पीडीऍफ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

Top comments to use ai tools automatic automatic captions in the world 🌎 the world I have a nice time to use video ai page a active the world 🌎 to use video 📷 the the the world videos brother and sister not 🚭 the world videos and photos in your God bless the native and accordingly to use ai dubbing the world videos download

पीडीऍफ पढ़ना[संपादित करें]

पीडीऍफ फाइल [1] को पढ़ने के लिये हमें पीडीऍफ रीडर सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है। अडॉबी रीडर एक ऐसा ही सॉफ्टवेयर है। लेकिन यह काफी बड़े आकार का है तथा स्टार्ट होने में काफी समय लेता है और धीमा चलता है (खासकर पुराने पीसी पर)। पीडीऍफ फाइलें पढ़ने के लिये एक अत्यन्त लोकप्रिय, हल्का-फुल्का, छोटे आकार का एवं मुफ्त सॉफ्टवेयर है - फॉक्सिट रीडर। यह काफी तेज चलता है, जल्दी शुरु होता है तथा निरन्तर अद्यतन होता रहता है।

पीडीएफ के गुण-दोष[संपादित करें]

गुण
  • बहुत प्रसिद्ध है। किसी भी युक्ति पर, किसी भी प्रचालन तंत्र में आसानी से खुल जाता है और सर्वत्र एक जैसा दिखता है।
  • इसे देखना (पढ़ना) आसान है। पढ़ने वाले सॉफ्टवेयर आसानी से और निःशुल्क उपलब्ध हैं।
  • हार्ड डिस्क पर कम जगह लेता है क्योंकि यह कई इमेज कम्प्रेशन अल्गोरिद्म का उपयोग करता है।
दोष
  • पीडीएफ को सम्पादित करना कठिन है। सम्पादित करने वाले सॉफ्टवेयर निःशुल्क नहीं हैं।
  • पीडीएफ में टेक्स्ट पर काम करना अधिक कठिन है क्योंकि इसमें टेक्स्ट को इमेज जैसा समझा जाता है।
  • पीडीएफ से टेक्स्ट कॉपी करके अन्यत्र चिपकाने पर प्रायः उसमें परिवर्तन हो जाता है।
  • पढ़ना कठिन है - पीडीएफ फाइलें मानक A4 या A3 में बनी होतीं है जो प्रिन्टर पर प्रिन्ट करने के लिए बहुत अच्छी हैं किन्तु अधिकांश कम्प्यूटर स्क्रीन 4:3 और 16:9 ऐस्पेक्ट रेशियो के बीच वाले होते हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि जब आप पीडीएफ को स्क्रीन पर पढ़ते हैं तो बहुत अधिक समय व्यतीत करना पड़ता है।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. https://vocal.media/journal/what-is-pdf-files-how-i-can-create-a-pdf-files
  2. "The Alternative to PDF: Using Sphinx to Build an EPUB". मूल से 11 अगस्त 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 मार्च 2020.

इन्हें भी देखें[संपादित करें]