सदस्य वार्ता:BaranBOT
विषय जोड़ें
प्रस्तावना
BaranBOT जी इस समय आप विकिमीडिया फाउण्डेशन की परियोजना हिन्दी विकिपीडिया पर हैं। हिन्दी विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है, जो ज्ञान को बाँटने एवं उसका प्रसार करने में विश्वास रखने वाले दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है। इस समय इस परियोजना में 8,30,840 पंजीकृत सदस्य हैं। हमें खुशी है कि आप भी इनमें से एक हैं। विकिपीडिया से सम्बन्धित कई प्रश्नों के उत्तर आप को अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में मिल जायेंगे। हमें आशा है आप इस परियोजना में नियमित रूप से शामिल होकर हिन्दी भाषा में ज्ञान को संरक्षित करने में सहायक होंगें। धन्यवाद।
विकिनीतियाँ, नियम एवं सावधानियाँ
विकिपीडिया के सारे नीति-नियमों का सार इसके पाँच स्तंभों में है। इसके अलावा कुछ मुख्य ध्यान रखने हेतु बिन्दु निम्नलिखित हैं:
|
विकिपीडिया में कैसे योगदान करें?
विकिपीडिया में योगदान देने के कई तरीके हैं। आप किसी भी विषय पर लेख बनाना शुरू कर सकते हैं। यदि उस विषय पर पहले से लेख बना हुआ है, तो आप उस में कुछ और जानकारी जोड़ सकते हैं। आप पूर्व बने हुए लेखों की भाषा सुधार सकते हैं। आप उसके प्रस्तुतीकरण को अधिक स्पष्ट और ज्ञानकोश के अनुरूप बना सकते हैं। आप उसमें साँचे, संदर्भ, श्रेणियाँ, चित्र आदि जोड़ सकते हैं। योगदान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कड़ियाँ निम्नलिखित हैं:
अन्य रोचक कड़ियाँ
| |
(यदि आपको किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो विकिपीडिया:चौपाल पर चर्चा करें। आशा है कि आपको विकिपीडिया पर आनंद आएगा और आप विकिपीडिया के सक्रिय सदस्य बने रहेंगे!) |
-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 07:48, 15 दिसम्बर 2023 (UTC)
अवरोध मुक्ति
[संपादित करें]
- कृपया देखें। संजीव कुमार – DreamRimmer (वार्ता) 06:57, 6 सितंबर 2024 (UTC)
- संजीव कुमार जी, मैंने अनुरोध किये हुए बहुत दिन हो गये फिर भी मेरे बॉट को अवरोधमुक्त नहीं किया जा रहा हैं। बिना किसी उचित कारण के इसे ब्लॉक रखने का क्या औचित्य हैं? जिस समय इसे ब्लॉक किया गया था उस समय तो यह ऑफलाइन था फिर भी जानबूझ कर इसे ब्लॉक कर दिया गया और अब कोई प्रबंधक इस ब्लॉक को हटा नहीं रहा हैं। किसी गुड स्टैन्डींग सदस्य को ब्लॉक करना फिर उसके बॉट को ब्लॉक करना कोई छोटी बात नहीं हैं। मैं इस wiki-hounding से परेशान हो चुका हूँ। – DreamRimmer (वार्ता) 08:33, 13 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer जी, मैं @SM7 जी के द्वारा समीक्षा की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। मैंने आपको सम्भावित कारण बता दिये थे उसके बाद भी आपने जो आवेदन किया है वो धमकी की तरह लग रहा है। मुझे नहीं पता कि आप क्या करना चाहते हैं लेकिन मैं जरूर साथी प्रबंधक की समीक्षा तक निर्णय नहीं ले सकता। सम्भवतः वो समीक्षा के साथ निर्णय ले लेंगे। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:03, 13 सितंबर 2024 (UTC)
