हाशिम आमला (कभी कभी अमला) एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी थे। जिनका जन्म 31 मार्च1983 को दक्षिण अफ्रीका के नटाल प्रांत के डरबन शहर में हुआ था[1] वो दाएं हाथ के उच्चक्रम के बल्लेबाज़ हैं और टेस्ट मुकाबलों में तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी करते हैं, जबकि सीमित ओवरों के मुकाबलों में उन्हें अक्सर सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान में उतारा जाता है। वो अक्सर अपनी टीम की ओर से दाएं हाथ से मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी करते हैं। हाशिम अमला एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ २००० , ३०००, ४०००, ५००० , ६००० , ७००० रन बनाने वाले बल्लेबाज है। अमला एक मात्र साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है।टोटल शतक की संख्या 55...28 टेस्ट और 27 वनड़े