हीरोइन (२०१२ फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
हीरोइन
निर्देशक मधुर भंडारकर
पटकथा अनुराधा तिवारी
मनोज त्यागी[1]
कहानी मधुर भंडारकर
निर्माता रोनी स्क्रूवाला
मधुर भंडारकर
अभिनेता करीना कपूर
अर्जुन रामपाल
रणदीप हुड्डा
शहाणा गोस्वामी
छायाकार महेश लिमाय
संपादक देवन मुरुदेश्वर
संगीतकार सलीम-सुलेमान
निर्माण
कंपनी
भंडारकर एंटरटेनमेंट
वितरक यूटीवी मोशन पिक्चर्स
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 21 सितम्बर 2012 (2012-09-21)
[2]
लम्बाई
150 minutes[3]
देश भारत
भाषायें हिन्दी
अंग्रेजी
लागत 32 करोड़ (US$4.67 मिलियन)[4]

हीरोइन २०१२ में प्रदर्शित मधुर भंडारकर द्वारा लिखित, निर्देशित फ़िल्म है। मधुर भंडारकर इसके सह-निर्माता भी हैं। फ़िल्म एक सुपरस्टार माही अरोड़ा की कहानी है। इस फ़िल्म में एक फ़िल्म अभिनेत्री की कहानी को दर्शाया गया है।

पटकथा[संपादित करें]

हीरोइन एक सुपरस्टार माही अरोड़ा (करीना कपूर) की कहानी है। जिसने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी तमाम कामयाबियों के बाद भी वो अपने आपको तन्हा महसूस करती है। वो अपनी ही स्टारडम की गुलाम बन जाती है। फिर नई हीरोइनों के आने के बाद उसकी कामयाबी में जैसे ग्रहण सा लग जाता है वो एक हिट फिल्म के लिए तरस जाती है। माही तरह तरह के हथकंडे अपनाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी हीरोइनों से आगे निकलने की कोशिश करती है। वो अपने सह कलाकार आर्यन खन्ना (अर्जुन रामपाल) से बेहद मोहब्बत भी करती है जो पहले से ही शादीशुदा है। एक तरफ तो माही आर्यन के लिए कुछ भी करने को तैयार है तो दूसरी तरफ आर्यन बेहद प्रेक्टिल इंसान है और उसके लिए करियर ही सब कुछ है। इन सब वजहों से माही की जिंदगी में एक के बाद मुश्किलें पेश आने लगती हैं। उसके पास फिल्मों का अकाल पड़ने लगता है। वो निर्माताओं के घर जाकर उनसे फिल्में देने की गुजारिश करने लगती है। मानसिक अवसाद की वजह से उसका करियर तबाह होने लगता है लेकिन तमाम विवादों में रहने की वजह से वो खबरों में बनी रहती है।

पात्र[संपादित करें]

संगीत[संपादित करें]

हीरोइन
चित्र:Heroine Cover.jpg
मूल सीडी कवर
हीरोइन तक ध्वनि-पट्टी सलीम-सुलेमान द्वारा
जारी 20 अगस्त 2012
भाषा हिन्दी
लेबल सोनी संगीत
निर्माता सलीम-सुलेमान
सलीम-सुलेमान कालक्रम

जोड़ी ब्रेकर्स
(2011)
हीरोइन
(2012)
चक्रव्युह
(2012)
गीतसूची
क्र॰शीर्षकसंगीतअवधि
1."हलकट जवानी"सुनिधि चौहान04:00
2."तुझपे फिदा"बेनी दयाल, श्रद्धा पंडित05:00
3."ख्वाहिशें"श्रेया घोषाल03:59
4."सैयाँ"राहत फ़तेह अली खान03:32
5."मैं हिरोइन हूँ"अदिति सिंह शर्मा03:30

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Heroine cannot be pulled off by a pregnant actor". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. मूल से 6 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 जुलाई 2013.
  2. "Heroine to release on Kareena's birthday". हिन्दुस्तान टाईम्स. 7 जून 2012. मूल से 9 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 जुलाई 2013.
  3. "HEROINE (12A) – British Board of Film Classification". 18 सितम्बर 2012. अभिगमन तिथि 8 जुलाई 2013.
  4. "Heroine". मूल से 9 मार्च 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 जुलाई 2013.

सन्दर्भ[संपादित करें]