- किस तरह से धमकी और किस तरह की धमकी? मैंने ऐसा कुछ भी नहीं लिखा हैं जो धमकी लगता हो। पहले तो बिना वार्ता के ही ब्लॉक करना फिर जब कारण पूछने पर और अनब्लॉक करने के लिए अनुरोध करने पर संदेश न भेजने की चेतावनी देना कहाँ तक उचित हैं? आपने कहा कि "मुझे नहीं पता कि आप क्या करना चाहते हैं" तो मैं भी मेरे बॉट द्वारा योगदान देना चाहता हूँ और वो भी नीतियों के अनुरूप। मैं एक और अनुमति हेतु निवेदन भी करूँगा जिससे कोई फिर से इसे इस कारण ब्लॉक न करे। अगर मेरी जगह आप भी होते तो परेशान हो जाते। मैं यह वार्ता से ही सुलझा रहा हूँ फिर भी पता नहीं आपको धमकी कैसे लगी। SM7 से आप उनकी राय पूछ सकते है। – DreamRimmer (वार्ता) 09:21, 13 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer जी, मैं @SM7 जी के द्वारा समीक्षा की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। मैंने आपको सम्भावित कारण बता दिये थे उसके बाद भी आपने जो आवेदन किया है वो धमकी की तरह लग रहा है। मुझे नहीं पता कि आप क्या करना चाहते हैं लेकिन मैं जरूर साथी प्रबंधक की समीक्षा तक निर्णय नहीं ले सकता। सम्भवतः वो समीक्षा के साथ निर्णय ले लेंगे। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:03, 13 सितंबर 2024 (UTC)
- @संजीव जी, मुझे कोई अतिरिक्त समीक्षा नहीं करनी। मैंने अवरोधित करने का कारण स्पष्ट लिखा हुआ है। उसके बाद इन्होंने जो संदेश मेरे वार्ता पन्ने पर भेजा वह प्रश्न कम आरोप ज़्यादा है।[1] मुझे कोई सफ़ाई नहीं देनी। मैं bot को विवादास्पद वर्तनी बदलाव की इज़ाजत नहीं दे सकता। मेरी संस्तुति यही है कि यदि यह अपने bot से इस तरह के बदलाव करने की भविष्य की आशंका से कोई स्पष्ट सुधार की बात नहीं कहते इनके ब्लॉक को कदापि नहीं हटाया जाना चाहिए। बाक़ी, समीक्षा अन्य प्रबंधक ही करें क्योंकि मेरे ऊपर तो यह आरोप ही लगा रहे हैं।--SM7--बातचीत-- 18:31, 13 सितंबर 2024 (UTC)
- मैं तो आपसे वही पूछ रहा हूँ की कौनसी वर्तनी विवादास्पद थी? मैंने सभी वर्तनी बदलाव जाँच के बाद किये थे। आपने मुझे यह नहीं बताया कि मेरे किस तरह के संपादन ग़लत थे जिसे मुझे नहीं करना चाहिए। आपने कहा था कि मुझे किसी बॉट से कोई गलत संपादन दिखे तो चर्चा पहले करने की आवश्यकता नहीं हैं लेकिन जब आप बॉट ऑपरेटर को बताओगे ही नहीं की कौनसा संपादन सही नहीं है तो ही सुधार किया जा सकता हैं। आपने भोजपुरी विकिपीडिया पर भी बिना किसी वार्ता के सीधा ब्लॉक कर दिया था लेकिन एक प्रबंधक किसी सदस्य को पहले पर्याप्त चेतावनी देता है और कोई ग़लतफहमी है तो वार्ता करके उसे दूर करता है। यह कोड ऑफ़ कंडक्ट है जिसमें प्रबंधक पर सभी सदस्य में विश्वास बनाये रखने की जिम्मेदारी होती है और बिना वार्ता के ब्लॉक करना बिल्कुल उचित नहीं हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 02:01, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer पहली बात कि आप पूछ नहीं रहे आरोप लगा रहे और मेरे कार्य को अनुचित ठहरा रहे। बजाय मुझे कोड ऑफ़ कंडक्ट समझाने के और मेरे कार्य पर अपना निर्णय सुनाने के आप पहले अपने संदेश ध्यान से पढ़िए।
