पश्चिम यरुशलम
निर्देशांक: 31°46′55″N 35°13′10″E / 31.78194°N 35.21944°E
पश्चिम यरुशलम या पश्चिमी यरुशलम यरुशलम नगर का एक भाग है जिसपर अरब-इजराइल युद्ध (१९४८) के बाद इजराइल का नियंत्रण स्थापित हो गया। नगर का यह हिस्सा युद्ध विराम रेखा द्वारा शेष नगर से विभाजित होता है, जो कि उस समय जॉर्डन के नियंत्रण में था।[1] बहुत से पश्चिमी देश जैसे यूनाइटेड किंगडम तथा संयुक्त राज्य अमेरिका इसे सैद्धांतिक तौर पर इस भाग को इजराइल का हिस्सा मानते हैं, परन्तु उन्होंने ने इसे अब तक क़ानूनी तौर पर मान्यता नहीं दी है।[2][3][4] इजराइल का पश्चिमी यरुशलम पर दावा पूर्वी यरुशलम के मुकाबले अधिक सशक्त है।[5]
इतिहास[संपादित करें]
1949 का विभाजन[संपादित करें]
संयुक्त राष्ट्र के फिलिस्तीन विभाजन प्रस्ताव के तहत यरुशलम को एक अंतर्राष्ट्रीय नगर घोषित कर दिया गया।[6]
१९४८ फिलिस्तीन युद्ध के पश्चात यरुशलम नगर दो भागों में विभाजित हो गया: इसका पश्चिमी भाग, जो कि मुख्यतः यहूदी बहुल था, इजराइल के नियंत्रण में तथा पूर्वी भाग, जो कि मुस्लिम और इसाई जनसंख्या वाला क्षेत्र था, जॉर्डन के नियंत्रण में आ गया।[1][7]
बहुत से अरबी जो पश्चिमी यरुशलम के आसपास के इलाकों जैसे कातामोन और मल्हा में रहते थे उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया गया। ठीक यही परिस्थिति पूर्वी हिस्से में रहने वाले यहूदियों को झेलनी पड़ी, जो कि पुराने शहर और सिलवान के इलाकों में रहते थे। जनमत संग्रह से पूर्व के काल में पश्चिमी हिस्से की 33% भूमि पर फिलिस्तीनियों का स्वामित्व था; इसी आधार पर फिलिस्तीनी पश्चिमी भाग पर इजराइल के नियंत्रण का विरोध कर रहे थे। कनेसेट (इजरायली संसद) ने कानून पारित करके अरबी लोगो की भूमियों को यहूदियों को स्थानांतरित कर दिया।[3]
इजराइल की राजधानी[संपादित करें]
इजराइल ने पश्चिम यरुशलम को 1950 में अपनी राजधानी घोषित कर दिया। इजराइल ने इस हिस्से में रोजगार सृजन, नये सरकारी दफ्तर बनवाने, एक नया विश्वविद्यालय खोलने, महान सिनेगॉग तथा कनेसेट भवन बनवाने हेतु बड़ी राशि निवेश की।[7]
पुनः एकीकरण[संपादित करें]
जून 1967 में, छः दिन के युद्ध के दौरान इजराइल ने शहर के पूर्वी भाग तथा पूरे वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा कर लिया।[8] हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इसे मान्यता नहीं दी। कुछ सालों बाद इजराइल का इन हिस्सों पर नियंत्रण कम होने लगा, साथ ही स्वयं इसरायली ही इन हिस्सों में अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे।[8]
1980 में इजराइल ने पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से मिलाकर यरुशलम का एकीकरण कर दिया परन्तु अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इसे विवादित माना।[1] इसके बाद भी नगर की आबादी पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में विभाजित ही रहीं।[9]
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ अ आ इ "Key Maps". Jerusalem: Before 1967 and now. बीबीसी न्यूज़. मूल से 10 सितंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 अप्रैल 2013.
- ↑ जे॰ जे॰ गोल्डबर्ग,'Was Benjamin Netanyahu’s Meeting With Donald Trump Another Case of Electoral Meddling?,' Archived 2016-10-11 at the Wayback Machine द फॉरवर्ड 26 सितम्बर 2016:'the United States has never recognized Israel’s sovereignty over West Jerusalem.'
- ↑ अ आ डम्पर, माइकल (1997). The politics of Jerusalem since 1967. कोलंबिया विश्विद्यालय प्रेस. पपृ॰ 35–36. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0231106405. मूल से 25 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवंबर 2017.
- ↑ मोशे हिर्ष; देबोराह हौसेन-कौरिएल; रुथ लैपिडॉत (28 जून 1995). Whither Jerusalem?: Proposals and Positions Concerning the Future of Jerusalem. मार्टिनस निजहोफ प्रकाशन. पृ॰ 15. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 90-411-0077-6. मूल से 2 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवंबर 2017.
What, then, is Israel's status in west Jerusalem? Two main answers have been adduced: (a) Israel has sovereignty in this area; and (b) sovereignty lies with the Palestinian people or is suspended.
- ↑ बिशरत, जॉर्ज (23 दिसम्बर 2010). "Maximizing Rights". प्रकाशित सुसान एम॰ अकरम; माइकल डम्पर; माइकल लिंक (संपा॰). International Law and the Israeli-Palestinian Conflict: A Rights-Based Approach to Middle East Peace. रूटलेज. पृ॰ 311. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-1-136-85098-1. मूल से 2 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवंबर 2017.
As we have noted previously the international legal status of Jerusalem is contested and Israel’s designation of it as its capital has not been recognized by the international community. However its claims of sovereign rights to the city are stronger with respect to West Jerusalem than with respect to East Jerusalem.
- ↑ ग्रीनवे, एच॰डी॰एस॰ (23 जुलाई 1980). "Explainer; The 3000 years of battling over Jerusalem". बोस्टन ग्लोब. मूल से 9 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अप्रैल 2013.
- ↑ अ आ डम्पर, माइकल (1997). The politics of Jerusalem since 1967. कोलंबिया विश्विद्यालय प्रेस. पपृ॰ 20–21. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0231106405. मूल से 25 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवंबर 2017.
- ↑ अ आ डम्पर, माइकल (1997). The politics of Jerusalem since 1967. कोलंबिया विश्विद्यालय प्रेस. पृ॰ 22. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0231106405. मूल से 25 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 नवंबर 2017.
- ↑ अल्पेरोविक, गर्सहॉर्न; जोसेफ डच (April 1996). "Urban structure with two coexisting and almost completely segregated populations: The case of East and West Jerusalem". Regional Science and Urban Economics. 26 (2): 171–187. डीओआइ:10.1016/0166-0462(95)02124-8. मूल से 28 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 अप्रैल 2013.