सामग्री पर जाएँ

खाजूवाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

खाजूवाला राजस्थान राज्य भारत का एक छोटा सा कस्बा है यह जिला बीकानेर में है यह कोई पुराना कस्बा नही है इंदिरा गांधी नहर की अनूपगढ शाखा के आने से इस शहर का विकास हुआ यहां की जमीन बालू मिट्टी की है गर्मियों के सीजन में बहुत ज्यादा गर्मी और सर्दियों के सीजन में बहुत ज्यादा सर्दी का माहौल रहता है

खाजूवाला कस्बा का निर्माण लगभग 1980 में हुआ

यह शहर थार के मरुस्थल में स्थित हे यहाँ का वातावरण, शुष्क है। वर्षा का औसत भी काफी कम हे लेकिन इंदिरा गांधी नहर की अनूपगढ शाखा के पानी से यहाँ के भूगोल में काफी परिवर्तन हुआ है। ग्रीष्म रितु में यहाँ धूल भरी आंधियाँ चलती हे ओर बरसात भी कम होती हे लेकिन सर्दी भी कड़ाके की पडती है।

संस्कृति

[संपादित करें]

यहाँ मिली जुली संस्कृति विकसित हुई हे यहाँ की मुख्य भाषा राजस्थानी भाषा की बागडी बोली है, बागडी के अलावा राजस्थानी भाषा की मारवाडी बोली बोलने वाले भी यहाँ बहुत मिलती हे यहाँ पर कुछ लोग पंजाबी भाषा भी बोलते हैं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बागडी के अलावा पंजाबी की सरायकी बोली बी बोली जाती है यहाँ का मुख्य धर्म हिंदू, इस्लाम ओर सिख धर्म है।