सामग्री पर जाएँ

जतीपुरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जतीपुरा मथुरा जिले में एक कस्बा एवं पंचायत है। यह गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में आता है।

जतीपुरा में गिरिराज मुखारविन्द का बडा मन्दिर है.

जतिपुरा गोवर्धन बस स्टैंड से मात्र 5 किलोमीटर दुर है. जतीपुरा का प्राचीन नाम गोपालपुर (गोपाल ,भगवान श्रीकृष्ण का एक नाम) था। महाराजा सूरजमल ने सिनसिनी के जैता जाट (जतीसिंह सिनसिनवार) को गोपालपुर की जागीरी प्रधान की थी। उन्ही के नाम से यह जतीपुरा नाम से प्रसिद्ध हुआ था। जतीपुरा गाँव गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा (21 कि.मी) में आता है । महाराजा सूरजमल ने गोवर्धन पर्वत पर पुनः श्रीनाथ जी के मंदिर का निर्माण करवाया था। प्राचीन श्रीनाथ मंदिर को औरंगजेब ने नष्ट कर दिया था। इस मंदिर की प्रतिमा को बाबा घासीराम चाहर ने सिंहाड़(वर्तमान नाम श्रीनाथद्वारा) में सुरक्षित पहुँचाया था।