मेसिडोनियन भाषा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मेसिडोनियन मैसिडोनिया गणराज्य की आधिकारिक भाषा है। यह दक्षिणी स्लाविक भाषा के पूर्वी समूह का एक हिस्सा है। मेसिडोनियन 1944 में प्रिलिप-बितोला भाषा को आधार बनाकर कूटरचित की गई। यह बुल्गारियाई भाषा से बहुत हद और कुछ अंश तक सर्बियाई और क्रोएशियाई भाषा से जुड़ी हुई है। मेसिडोनियन विकिपीडिया