सदस्य वार्ता:निधिलता तिवारी

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार निधिलता तिवारी जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 10:20, 22 अगस्त 2019 (UTC)[उत्तर दें]

निधिलता जी विकिपरियोजना भारतीय सेना मे सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद। त्रिकूटदास 08:21, 22 फ़रवरी 2020 (UTC)

सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून 2023 सूचना[संपादित करें]

प्रिय निधिलता तिवारी, सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून 2023 के नौ सौ से भी अधिक लेख बनाने के अभियान में भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल आपका धन्यवाद करता है।

बधाई हो!

मिठाई
आपको ‘’’विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार’’’ के लिए चुना गया है। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए 30 जुलाई 202३ तक प्रतिभागी सूचना प्रपत्र भरकर जमा करें।

१५ अगस्त तक आपको पुरस्कार तथा ई-प्रमाण-पत्र भेज दिया जाएगा। पहले सूचना प्रपत्र भर लेने तथा बाद में पुरस्कार कूपन या प्रमाण-प्रपत्र मिलने की सूचना इस संदेश के उत्तर के रूप में अवश्य दें। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 12:58, 20 जुलाई 2023 (UTC)[उत्तर दें]

@अनिरुद्ध कुमार: जी, बहुत बहुत आभार! हिंदी विकिपीडिया पर पहले संपादनोत्सव का अनुभव अच्छा रहा। मैंने प्रतिभागी सूचना प्रपत्र भर दिया है। निधिलता तिवारी (वार्ता) 08:25, 22 जुलाई 2023 (UTC)[उत्तर दें]
निधिलता तिवारी जी, नमस्ते। आयोजकों द्वारा सभी सदस्यों को ई-उपहार पर्णिका भेज दी गई है। प्रमाण-पत्र के निर्माण में अभी कुछ दिन और लगेंगे। हम प्रमाण-पत्र पर गूगल के लोगो का उपयोग करने के लिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। आपसे अनुरोद है कि समपादनोत्सव से मिले अपने अनुभव और सीख को विकिपीडिया:सामग्री संवर्द्धन संपादनोत्सव/जून 2023/रपट पर अपने सदस्य नाम का अनुभाग बनाकर जरूर दर्ज करें। भविष्य के संपादनोत्सवों में भाग लेने के लिए यह अनिवार्य है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 03:05, 13 अगस्त 2023 (UTC)[उत्तर दें]

गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव/अक्टूबर 2023 परिणाम[संपादित करें]

बधाई हो! प्रिय निधिलता तिवारी जी, गुणवत्ता संवर्द्धन संपादनोत्सव/अक्टूबर 2023 में भाग लेकर इसे सफल बनाने तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आयोजक मंडल आपका धन्यवाद करता है।

प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र/कूपन प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर 2023 तक प्रतिभागी सूचना प्रपत्र भरकर जमा करें। 15 दिसंबर तक आपको ई-प्रमाण-पत्र/कूपन भेज दिया जाएगा। सूचना प्रपत्र भर लेने तथा प्रमाण-प्रपत्र मिलने की सूचना इस संदेश के उत्तर के रूप में अवश्य दें। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 10:21, 19 नवम्बर 2023 (UTC)[उत्तर दें]

@अनिरुद्ध कुमार: जी, बहुत बहुत आभार! हिंदी विकिपीडिया पर हुये संपादनोत्सव का अनुभव अच्छा रहा। मैंने प्रतिभागी सूचना प्रपत्र भर दिया है। धन्यवाद 🙏 निधिलता तिवारी (वार्ता) 14:31, 24 नवम्बर 2023 (UTC)[उत्तर दें]
प्रिय निधिलता तिवारी जी, आपको पुरस्कार राशि ई-मेल द्वारा अमेजन कूपन के रूप में भेज दी गई है। प्रमाण-पत्र अगले सप्ताह तक भेजे जाने की उम्मीद है। परिणाम के बाद की प्रतीक्षा तथा संयम के लिए आयोजक आपके आभारी हैं। -अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 14:52, 16 दिसम्बर 2023 (UTC)[उत्तर दें]

भारतीय संविधान संपादनोत्सव/मूल्यांकन से सम्बन्धित[संपादित करें]

