विद्यर्थियों के लिए है, जो मैकिण्डर को पढना तो चाहते हैं, परंतु या तो उनकी अंग्रेजी कमजोर है, या वे उससे भयभीत हैं । अतः इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देना है ।
  3. अंग्रेजी के नाम के साथ लेख निर्माण का क्या कारण हैं ? हिंदी भाषी विद्यार्थियों को इसका url आसानी से मिल जायेगा ।
  4. विकिपीडिया पर अपने व्यक्तिगत लिंक देने का क्या अभिप्राय हैं ? यह व्यक्तिगत url नहीं है, संस्थागत है ।
  5. आप बार-बार बिना वार्ता करे लेख को क्यों बिगाडते हैं ? मुझे आदेशात्मक शैली पसंद नहीं है, हाँ यदि आप महिला होतीं तो मैं कुछ छूट दे सकता था ।
  6. प्रबन्धक के बार-बार कहने पर भी आप लेख पर केन्द्रित होकर वार्ता क्यों नही करते ? ये प्रबंधक की दुकान विकिपीडिया पर नहीं चलने वाली । ना हि मैं आपसे संबद्ध हूँ ।
  7. वार्ता के दौरान निजी क्रोध क्यों निकालते हैं  ? (जैसी आपने वार्ता में किया हैं रुग्ण मानसिकता, हैसियत और पता पूछ्कर) ये मेरा आपको मंथन करने के लिए प्रेरित करना है । क्रोध तो आप मेरा झेल ही नहीं सकते हैं ।
  8. आपके कथन "आपको सलाह दी जाती है, आप दूसरों के स्वतंत्र लेखन से दूर रहें " को क्या समझा जाए ? जब तक आपमें योगदान करने की स्तरीय योग्यता नहीं हो, तब तक ऐसा करना ठीक होगा ।

आशा है, आप संतुष्ट होंगे ।

--राजीवमास ०५:०२, १० अक्टूबर २००८ (UTC)

यह सकारात्मक है

[संपादित करें]

श्रीमान जी, यह ठीक है कि आप लेख का संपर्क दूसरे पृष्ठ पर देना चाहते हैं । यदि मुझे इसी प्रकार से सकारात्मक कदम देखने को मिले तो योगदान की मात्रा शीघ्र ही बढ जाएगी ।

साथी-अम्बीजाट

कॉपीराईट का उलंघन

[संपादित करें]

JSTOR पर सुरक्षित हॉलफोर्ड मैकिण्डर का लेख कॉपीराईट संपदा है । उसका संपर्क देना गैरकानूनी है । http://www.jstor.org/stable/1775498?&Search=yes&term=history&term=pivot&term=geographical&list=hide&searchUri=%2Faction%2FdoBasicSearch%3FQuery%3Dgeographical%2Bpivot%2Bof%2Bhistory%26wc%3Don&item=1&ttl=1347&returnArticleService=showArticle इतिहास का भौगोलिक धुराग्र], The Geographical Journal, अप्रैल,१९०४ में प्रकाशित (अंग्रेजी) --Ambijat ०३:४७, १७ अक्टूबर २००८ (UTC)

यह बाहरी कङी तब तक नहीं उपयोग की जा सकती है, जब तक कि JSTOR की सदस्यता शुल्क के साथ नहीं ली गई हो, अतः वह व्यर्थ है । हाँ उसके संक्षिप्त रूप तक पहुँचा जा सकता है । --Ambijat ०६:२०, १९ अक्टूबर २००८ (UTC)