जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र
जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र | |
— लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र — | |
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें) | |
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०) | |
देश | ![]() |
राज्य | राजस्थान |
ज़िला | जयपुर |
जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के राजस्थान राज्य का एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र[संपादित करें]
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं।[1]
जातिगत समीकरण[संपादित करें]
जयपुर ग्रामीण लोकसभा के जातिगत समीकरण की बात की जाए तो सर्वाधिक मतदाता जाट जाति से है। जाट जाति के चार लाख पैतीस हज़ार मतदाता है गुर्जर जाति के एक लाख अड़तालीस हजार मतदाता ,अहीर जाति के निब्बे हज़ार मतदाता,हरियाणा समाज के पैतालीस हज़ार व चालीस अन्य ब्राह्मण उपजातियां है, कुम्हार और कुमावत जाति मिलाकर के 35 हज़ार मतदाता है ,राजपूत जाति के 25 हज़ार मतदाता है अनुसूचित जाति दो लाख सत्तर हजार (मुख्य रूप से बैरवा, रैगर जाति) अनुसूचित जनजाति(मुख्य रूप से मीणा) के लगभग एक लाख पांच हज़ार मतदाता है।
यदि जयपुर ग्रामीण लोकसभा के अंतर्गत आने वाली आठो विधानसभा के विधायकों की बात की जाए तो जमवारामगढ़ विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है यहां से अनुसूचित जनजाति के गोपाल मीना विधायक है। कोटपूतली विधानसभा से अहीर(यादव) जाति के राजेन्द्र यादव विधायक हैं।फुलेरा विधानसभा से कुम्हार और कुमावत (दोनों अलग हैै, लेकिन साथ में गिने जाते है) जातियों के निर्मल कुमावत विधायक है ,बानसूर से गुर्जर जाति की शकुंतला रावत विधायक है ,विराटनगर विधानसभा से गुर्जर जाति के इंद्राज गुर्जर विधायक है,झोटवाड़ा से जाट जाति के लालचंद कटारिया विधायक है,आमेर से जाट जाति के सतीश पुनिया विधायक है शाहपुरा से जाट जाति के आलोक बेनीवाल विधायक है। इस तरह सर्वाधिक तीन विधायक जाट जाति से है।
- ↑ "Parliamentary & Assembly Constitencies wise Polling Stations & Electors" (PDF). Chief Electoral Officer, Rajasthan website. मूल (PDF) से 26 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अक्तूबर 2014.