- आप यहाँ, इससे पहले संजीव जी के वार्ता पन्ने पे भी, सिर्फ़ यह साबित करने में लगे हैं कि मैंने आपके bot को जानबूझकर ब्लॉक किया और मैंने इससे पहले वार्ता नहीं करके बहुत अनुचित कार्य किया है। यानी आपको न तो अपनी ग़लती समझने में कोई रुचि है न किसी प्रकार के सुधार में, आप सिर्फ़ मेरे द्वारा की गई कार्रवाई को ग़लत साबित करना चाह रहे और उसका रोना-पीटना मचा रहे।
- अंतिम बात यह कि अगर आपको अभी तक स्वयं से यह बात नहीं समझ में आई कि आपने कौन सी विवादास्पद वर्तनी बदली है जिसके कारण आपको बलॉक किया गया है - जबकि संजीव आपको अपने वार्ता पृष्ठ पर बता भी चुके हैं यहाँ - तो आपको ऐसे कार्य करने कोई कोई अनुमति न दिए जाने के लिए यह स्वयं एक पुख़्ता कारण है। यह प्रमाण है कि आप हिंदी विकि की कुछ सामान्य वर्तनी चिंताओं से नितांत अनभिज्ञ हैं। --SM7--बातचीत-- 16:08, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7 जी, मैं हमेशा से ही नियमों का पालन करता आया हूँ और आगे भी करूंगा। किसी बात पर सहमत नहीं होना आम बात हैं लेकिन मैंने कहा हैं और अब भी कह रहा हूँ मैं मेरी गलती को सुधारने के लिए तैयार हूँ। मैंने समुदाय के अनुसार ही काम करने का प्रयास किया हैं और मैं बस यही चाहता था की प्रबंधक होने के नाते आप मुझे चेतावनी देकर और फिर भी यह कार्य जारी रखता तो आप ब्लॉक करते। यही मैंने हर जगह देखा हैं। मैं भी चाहता हूँ की हम बिना किसी विवाद के यहाँ पर हिन्दी विकिपिडिया के विकास के लिए कार्य करें। मैं अन्य कार्यों के लिए एक फिर से अनुमति लिखने के लिए तैयार हूँ और अन्य वर्तनी संबंधित जो कार्य हैं उन सभी वर्तनियों के लिए अलग अलग से अनुमति के लिए तैयार हूँ लेकिन आप ब्लॉक नहीं हटा रहे हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 16:19, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer जी, कृपया लफ्फाजी न करें। आपने मेरे ऊपर जानबूझकर ब्लॉक करने का आरोप लगाने और मेरे कार्य को अनुचित साबित करने का प्रयास मात्किर या है। मुझे किसे कब कैसे ब्लॉक करना है यह आपके सुझाव या राय से नहीं करूँगा। इतना विवेक मुझमें है।
- आप वर्तनी के बारे में अल्पज्ञ हैं। ऐसे बदलाव आपको bot से करने की इज़ाजत मैं कभी नहीं दूँगा।
- कोई दूसरा प्रबंधक ऐसा रिस्क लेना चाहे की आप के तथाकथित "स्वविवेक" पर उसे भरोसा हो तो करे। मेरी ओर से "नहीं है"। --SM7--बातचीत-- 17:02, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7, मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूँ। मेरा अभी भी यही मानना हैं की बिना चेतावनी किसी को ब्लॉक करना अनुचित हैं वो भी तब जब वो कोई सम्पादन नहीं कर रहा हैं। मैं अब हिन्दी विकिपिडिया से बॉट के द्वारा कोई कार्य नहीं करूंगा और जल्दी ही अपना फ्लैग वापस कर दूँगा। इसलिए कृपया इससे ब्लॉक हटाने की कृपा करें। धन्यवाद! – DreamRimmer (वार्ता) 17:10, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer कोई बात नहीं। आप मेरे कार्य को अनुचित साबित करिये और किसी भी अन्य प्रबंधक से या किसी भी अन्य सक्षम प्राधिकारी से यह अवरोध हटवा लीजिये। --SM7--बातचीत-- 