सामग्री पर जाएँ

महिमा चौधरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
महिमा चौधरी
जन्म 13 सितम्बर 1973 (1973-09-13) (आयु 51)
पेशा अभिनेत्री

महिमा चौधरी (जन्म: 13 सितंबर, 1973) हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं।

व्यक्तिगत जीवण

[संपादित करें]

महिमा चौधरी, नाम असल ऋतु चौधरी है लेकिन परदे की अदाकारा खुद परदे पर महिमा चौधरी कहलाना पसंद करती है। परदेस से अपने फिल््मी कैरियर की शुरुआत करने वाली महिमा हिन््दी सिनेमा जगत की उन हिरोईनों में से जिन््हों बोल््ड सिन करने के बजाए अपनी अदाकारी और किरदार के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने की कोशिश की। परदेस में बतौर गंगा वो दिलकस लगी तो दाग द फायर में संजीदा लगी। वही तेरे नाम में स््टेज डांस के जरिए महिमा ने ये भी सावित कर दिया कि आइटम नंबर में भी किसी से कम नहीं। महिला में आपको हल््की सी छाप माधुरी दीक्षित की॥॥खासतौर से तब जब वे हंसती हैं। महिमा को देखकर लगता ही नहीं इंसान के पास हंसी से बेहतरीन चीज कौई और है। बहरहाल वे क््या कर रही इसका अंदाजा नहीं।

धड़कन फ़िल्म में उनका किरदार बहुत अच्छा है। वे एक कुशल अभिनेत्री हैं। वे अपने दमदार अभिनय से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाती हैं।

प्रमुख फिल्में

[संपादित करें]
वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
२०१६ डार्क चॉकलेट इशानी बनर्जी
२०१५ मुबई - गैंगस्टर गैंगस्टर की पत्नी
२००८ गुमनाम - रहस्य रिया
२००६ सरहद पार सिमरन
कूडीयो का है जमाना अंजलि
सैंडविच स्वीटी एस सिंह
सौतन: दूसरी औरत मिताली 'मीता' आर सिंह
२००५ होम डिलिवरी माया
फिल्म अभिनेता हीरा पंडित
सेहर अनामिका कांत
कुछ मीठा हो जाए गुलाब खान
फ़िल्म सुष्मिता बनर्जी
जमीरः द फायर वीथीन सुप्रिया माहेश्वरी
२००४ दोबारा डॉ अंजलि सहगल
२००३ साया तान्या
एलओसी कारगिल रीना यादव
बाघबान
तेरे नाम एक गीत में विशेष भूमिका
२००२ ओम जय जगदीश
२००२ दिल है तुम्हारा निम्मी
२००० धड़कन शीतल वर्मा
१९९७ परदेस

नामांकन और पुरस्कार

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]