पीडीऍफ
Jump to navigation
Jump to search
![]() | यह सॉफ्टवेयर-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
पीडीऍफ अर्थात पोर्टेबल डॉक्यूमेण्ट फॉर्मेट ई-पुस्तक हेतु प्रचलित फॉर्मेट है। यह अडॉबी नामक सॉफ्टवेयर कम्पनी के द्वारा विकसित किया गया था। वर्तमान में यह सबसे लोकप्रिय ई-बुक फॉर्मेट है। ई-पुस्तकों के अतिरिक्त इसे एक छपाई-मित्र (प्रिण्ट फ्रॅण्डली) फॉर्मेट के रूप में भी जाना जाता है।
पीडीऍफ फाइल पढ़ना[संपादित करें]
पीडीऍफ फाइल को पढ़ने के लिये हमें पीडीऍफ रीडर सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। अडॉबी रीडर एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर है। लेकिन यह काफी बड़े आकार का है तथा स्टार्ट होने में काफी समय लेता है और धीमा चलता है (खासकर पुराने पीसी पर)। पीडीऍफ फाइलें पढ़ने के लिये एक अत्यन्त लोकप्रिय, हल्का-फुल्का, छोटे आकार का एवं मुफ्त सॉफ्टवेयर है - फॉक्सिट रीडर। यह काफी तेज चलता है, जल्दी शुरु होता है तथा निरन्तर अद्यतन होता रहता है।
पीडीऍफ फाइलें बनाना[संपादित करें]
पीडीऍफ फाइलें बनाने के अनेक तरीके हैं।
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस २००७ में सेव ऍज पीडीऍफ प्लगइन इंस्टाल करके किसी भी डॉक्यूमेण्ट को पीडीऍफ फाइल के रूप में सेव किया जा सकता है।
- ओपनऑफिस.ऑर्ग में बाइ डिफॉल्ट पीडीऍफ फाइल के रूप में सेव करने का विकल्प रहता है।
- किसी भी ऍप्लीकेशन में उपस्थित फाइलों को पीडीऍफ में बदलने हेतु कई वर्चुअल प्रिण्टर टाइप के सॉफ्टवेयर हैं जो कि उपरोक्त ऍप्लीकेशन में खुली फाइल को पीडीऍफ फाइल के रूप में सेव करते हैं।