17:23, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7 जी, विकिपिडिया जैसे बड़े समुदाय पर आपस में असहमति होना आम बात हैं। अब जब मैंने बॉट का उपयोग ही बंद कर दिया हैं तो इसका ब्लॉक हटा दिया जाना चाहिए। मुझे आपसे कोई समस्या नहीं हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 17:28, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- SM7 जी, अब तो निवेदन स्वीकार कीजिए। – DreamRimmer (वार्ता) 17:34, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer मैं आप से या आपके bot से असहमत होकर नहीं ब्लॉक किया हूँ। यह आपस में जैसा कुछ नहीं जैसा आप शुरू से ही साबित करना चाह रहे। --SM7--बातचीत-- 17:40, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- जी किसी भी प्रकार की गलती के लिए क्षमाप्राथी हूँ मैंने बॉट फ्लैग को हटाने के लिए निवेदन कर दिया हैं। यह बॉट वर्तनी संबंधित कार्यों हेतु ब्लॉक किया गया था और वो कार्य अब मैं नहीं करूंगा इसलिए बॉट से अवरोध हटाने का निवेदन कर रहा हूँ। कृपया एक बार विचार कीजिए। – DreamRimmer (वार्ता) 17:44, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7 जी, फ्लैग हटा दिया गया हैं और यह बॉट अब उपयोग से बाहर हैं इसलिए कृपया निवेदन स्वीकार कीजिए। – DreamRimmer (वार्ता) 17:54, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @संजीव कुमार जी, @अजीत कुमार तिवारी जी, @अनिरुद्ध कुमार जी और @हिंदुस्थान वासी जी आप इस बारे मे क्या सोचते हैं? क्या किसी सदस्य को बिना पर्याप्त चेतावनी और वार्ता के ब्लॉक करना उचित हैं? बिना चेतावनी के सिर्फ बर्बरता करने वाले सदस्यों को ही ब्लॉक किया जाता हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 13:01, 16 सितंबर 2024 (UTC)
- बॉट को सामान्य सदस्य से अलग रूप में देखा जाता है। बॉट को स्वचालित होने के कारण बिना चेतावनी के ब्लॉक करना उचित है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:07, 16 सितंबर 2024 (UTC)
- @संजीव कुमार, क्या बॉट को तब भी ब्लॉक किया जा सकता हैं जब उसने अंतिम सम्पादन 14 घंटे पहले किया हो? मुझे एक संदेश छोड़ कर आगे सम्पादन न करने के बारे मे या उसकी गलतियों को बताकर आगे सावधानी बरतने के लिए न कहना उचित हैं? इन्होंने मुझे भोजपुरी विकिपिडिया पर भी बिना चेतावनी ब्लॉक किया था। – DreamRimmer (वार्ता) 13:11, 16 सितंबर 2024 (UTC)
- @संजीव कुमार जी, एक और बात जानना चाहूँगा। बॉट के बारे मे किन किन को अनुमति लेने की जरूरत होती हैं? सिर्फ सामान्य सदस्यों को या सभी को? – DreamRimmer (वार्ता) 13:14, 16 सितंबर 2024 (UTC)
- बॉट को सामान्य सदस्य से अलग रूप में देखा जाता है। बॉट को स्वचालित होने के कारण बिना चेतावनी के ब्लॉक करना उचित है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:07, 16 सितंबर 2024 (UTC)
