नमस्कार संसार! मैं राजीवमास (Rajeev Kumar) हिन्दी विकिपीडिया का चार सालों से सदस्य हूँ। मैं सहायक कुलसचिव के पद पर कार्य करता हूँ । मैं अँग्रेज़ी विकिपीडिया का पिछले छ; सालो से सक्रिय सदस्य रहा हूँ। में हिंदी विकिपीडिया का पूर्व प्रबंधक हूं| मैं दिल्ली, भारत की राजधानी के आश्रम क्षेत्र में रहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि हिन्दी विकिपीडिया काफी आगे बढ़े और मैं इसमें अपना योगदान दे पाऊँ। मैं समाज सेवा, लेखन तथा शिक्षा को काफी पसंद करता हूँ। इस प्रकार मैं अब विकीपीडिया के हिंदी संस्करण में अपना योगदान देना चाहता हूं । मुझे हिन्दी/देवनागरी विकिपीडिया में योगदान देने में बड़ा आनन्द आता है। मैं अनुवाद करने के बजाए हिन्दी के मौलिक लेख लिखता हूँ । हिन्दी/देवनागरी भाषा बहुत महान है इसलिए मुझे हिन्दी भाषा पर अभिमान है ।
"कोई भी लेख चाहे वह किसी भी भाषा में हो, एक जीवित तत्व की भांति होता है । हमेशा बढता हैं अर्थात सदैव विकसित होता रहता है । नित नई प्रामाणिक और महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेख के भागों, उप-भागों एवं कड़ियों मे सम्मिलित होती रहती हैं । यही विकिपीडिया का सार-तत्व हैं ।"-: राजीवमास मेरे सरल नियम
अपने भावों को आवश्यक जानकारी एवं वैज्ञानिक पहलुओं के साथ समझ आने वाले शब्दों मैं लिखना ।
लेख सच पर अथवा सकारात्मक तत्वों पर आधारित होना चाहिए |
वाक्यरीति सरल,तर्कसंगत तथा यथातथ्य होनी चाहिये ।
जहां तक हो सके लेख मौलिक होना चाहिए, अनुवादित लेख भाषा और व्याकरण की दृष्टि से अधिक ठीक नहीं होते हैं ।