जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र
—  लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र  —
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें)
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य राजस्थान
ज़िला जयपुर ग्रामीण

जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के राजस्थान राज्य का एक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र है। यह जयपुर ग्रामीण जिले में स्थित हैं। यह लोक सभा 2008 में लोक सभा क्षेत्र निर्वाचन हुआ था। सर्वप्रथम इस लोक सभा से 2009 लालचन्द कटारिया ने जीत दर्ज की और सांसद बने। उसके बाद 2014 में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जीत कर सांसद बने। वर्ष 2019 में दूसरी बार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जीत कर सांसद बने।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र[संपादित करें]

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं।[1] t

  1. कोटपुतली
  2. विराटनगर
  3. शाहपुरा
  4. फुलेरा
  5. झोटवाड़ा
  6. आमेर
  7. जमवारामगढ़
  8. बानसूर
  1. "Parliamentary & Assembly Constitencies wise Polling Stations & Electors" (PDF). Chief Electoral Officer, Rajasthan website. मूल (PDF) से 26 जुलाई 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अक्तूबर 2014.