जनरल
Jump to navigation
Jump to search
जनरल (General) सेना में किसी अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जा सकने वाला सर्वोच्च पद होता है। इस पद को चार-सितारा-रैंक (Four Star Rank) भी कहा जाता है। इस रैंक पर देश की पूरी सेना में सिर्फ एक ही अधिकारी होता है, जो कि "सेनाप्रमुख" या "थलसेनाध्यक्ष" होता है। जनरल के समकक्ष नौसेना में एडमिरल तथा वायुसेना में एयर चीफ मार्शल होता है, जो क्रमशः नौसेना और वायुसेना के प्रमुख या अध्यक्ष होते हैं।