इनवर्टेड हैमर (कैंडलस्टिक पैटर्न)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इनवर्टेड हैमर कैंडल
इनवर्टेड हैमर कैंडल

कैंडलस्टिक पैटर्न[1] कई प्रकार के होते है | इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न भी इन्ही कैंडलस्टिक पैटर्न का एक प्रकार है | इसका आकार हैमर कैंडल के आकार का ठीक उल्टा होता है | इनवर्टेड हैमर कैंडल में बड़ी शैडो ऊपर होती है तथा कैंडल का बॉडी निचे की तरफ होता है | इस कैंडल में अपर शैडो, बॉडी के दुगने से भी अधिक बड़ा होता है | इस कैंडल में लोअर शैडो या तो नहीं होता है या बहुत छोटा होता है |

जब किसी इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण डाउन ट्रेंड में चल रहे किसी कंपनी के शेयर या इंडेक्स में होता है तब इसे इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न(Inverted Hammer Candlestick Pattern)[2] कहा जाता है | ये पैटर्न भी हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह डाउन ट्रेंड में चल रहे कंपनी के शेयर का ट्रेंड अपट्रेंड में बदल जाने का संकेत देता है | इस पैटर्न के निर्माण का कन्फर्मेशन मिल जाने के बाद ट्रेडर खरीदारी में ट्रेड लेते है तथा इनवर्टेड हैमर कैंडल के low पर अपना स्टॉप लॉस लगाते है |

सन्दर्भ सूची[संपादित करें]

  1. "कैंडलस्टिक पैटर्न – Candlestick Pattern Full Details In Hindi". Finohindi. 02/112023. अभिगमन तिथि 02/112023. |access-date=, |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  2. "इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) क्या है?". Finohindi. 02/11/2023. अभिगमन तिथि 02/11/2023. |access-date=, |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)