डोजी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

डोजी कैंडल (Doji Candle)[1] एक पैटर्न है जो शेयर बाजार और अन्य वित्तीय बाजारों में उपयोग होता है | यह एक प्रकार की जापानी कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो चार्ट के व्यापक विश्लेषण के लिए प्रयोग किया जाता है |

डोजी कैंडल एक ऐसा कैंडल होता है जिसमें ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस के बीच का अंतर बहुत कम होता है और इसलिए कैंडल का बॉडी बहुत छोटा होता है या न के बराबर होता है | डोजी कैंडल विशेषता यह है कि इसमें बॉडी तो बहुत छोटी लेकिन शैडो लंबी-लंबी होती है |

डोजी कैंडल को इनके आकार के आधार पर निम्न चार वर्गो में विभाजित किया गया है-

  1. मानक डोजी कैंडल (Standard Doji Candle)
  2. लंबी टांग वाला डोजी कैंडल(Long legged Doji Candle)
  3. ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल (Dragonfly Doji Candle)
  4. ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल (Gravestone Doji Candle)

डोजी के प्रकार[संपादित करें]

मानक डोजी: Dojis form when the opening and closing prices are virtually equal. Alone, dojis are neutral patterns.
'मानक डोजी: Dojis form when the opening and closing prices are virtually equal. Alone, dojis are neutral patterns. 
लंबी टांग वाला डोजी: This doji reflects a great amount of indecision about the future direction of the underlying asset.
लंबी टांग वाला डोजी: This doji reflects a great amount of indecision about the future direction of the underlying asset. 
ग्रेवस्टोन डोजी: The long upper shadow suggests that the direction of the trend may be nearing a major turning point. It is formed when the opening and closing price of the underlying asset are equal and occur at the low of the day.
ग्रेवस्टोन डोजी: The long upper shadow suggests that the direction of the trend may be nearing a major turning point. It is formed when the opening and closing price of the underlying asset are equal and occur at the low of the day. 
ड्रैगनफ्लाई डोजी': The long lower shadow suggests that the direction of the trend may be nearing a major turning point. It is formed when the opening and closing price of the underlying asset are equal and occur at the high of the day.
ड्रैगनफ्लाई डोजी: The long lower shadow suggests that the direction of the trend may be nearing a major turning point. It is formed when the opening and closing price of the underlying asset are equal and occur at the high of the day. 

इन कैंडल का निर्माण बाज़ार के चाल के अनुसार स्वतः ही हो जाते है | इन पैटर्न का निर्माण शेयर के चार्ट के बॉटम पर या टॉप पर कही भी हो सकता है | इस पैटर्न का सीधा सा कार्य, शेयर या इंडेक्स के ट्रेड को परिवर्तित करना होता है | जब अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर इस पैटर्न का निर्माण हो जाता है तब ट्रेडर को मंदी का संकेत मिलता है | ठीक इसी प्रकार जब इस पैटर्न का निर्माण डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर के बॉटम पर होता है तब ट्रेडर को तेज़ी का संकेत मिल जाता है |

डोजी कैंडल के निर्माण के बाद एक कन्फर्मेशन कैंडल का इंतजार करना चाहिए, इसके निर्माण के बाद ही ट्रेड लेना उचित होता है | डोजी पैटर्न आम तौर पर बाज़ार में बनते रहते है तथा इस पैटर्न के दक्षता भी अच्छी है इस कारण से ये पैटर्न ट्रेडर के बीच में लोकप्रिय है | खरीदारी में ट्रेड लेने के बाद ट्रेडर, डोजी कैंडल के low पर अपना स्टॉप लॉस तथा बिकवाली में ट्रेड लेने के बाद ट्रेडर अपना स्टॉप लॉस डोजी कैंडल के हाई पर लगाते है |

सन्दर्भ सूची[संपादित करें]

  1. "डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न(Doji Candlestick Pattern) का प्रयोग कैसे करें? » Finoहिंदी". https://finohindi.com/. 2023-09-27. अभिगमन तिथि 2024-01-21. |website= में बाहरी कड़ी (मदद)