सामग्री पर जाएँ

मॉर्निंग स्टार (कैंडलस्टिक पैटर्न)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न[1] एक बुलिश, ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है जो डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर को अपट्रेंड में बदलने का संकेत देता है। यह ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न का एक प्रकार है | जब कोई शेयर डाउन ट्रेंड में लगातार ट्रेड कर रहा होता है तब एक ऐसा दौर आता है जब कंपनी के शेयर निवेशक को आकर्षक लगने लगता है | ऐसे में वे इस लेवल पर खरीदारी करना आरंभ कर देते है | खरीदारी के कारण यह मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न का रूप ले लेता है |

वैसे तो बुलिश ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न कई सारे है लेकिन ये पैटर्न सबसे अलग है | यह पैटर्न तीन कैंडल से मिलकर बनता है तथा तीनों कैंडल के सही रंग में होना आवश्यक है | इस पैटर्न में पहली कैंडल बड़ी, बेयरिश कैंडल होती है जो बड़ी मंदी का संकेत देती है | इसके बाद बनने वाली कैंडल गैप डाउन ओपन होती है तथा एक छोटी बॉडी वाली कैंडल का निर्माण करती है | इस दूसरी कैंडल में अपर तथा लोअर शैडो लगभग एक समान होता है | इस कैंडल में अपर तथा लोअर शैडो का समान होना बियर्स तथा बुल्स के मध्य युद्ध को दर्शाता है | यह कैंडल बियर्स की शक्ति के कम होने का संकेत देता है | इस पैटर्न में तीसरी कैंडल गैपअप ओपन होती है तथा बड़ी बुलिश कैंडल का निर्माण कर देती है | यह कैंडल बुल्स के विजय को दर्शाती है |

इन तीनों कैंडल को संयुक्त रूप से मॉर्निंग स्टार कैंडल कहा जाता है | लेकिन जब यह पैटर्न किसी डाउन ट्रेंड के बॉटम में बनता है तब इसे मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जता है | इस पैटर्न में तीसरी बुलिश कैंडल का वॉल्यूम जितना अधिक होता है, पैटर्न उतना ही प्रभावशाली होता है |

जब कोई कैंडल मॉर्निंग स्टार कैंडल के तीसरे कैंडल का हाई ब्रेक कर ऊपर निकल जाता है तब एक ट्रेडर इसमे खरीदारी में ट्रेड लेता है | इस पैटर्न में ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस मॉर्निंग स्टार कैंडल का low तथा टार्गेट 1:1 लगाते है |

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न / Morning Star Candlestick Pattern In Hindi". https://finohindi.com/. 27/08/2023. |firstlast= missing |lastlast= in first (मदद); |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद); |website= में बाहरी कड़ी (मदद)