सामग्री पर जाएँ

गर्व (2004 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गर्व

गर्व का पोस्टर
निर्देशक पुनीत इस्सर
लेखक पुनीत इस्सर
निर्माता प्रेम कृष्णन
सुनील मेहता
अभिनेता सलमान ख़ान,
शिल्पा शेट्टी,
अरबाज़ ख़ान,
फरीदा ज़लाल,
अमरीश पुरी
संगीतकार साजिद-वाजिद
प्रदर्शन तिथियाँ
9 जुलाई, 2004
देश भारत
भाषा हिन्दी

गर्व 2004 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है। यह पुनीत इस्सर द्वारा निर्देशित है।[1] इसमें सलमान ख़ान, शिल्पा शेट्टी, अरबाज़ ख़ान और अमरीश पुरी हैं।

संक्षेप

[संपादित करें]

फिल्म की शुरुआत अदालत द्वारा सीएम के फार्महाउस में 18 हत्याओं के लिए अर्जुन (सलमान ख़ान) को दोषी ठहराने से होती है। 1984 के दंगों के दौरान अर्जुन के माता-पिता की मौत हो गई थी और तब शकुंतला देवी (फरीदा ज़लाल) ने उसे गोद लेने का फैसला किया। समर (अमरीश पुरी) राज्य में अपराध को कम करना चाहता है।

इसमें उसे काशीनाथ त्रिवेदी, बद्रीनाथ त्रिवेदी और यशवंत देशपांडे सहित कई शक्तिशाली और भ्रष्ट राजनेता का सामना करना पड़ता है। यह सब अंडरवर्ल्ड डॉन ज़फ़र सुपारी (मुकेश ऋषि) से जुड़े हुए हैं। एक मस्जिद के बाहर हैदर को दफनाते समय अर्जुन को ज़फ़र का फोन आता है। वह इस बात से अनजान होता है कि उसने किस बारे में बात की थी।

मुख्य कलाकार

[संपादित करें]
क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."हम तुमको निगाहों में"शब्बीर अहमदसाजिद-वाजिदउदित नारायण, श्रेया घोषाल6:02
2."तेरा ही दीवाना दिल"जलीस शेरवानीसाजिद-वाजिदकुमार शानू, अनुराधा पौडवाल5:24
3."दम मस्त मस्त"जलीस शेरवानीसाजिद-वाजिदसुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान5:38
4."फ़रियाद"शब्बीर अहमदसाजिद-वाजिदसोनू निगम6:12
5."सोणिये"जलीस शेरवानीसाजिद-वाजिदसुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल5:05
6."सइयां मोरा सइयां"जलीस शेरवानीसाजिद-वाजिदसुनिधि चौहान5:57
7."मरहबा"देव कोहलीअनु मलिकजुबिन गर्ग, सुनिधि चौहान7:04
8."खाया पिया"जलीस शेरवानीसाजिद-वाजिदविनोद राठौड़, सुनिधि चौहान5:48

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "क्या पुलिस अफसर के रोल में अपनी सफलता को 'अंतिम' में दोहरा पाएंगे सलमान खान?". www.ichowk.in (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 9 जनवरी 2024.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]