सामग्री पर जाएँ

मनोज मुकुंद नरवणे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सेवानिवृत्त थलसेनाध्यक्ष जनरल
मनोज मुकुंद नरवणे
जन्म 22 अप्रैल 1960 (1960-04-22) (आयु 64)
पुणे, महाराष्ट्र, भारत
निष्ठा  भारत
सेवा/शाखा  भारत सेना
सेवा वर्ष जून 1980 – वर्तमान
उपाधि जनरल
दस्ता 7 सिख लाइट इंफ्रेन्ट्री
नेतृत्व
सम्मान परम विशिष्ट सेवा पदक,
अति विशिष्ट सेवा पदक,
सेना पदक,
विशिष्ट सेवा पदक,
ऐड-डि-कैम्प
मनोज मुकुंद नरवणे

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
31 दिसम्बर 2019
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
पूर्वा धिकारी बिपिन रावत


जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, पीवीएसएम एवीएसएम एसएम वीएसएम एडीसी (जन्म 22 अप्रैल 1960) एक सेवानिवृत्त भारतीय सेना जनरल हैं, जिन्होंने 15 दिसंबर 2021 से 30 अप्रैल 2022 (उनकी सेवानिवृत्ति) तक 28वें सेनाध्यक्ष (सीओएएस) के साथ-साथ अस्थायी अध्यक्ष चीफ ऑफ स्टाफ समिति के रूप में कार्य किया। उन्होंने 31 दिसंबर 2019 को जनरल बिपिन रावत से सीओएएस का पदभार संभाला। सीओएएस के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, जनरल नरवणे ने भारतीय सेना के 40वें वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी) और सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रूप में कार्य किया। उन्होंने द्वितीय कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में भी कार्य किया।


पुरस्कार एवं सम्मान

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को सीडीएस जनरल बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु के बाद खाली हुई तीनों सेवा प्रमुखों की स्टाफ समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी वजह से सेना के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को सभी की सहमति से चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।