- @संजीव कुमार जी, @अजीत कुमार तिवारी जी, @अनिरुद्ध कुमार जी और @हिंदुस्थान वासी जी आप इस बारे मे क्या सोचते हैं? क्या किसी सदस्य को बिना पर्याप्त चेतावनी और वार्ता के ब्लॉक करना उचित हैं? बिना चेतावनी के सिर्फ बर्बरता करने वाले सदस्यों को ही ब्लॉक किया जाता हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 13:01, 16 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7 जी, फ्लैग हटा दिया गया हैं और यह बॉट अब उपयोग से बाहर हैं इसलिए कृपया निवेदन स्वीकार कीजिए। – DreamRimmer (वार्ता) 17:54, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- जी किसी भी प्रकार की गलती के लिए क्षमाप्राथी हूँ मैंने बॉट फ्लैग को हटाने के लिए निवेदन कर दिया हैं। यह बॉट वर्तनी संबंधित कार्यों हेतु ब्लॉक किया गया था और वो कार्य अब मैं नहीं करूंगा इसलिए बॉट से अवरोध हटाने का निवेदन कर रहा हूँ। कृपया एक बार विचार कीजिए। – DreamRimmer (वार्ता) 17:44, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer मैं आप से या आपके bot से असहमत होकर नहीं ब्लॉक किया हूँ। यह आपस में जैसा कुछ नहीं जैसा आप शुरू से ही साबित करना चाह रहे। --SM7--बातचीत-- 17:40, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- SM7 जी, अब तो निवेदन स्वीकार कीजिए। – DreamRimmer (वार्ता) 17:34, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7 जी, विकिपिडिया जैसे बड़े समुदाय पर आपस में असहमति होना आम बात हैं। अब जब मैंने बॉट का उपयोग ही बंद कर दिया हैं तो इसका ब्लॉक हटा दिया जाना चाहिए। मुझे आपसे कोई समस्या नहीं हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 17:28, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @DreamRimmer कोई बात नहीं। आप मेरे कार्य को अनुचित साबित करिये और किसी भी अन्य प्रबंधक से या किसी भी अन्य सक्षम प्राधिकारी से यह अवरोध हटवा लीजिये। --SM7--बातचीत-- 17:23, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7, मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूँ। मेरा अभी भी यही मानना हैं की बिना चेतावनी किसी को ब्लॉक करना अनुचित हैं वो भी तब जब वो कोई सम्पादन नहीं कर रहा हैं। मैं अब हिन्दी विकिपिडिया से बॉट के द्वारा कोई कार्य नहीं करूंगा और जल्दी ही अपना फ्लैग वापस कर दूँगा। इसलिए कृपया इससे ब्लॉक हटाने की कृपा करें। धन्यवाद! – DreamRimmer (वार्ता) 17:10, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @SM7 जी, मैं हमेशा से ही नियमों का पालन करता आया हूँ और आगे भी करूंगा। किसी बात पर सहमत नहीं होना आम बात हैं लेकिन मैंने कहा हैं और अब भी कह रहा हूँ मैं मेरी गलती को सुधारने के लिए तैयार हूँ। मैंने समुदाय के अनुसार ही काम करने का प्रयास किया हैं और मैं बस यही चाहता था की प्रबंधक होने के नाते आप मुझे चेतावनी देकर और फिर भी यह कार्य जारी रखता तो आप ब्लॉक करते। यही मैंने हर जगह देखा हैं। मैं भी चाहता हूँ की हम बिना किसी विवाद के यहाँ पर हिन्दी विकिपिडिया के विकास के लिए कार्य करें। मैं अन्य कार्यों के लिए एक फिर से अनुमति लिखने के लिए तैयार हूँ और अन्य वर्तनी संबंधित जो कार्य हैं उन सभी वर्तनियों के लिए अलग अलग से अनुमति के लिए तैयार हूँ लेकिन आप ब्लॉक नहीं हटा रहे हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 