सामग्री पर जाएँ

एयर इंडिया एक्सप्रेस

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
एयर इंडिया एक्सप्रेस

एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-800
एयर इंडिया एक्सप्रेस
(Air India Express)
IATA
IX
ICAO
AXB
कॉलसाइन
EXPRESS INDIA
प्रचालन आरंभ 29 अप्रैल 2005; 19 वर्ष पूर्व (2005-04-29)
केन्द्र कोचीन अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
अनुषंगी केन्द्र
बेड़े का आकार 24
गंतव्य 33
मातृ कंपनी एयर इंडिया
(एयर इंडिया लिमिटेड)
मुख्यालय Airlines House, Kochi, Kerala, India
प्रमुख व्यक्ति
  • Rajiv Bansal (Chairman)[1]
  • Aloke Singh (CEO)
रेवेन्यु वृद्धि 36.2 अरब (US$528.52 मिलियन) (FY 2017–18)[2]
संचालन आय 4.73 अरब (US$69.06 मिलियन) (FY 2017–18)[2]
कुल आय 2.62 अरब (US$38.25 मिलियन) (FY 2017–18)[2]
लाभ 5.05 अरब (US$73.73 मिलियन) (FY 2017–18)[2]
कर्मचारी 1,276 (as of 31 March 2018)[2]
जालस्थल www.airindiaexpress.in/en

एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की ये पहली बजट एअरलाइंस है। यह एअर इंडिया की एक आनुषांगिक ईकाई है। अप्रैल 2005 मे शुरु हुई यह विमान सेवा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम औरकोच्ची से खाड़ी क्षेत्र के दुबई, मस्कट, अबू धाबी सहित कुछ अन्य शहरों के लिये उड़ानें भरती हैं। भविष्य में इसका विस्तार दक्षिण पूर्वी एशिया के शहरों जैसे कुआलालामपुर, हांगकांग, बैंकाक, सिंगापुर इत्यादि शहरों तक करने की योजना है।

एयर इन्डिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की कम कीमत वाली सहायक एयरलाइन है जिसका की मुख्य कार्यालय भारत में केरला में है।[3] यह मुख्य रूप से मध्य पूर्व तथा दक्धीन पूर्व एशिया महाद्वीप में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। यह एयरलाइन एयर इंडिया चार्टर्ड लिमिटेड से संबंधित है, जो की पूर्णतः स्वत्वा वाली एयर इंडिया लिमिटेड की सहायक सेवा है। जो की भारत और भारतीयों को असीमित सुविधाएँ देने के लिए बनाई गयी थी। आज के समय में एयर इंडिया एक्सप्रेस के द्वारा हफ्ते में लगभग १०० फ्लाइट्स का संचालन होता है, जो की मुख्यतः भारत के दक्षिणी प्रदेशों तमिलनाडु एवं केरल से होता है।

इस विमानसेवा (एयरलाइन) की स्थापना मई २००४ में की गयी थी जिसकी मांग मध्य पूर्व में रहने वाला मलयाली समुदाय काफी समय से कर रहा था। विमानसेवा नें अपनी सेवाएं २९ अप्रैल २००५ से शुरू कर दी जिसमे तिरुवनंतपुरम से अबू धाबी तक के लिए विमान का परिचालन किया गया।[4] एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए पहले विमान की सुपुर्दगी २२ फरबरी २००५ को हुई जब एक नया उत्पाद बोइंग ७३७ – ८६ क्यू (बौल्लिऔन एविएशन सर्विस से उधार लिया गया) प्रदान किया गया।

कॉर्पोरेट मामले

[संपादित करें]

एयरलाइन का ऑफिस एयर इंडिया बिल्डिंग नरीमन पॉइंट मुंबई में है।[3] दिसंबर २०१२ में एयर इंडिया निर्देशन समिति नें ऑफिस को हटाने का एवं कोच्ची में बना देने का निर्णय लिया तथा इसकी पुष्टि भी की जो की एक जनवरी २०१३ से प्रभावी हुआ[5] यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर सिविल एविएशन के की वेणुगोपाल नें कहा की स्थान परिवर्तन चरणों में संपन्न होगा, जिसकी शुरुआत कोच्ची में १ जनवरी को नए साल के अवसर पर नया ऑफिस खोल के होगी।[6] एयर लाइन के तकनीकी केंद्र को तिरुवनंतपुरम में स्थानापन्न करना है।[3] एयरलाइन के तकनीकी केंद्र को पहले ही तिरुवनंतपुरम स्थानापन्न किया जा चुका है।

लक्ष्य स्थल

[संपादित करें]

मुख्य लेख देखें: एयर इंडिया एक्सप्रेस लक्ष्य स्थल

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737-800 विमान

जून २०१३ के आंकड़ों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में निम्नलिखित विमान (एयर क्राफ्ट) हैं-

Air-India Express Fleet[7]
विमान सेवा में यात्री
(इकॉनमी)
लेख
बोइंग 737-800 21 186 4 एयरक्राफ्ट बेचे गए तथा पुनः किराये पर लिए गए
कुल 21

जून २०१३ के आंकड़ो के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस बेड़े की औसत आयु ५.१ साल है।

उड़ान में सेवाएं

[संपादित करें]

कम कीमत का यातायात साधन होने के बावजूद, एयर इंडिया एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित नाश्ता या अल्पाहार का पैक अपने यात्रियों को शाकाहार एवं मासाहर के विकल्पों के साथ नि:शुल्क देती है। यात्रियों के लिए निर्धारित सीमित मनोरंजन साधन उपलब्ध हैं।[8]

पुच्छ कला

[संपादित करें]

हर एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरक्राफ्ट की पूंछ पर एक विशिष्ट रेखाकृति बनी होती है जो की भारतीय संस्कृति, इतिहास एवं परम्पराओं का प्रतिबिम्बन करती है।[9]

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]
  • एयर इंडिया
  • एयर इंडिया लिमिटेड

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "IAS Pradeep Singh Kharola appointed new chairman of Air India". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. अभिगमन तिथि 14 December 2017.
  2. "Annual Report of Air India Express Limited" (PDF). Air India. 19 October 2019. पृ॰ 6.
  3. ""कोच्ची टू बी एयर इंडिया एक्सप्रेस हेड क्वार्टरस."". रेडिफ. 31 दिसम्बर 2010. मूल से 15 सितंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 फरबरी 2013. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  4. "'ऑन बोर्ड एअर इंडिया एक्स्प्रेस'". क्लियरट्रिप. मूल से 13 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. पाठ "." की उपेक्षा की गयी (मदद)
  5. टी ., रामावार्मन (14 दिसम्बर 2012). ""शिफ्टिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस हेड क्वार्टरस तो कोच्ची गेट्स नोड ."". टाइम्स ऑफ़ इंडिया . मूल से 17 अगस्त 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 फरबरी 2013.. |accessdate= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  6. रिपोर्टर, स्टाफ (7 जनवरी 2013.). ""एयर इंडिया एक्सप्रेस रूट सेड्युलिंग फ्रॉम सिटी सून ."". दि हिन्दू . मूल से 11 जनवरी 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 5 फरबरी 2013.. |accessdate=, |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  7. "About AIX". मूल से 20 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 दिसंबर 2013.
  8. "अबाउट ए आई एक्स". मूल से 20 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 दिसंबर 2013.
  9. फ्लिकर – रिकस्चंप