भारतीय संविधान संपादनोत्सव/मूल्यांकन

अनुच्छेद 4 (भारत का संविधान) अनुच्छेद 150 (भारत का संविधान) अनुच्छेद 152 (भारत का संविधान) मेरे द्वारा यह पेज बनाये गये है जिस पर माननीय आदरणीय निधिलता तिवारी जी द्वारा मुझे: 0 अंक और आर्टिकल को not accepted के साथ न्यूनतम अर्हता से कम शब्द, संदर्भों का समुचित उपयोग नहीं, कुछ खाली अनुभाग कहा गया है जिससे मैं सहमत नहीं हु

पर वाही पर अनुच्छेद 371 (भारत का संविधान) SomnathHealth द्वारा बनाया गया है जिसमे न to सन्दर्भ है न ही मूल पाठ है न ही ज्ञान संदूक है इन्हें निधि जी द्वारा 1अंक दिए है नए विकिपीडिया सदस्यों के साथ इस तरह व्यवहार मुझे अब कभी विकी की और नहीं लायेगा मेरा मूल्यांकनटीम से मेरा विश्वाश उठ गया है विकी हिंदीमें मेरा सफ़र समाप्त क्र देगा... इस तरह से मुल्यांकन किया गया है आप सभी आयोजक मंडल[संपादित करें] अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) SM7 --SM7--बातचीत-- संजीव कुमार (वार्ता) अजीत कुमार तिवारी — अजीत कुमार तिवारी बातचीत सदस्य: हंसराज गुर्जर। कोटपुतली जिला वाले

से निवेदनहै मुझे आप इस तरह से भेदभाव वाले मूल्यांकनकर्ता को आगे से किसी संपादनोत्सव में न रखे और ,उझे उचित अंक दिए जाये मेरा पेज लगभग अनुच्छेद 9 (भारत का संविधान) रोहितसाव जी द्वारा जेसा ही है फिर क्यों मुझे अंक नहीं दिए गए है, क्या यह संपादनोत्सव केवल अपने करीबीको जितने के लिए आयोजित'किये जाये है मेरा मनोबल टूटगया है मैं भारतीय संविधान संपादनोत्सव के अधूरे लेख को पूर्णकरने वाला था जिससे hindi भाषीलोगो को संविधान आर्टिकल पड़ते समय सुविधाहो मेरा मनोबल टूट गया है भाई भतीजा वाद और भेदभाव के कारन अयोजंकजी कृपया ध्यान दीजियेBhartiya00 (वार्ता) 16:41, 22 अप्रैल 2024 (UTC)[उत्तर दें]

@Bhartiya00 जी, आपने मेरे वार्ता पृष्ठ पर भी आपने उपरोक्त सन्देश लिखा है। अतः मैं मेरी टिप्पणी यहाँ ही लिख रहा हूँ। आपके द्वारा निर्मित तीन लेखों को निधिलता जी ने शून्य अंक दिया है और इसका कारण न्यूनतम शब्द संख्या नहीं होना दिया है। विकिपीडिया के गद्य शब्द संख्या उपकरण से जाँच करने पर शब्द संख्या कम दिखाई दे रही है। मैं निधिलता जी से आग्रह करूँगा कि वो @अनिरुद्ध जी या @अजीत जी से चर्चा करके शब्द संख्या के सन्दर्भ में स्थिति स्पष्ट कर लें। शायद सूची में शामिल शब्दों की गिनती करने पर सम्भवतः उपरोक्त सदस्य न्यूनतम अर्हता को प्राप्त कर सके। मैं व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण न ही नियमावली को ढ़ंग से पढ़ पाया हूँ और न ही इसबार इसमें भाग ले पाया हूँ।
आपका दूसरा प्रश्न अनुच्छेद 371 से सम्बंधित लेख पर है। नियमावली में ऐसा कुछ नहीं लिखा हुआ है। शायद वह भाग सुझाव में शामिल था फिर भी मैं यह ही कहूँगा कि मैं समय की कमी के कारण मूल्यांकन करने में अक्षम हूँ अतः आपके प्रश्नों का उत्तर मैं नहीं दे पाऊँगा। आप यदि विकिपीडिया पर रचनात्मक कार्य करने में स्वयं को अक्षम पाते हो तो मैं आपको नहीं रोक सकता लेकिन आशा करता हूँ कि आप विकिपीडिया पर अपने रचनात्मक योगदान जारी रखोगे। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:05, 22 अप्रैल 2024 (UTC)[उत्तर दें]
आदरणीय संजीव जी
धन्यवाद।।
शायद मुझे उचित अंक प्रदान किये जायेंगे..
दूसरे आयोजक मुझे उपयुक्त अंक दिलाएंगे..
आज का सुविचार
सच को सच न कह पाना मानसिक गुलामी है Bhartiya00 (वार्ता) 03:22, 23 अप्रैल 2024 (UTC)[उत्तर दें]
अनुच्छेद 371 में ऐसा क्या है जिसके कारण वह अंक दिए गए हैं कृपया बताएं...मूल्यांकनकर्ता जी
क्यों इस तरह से भेदभाव किया जा रहा है
और मुझे अंक नही दिए जा रहे है।। Bhartiya00 (वार्ता) 03:25, 23 अप्रैल 2024 (UTC)[उत्तर दें]
@Bhartiya00जी संपादनोत्सव से संबंधित किसी भी जिज्ञासा को आपको संपादनोत्सव के वार्ता पृष्ठ पर रखनी चाहिए और संबंधित सदस्यों को टैग कर देना चाहिए न कि एक ही मैसेज हर पुनरीक्षक और आयोजक मंडल के वार्ता पृष्ठ पर लगातार लिखनी चाहिए। चूँकि आपने यह सवाल आयोजक मंडल से किया था इसलिए आयोजक मंडल के जवाब देने तक मैंने इंतजार करना उचित समझा। परंतु अब मैं अपनी बात रखना चाहती हूँ। पहली बात तो यह है कि इस संपादनोत्सव के जो नियम बनाए गए हैं उसी के आधार पर मैंने आपके द्वारा बनाये गये लेखों का मूल्यांकन पठनीय गद्य आकार के आधार पर किया है। आपके लेख में विकिपीडिया गद्य आकार टूल से जाँचने पर शब्द संख्या 200 से कम है। पूर्व में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में भी इसी टूल का इस्तेमाल हो चुका है। इसी दिशा निर्देश की तहत मैंने मूल्यांकन प्रणाली को अपनाया है। संपादनोत्सव समाप्त हुए दो दिन ही हुए हैं और लेखो के जाँच के लिए आयोजक मंडल से बातचीत हो रही है कि किस-किस आधार पर लेखों को स्वीकार चाहिए क्योंकि अधिकांश लेखों में सामान्य स्तर से अधिक त्रुटियाँ हैं। जैसा कि संजीव जी ने भी बताया है। आप बार-बार अनुच्छेद 371 की बात कर रहे हैं तो आप देख सकते हैं कि अनुच्छेद 371 को स्वीकार करने की वजह यह है कि वह न्यूनतम अर्हता को प्राप्त कर रहा है। रह गई बात ज्ञान संदूक, संदर्भ और मूलपाठ की तो वो गुणवत्ता में गिने जाएँगे। दूसरी बात करीबी लोगों को नंबर देने की और भाई- भतीजावाद फैलाने की तो मेरी आपसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है जो मैं आपके साथ भेदभाव करूँगी। फिलहाल मैं अपना काम ईमानदारी से कर रही हूँ।
मैंने केवल मूल्यांकन किया है परिणाम की घोषणा अभी नहीं हुई है। हाँ, एक बात और जो सुविचार आप वार्ता पृष्ठ पर डाल रहे हैं वह विकिसूक्ति पर संपादित करते तो आपके सुविचारों से और लोग भी लाभान्वित होते।
बाकी अवांछनीय एवं अमर्यादित शब्दों के प्रयोग करने के लिए आप स्वतंत्र हैं। धन्यवाद। निधिलता तिवारी (वार्ता) 07:54, 23 अप्रैल 2024 (UTC)[उत्तर दें]
अगर आपको बुरा लगा हो तो कृपया माफ कीजियेगा।।
आपके द्वारा अंको का अंतिम परिणाम जो भी हो मुझे सहर्ष स्वीकार है
धन्यवाद Bhartiya00 (वार्ता) 17:40, 23 अप्रैल 2024 (UTC)[उत्तर दें]