16:19, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- मैं तो आपसे वही पूछ रहा हूँ की कौनसी वर्तनी विवादास्पद थी? मैंने सभी वर्तनी बदलाव जाँच के बाद किये थे। आपने मुझे यह नहीं बताया कि मेरे किस तरह के संपादन ग़लत थे जिसे मुझे नहीं करना चाहिए। आपने कहा था कि मुझे किसी बॉट से कोई गलत संपादन दिखे तो चर्चा पहले करने की आवश्यकता नहीं हैं लेकिन जब आप बॉट ऑपरेटर को बताओगे ही नहीं की कौनसा संपादन सही नहीं है तो ही सुधार किया जा सकता हैं। आपने भोजपुरी विकिपीडिया पर भी बिना किसी वार्ता के सीधा ब्लॉक कर दिया था लेकिन एक प्रबंधक किसी सदस्य को पहले पर्याप्त चेतावनी देता है और कोई ग़लतफहमी है तो वार्ता करके उसे दूर करता है। यह कोड ऑफ़ कंडक्ट है जिसमें प्रबंधक पर सभी सदस्य में विश्वास बनाये रखने की जिम्मेदारी होती है और बिना वार्ता के ब्लॉक करना बिल्कुल उचित नहीं हैं। – DreamRimmer (वार्ता) 02:01, 14 सितंबर 2024 (UTC)
- @संजीव जी, मुझे कोई अतिरिक्त समीक्षा नहीं करनी। मैंने अवरोधित करने का कारण स्पष्ट लिखा हुआ है। उसके बाद इन्होंने जो संदेश मेरे वार्ता पन्ने पर भेजा वह प्रश्न कम आरोप ज़्यादा है।[1] मुझे कोई सफ़ाई नहीं देनी। मैं bot को विवादास्पद वर्तनी बदलाव की इज़ाजत नहीं दे सकता। मेरी संस्तुति यही है कि यदि यह अपने bot से इस तरह के बदलाव करने की भविष्य की आशंका से कोई स्पष्ट सुधार की बात नहीं कहते इनके ब्लॉक को कदापि नहीं हटाया जाना चाहिए। बाक़ी, समीक्षा अन्य प्रबंधक ही करें क्योंकि मेरे ऊपर तो यह आरोप ही लगा रहे हैं।--SM7--बातचीत-- 18:31, 13 सितंबर 2024 (UTC)
┌───────────────────────────────────────────┘
गलतियाँ सभी से होती हैं। लेकिन गलती को स्वीकार किया जाना जरूरी होता है। मैं करीब एक दशक से बॉट काम में ले रहा हूँ और बहुत गलतियाँ भी हुई हैं। मैंने उसके अनुसार बॉट से गलती वाले कार्य करना बंद कर दिया। विश्वसनीय सदस्यों (पुराने इतिहास और अनुभव के आधार पर) बॉट खातों के लिए हर एक बिन्दू की अलग से अनुमति नहीं लेनी होती लेकिन उनके बॉट को भी गलती करते समय पकड़े जाने पर प्रतिबन्धित किया जा सकता है। इसको आप ऐसे समझ सकते हैं, अब मेरा बॉट सही नहीं चल रहा तो मैं बॉट को बन्द कर दूँगा, ब्लॉक करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन उसी समय मैं नहीं देख रहा हूँ तो अन्य साथी प्रबन्धक उसे प्रतिबन्धित कर सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:19, 16 सितंबर 2024 (UTC)
- मैंने अब बॉट को बंद कर दिया हैं इसलिए मैं चाहता हूँ की इससे ब्लॉक हटा दिया जाए क्योंकि अब यह सम्पादन नहीं करेगा। मैंने बहुत सारे सम्पादन आपके बॉट के अनुसार ही किये थे जैसे संदर्भ को सन्दर्भ से बदलना, बाहरी कड़ियां को बाहरी कड़ियाँ से बदलना इत्यादि फिर भी उन्हे गलत कहना समझ नहीं आया और मुझे लगता हैं असहमत होने का अधिकार सभी को हैं इसलिए मैंने मेरे ब्लॉक पर असहमति जताई। मैं आपसे निवेदन करता हूँ की मेरे बॉट पर से ब्लॉक हटा कर इस चर्चा को यही समाप्त करें। धन्यवाद! – DreamRimmer (वार्ता) 13:29, 16 सितंबर 2024 (UTC)