राधाकृष्ण हरिराम टहिल्यानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
राधाकृष्ण हरिराम टहिल्यानी
निष्ठा  भारत
सेवा/शाखा भारत का नौसेना ध्वज भारतीय नौ सेना
सेवा वर्ष दिसम्बर 1, 1984 से नवम्बर 30, 1987
उपाधि एडमिरल
नेतृत्व भारत के नौसेनाध्यक्ष
सम्मान

परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, एडीसी

एडमिरल राधाकृष्ण हरिराम टहिल्यानी दिसम्बर 1, 1984 से नवम्बर 30, 1987 तक भारत के नौसेनाध्यक्ष रहे।

उन्होंने ऑस्कर डॉसन से यह पदभार ग्रहण किया था तथा उनके पश्चात् जयंत नाडकर्णी इस पद पर आए।

सन्दर्भ[संपादित करें]

सैन्य कार्यालय
पूर्वाधिकारी
ऑस्कर डॉसन
भारत के नौसेनाध्यक्ष
मार्च 1, 1982-नवम्बर 30, 1984
उत्तराधिकारी
जयंत नाडकर्णी