इस जीवनी लेख में सत्यापन हेतु अतिरिक्त सन्दर्भों की आवश्यकता है। कृपया विश्वसनीय स्रोत जोड़कर इस लेख को बेहतर बनाने में मदद करें। जीवित व्यक्तियों के बारे में विवादास्पक सामग्री जो स्रोतहीन है या जिसका स्रोत विवादित है तुरंत हटाई जानी चाहिये, खासकर यदि वह मानहानिकारक अथवा नुकसानदेह हो।(जनवरी 2017)
इस लेख का परिचय अपर्याप्त संदर्भ प्रदान करता है उन लोगों के लिए जो इस विषय के साथ अपरिचित हैं। लेख को बेहतर बनाने में मदद करे अच्छी परिचयात्मक शैली से। (जनवरी 2017)
इस लेख में विश्वसनीय तृतीय पक्ष प्रकाशित सामग्री से संदर्भ की आवश्यकता है। प्राथमिक स्रोत या विषय से संबद्ध स्रोत आम तौर पर विकिपीडिया लेख के लिये पर्याप्त नहीं होते। कृपया विश्वसनीय स्रोतों से उचित उद्धरण जोड़ें।
210 बिठूर विधानसभा के जनप्रिय व यशस्वी पूर्व विधायक श्री मुनीन्द्र शुक्ला जी अपने क्षेत्र के एक अत्यंत जनप्रिय नेता के रूप में प्रख्यात हैं ! सुबह 6:30 बजे से जब तक अपने निवास पर आये प्रत्येक जनमानस की शिकायतों का निराकरण नही कर लेते तब तक वे किसी भी अन्य कार्यों को ध्यान नही देते !
बिठूर विधानसभा में अब तक का सबसे अधिक और निष्पक्ष विकाश कार्य कराने के रूप में मुनीन्द्र शुक्ला सदैव आगे रहे हैं ! अपना हो या पराया अगर गलत है तो गलत है और सही है तो सही ! यही नेतृत्व उन्हें समस्त राजनीतिकों से अलग दर्शाता है ! अपने 5 वर्ष के शासनकाल के दौरान मुनीन्द्र शुक्ला ने बहुत विकाश कार्य कराये हैं ! बिठूर वि0स0 विधायक रहने के दौरान उनके क्षेत्र में समस्त विकाशकार्यों व जन-सुविधाओं के योग्य कार्यों के लिए एवं सड़को का निर्माण एवं बजट पास कराया जा चुका है जिससे उन विकाशकार्यों में कोई भी अवरोधन न आ सके ! उनके ही मार्गदर्शन से आज बिठूर नगर पंचायत में उनका भतीजा हर्ष कुमार द्विवेदी (पूर्व बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष समाजवादी पार्टी यु0स0 , पूर्व बिठूर वि0स0 अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा) एक युवा सोच व युवा जोश के साथ जनता के बीच जनसेवा में तत्पर्य है ! जो की भविष्य में बिठूर में विकाश कार्यों को बढ़ाने में अग्रसर रहेगा...श्री शुक्ला जी एक साधारण चरित्र के व्यक्तित्व के इंसान हैं ! समाजवादी पार्टी के सिद्धान्तों के पक्के श्री शुक्ला जी जनसेवा कार्यों में सदैव तैयार रहते हैं ! इनका उद्देश्य बिठूर विधानसभा के अंतिम घर तक सरकार की विकाश नीतियों को पहुचाना तथा उनका सम्पूर्ण लाभ प्रत्येक जनमानस को देना है ! समाजवादी पार्टी विधायक के पूर्व श्री शुक्ला जी कानपुर ग्रामीण के समाजवादी जिलाध्यक्ष के पद पर थे..समाजवादी पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता के साथ-साथ श्री मुनीन्द्र शुक्ला जी एक कुशल व सच्चे जनसेवक व समाजसेवक भी है !!
यह जीवनचरित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें।