सामग्री पर जाएँ

फ़ैशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फ़ैशन

सिनेमाघरों में रिलीज़ पोस्टर
निर्देशक मधुर भंडारकर
पटकथा अजय मोंगा
मधुर भंडारकर
अनुराधा तिवारी
कहानी अजय मोंगा
निर्माता मधुर भंडारकर
देवेन खोटे
रोनी स्क्रूवाला
ज़रीना मेहता
अभिनेता प्रियंका चोपड़ा
कंगना राणावत
मुग्धा गोडसे
समीर सोनी
अरबाज़ ख़ान
अर्जन बाजवा
कथावाचक प्रियंका चोपड़ा
छायाकार महेश लिमये
संपादक देवेन मुर्धेश्वर
संगीतकार सलीम-सुलेमान
वितरक यूटीवी मोशन पिक्चर्स
भंडारकर एंटरटेनमेंट
प्रदर्शन तिथि
29 अक्टूबर 2008
लम्बाई
161 मिनट[1]
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत 180 मिलियन (US$3 मिलियन)[2]
कुल कारोबार 600 मिलियन (US$9 मिलियन)[3]

फ़ैशन 2008 की भारतीय ड्रामा फ़िल्म है। इसके सह-निर्माता और सह-लेखक मधुर भंडारकर हैं तथा इसमें मुख्य भूमिका में प्रियंका चोपड़ा और कंगना राणावत, मुग्धा गोडसे, अर्जन बाजवा और अरबाज़ ख़ान सहायक भूमिका में हैं। इसके साथ-साथ कई असल जीवन की फ़ैशन मॉडल ने अपने आपको फ़िल्म में किरदार के तौर पर निभाया है। फ़िल्म की कहानी एक छोटे शहर की महत्वाकांक्षी मॉडल मेघना माथुर (चोपड़ा) के इर्दगिर्द घूमती है। फ़िल्म दर्शाती है कि कैसे माथुर एक सुपरमॉडल बनती है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसे जीवन में कितनी कठिनाईयां झेलनी पड़ती हैं। फ़ैशन में भारतीय फ़ैशन उद्योग और कई मॉडल के कैरियर के उतार-चढ़ाव को भी दिखाया गया है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Fashion (15)". ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म क्लासिफिकेशन. मूल से 6 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जून 2013.
  2. प्रतिम डी गुप्ता (27 अक्टूबर 2008). "'Everyone's scared of Fashion'". द टेलीग्राफ. मूल से 27 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जून 2013.
  3. "December gives some respite with 2 hits". द इंडियन एक्सप्रेस. 31 दिसम्बर 2008. मूल से 5 फ़रवरी 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जून 2013.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]