"मैलकम मार्शल": अवतरणों में अंतर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बनाया
 
पंक्ति 9: पंक्ति 9:


==इन्हें भी देखें==
==इन्हें भी देखें==

[[श्रेणी:1958 में जन्मे लोग]]
[[श्रेणी:१९९९ में निधन]]
[[श्रेणी:वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेट खिलाड़ी]]

18:55, 19 अगस्त 2017 का अवतरण

मैलकम मार्शल (18 अप्रैल 1958 - 4 नवंबर 1999, अंग्रेज़ी: Malcolm Marshall) ब्रिजटाउन, बारबाडोस से वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के क्रिकेट खिलाड़ी थे। वह 1970-80 के दशक के वेस्टइंडीज के भयभीत करने वाले तेज गेंदबाज थे। उनके अन्य महत्वपूर्ण साथी थे: जोएल गार्नर, एंडी रॉबर्ट्स, कॉलिन क्रॉफ्ट, माइकल होल्डिंग और अंतिम के वर्षों में कोर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्ब्रोस। मैलकम काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर की तरफ से भी खेलें। मार्शल वेस्ट इंडीज के मध्य 80 के दशक में सफलता के मुख्य बिंदु थे। 1982-83 से लेकर 1985-86 की तीन साल की अवधि के लिए वह सबसे अच्छे गेंदबाज थे। उस अवधि में उन्होंने लगातार सात श्रृंखला में 21 या उससे अधिक विकेट लिए, जिसमें से अंतिम पांच में उनकी गेंदबाजी औसत 20 से कम रही।[1]

1978-79 में भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरिज में उन्होंने 3 मैच में मात्र 3 विकेट लिये। उसके बाद उन्हें 1980 में ही दोबारा खेलने का मौका मिला। 1982 तक उनके आंकड़े साधारण ही थे: 12 टेस्ट में 31.88 की औसत से 34 विकेट। उसके बाद 1983 के भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने 21 विकेट लिये। फिर उसी साल भारत दौरे पर उन्होंने 5 टेस्ट में 33 विकेट लिये। वेस्टइंडीज ने टेस्ट श्रृंखला 3-0 से और वनडे 5-0 से जीती थी। 1983 से 1991 की अवधि में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिये (69 मैच में 342 विकेट)। इसी अवधि में वेस्टइंडीज गेंदबाजों द्वारा लिये गए विकटों में से उन्होंने 31.3 फीसदी विकेट लिये। टेस्ट जीतों में उनकी औसत सिर्फ मुथैया मुरलीधरन से कम है।[2]

1977/78 से 1995/96 तक उन्होंने 408 प्रथम श्रेणी मैच खेलें जिसमें उन्होंने 19.10 की औसत से 1651 विकेट लिये। 1978 से 1991 तक चले अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के 60 टेस्ट मैच में उन्होंने 20.94 की औसत से 376 विकेट लिये। उन्होंने 136 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय भी खेलें जिसमें उन्होंने 26.96 की औसत से 157 विकेट लिये।[3]

सन्दर्भ

  1. सेलवे, माइक (19 जुलाई 2010). "The epitome of fast bowling" (अंग्रेजी में). ईएसपीएन क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि 19 अगस्त 2017. नामालूम प्राचल |trans_title= की उपेक्षा की गयी (|trans-title= सुझावित है) (मदद)सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  2. राजेश, एस (18 जुलाई 2010). "First among equals" (अंग्रेजी में). ईएसपीएन क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि 19 अगस्त 2017. नामालूम प्राचल |trans_title= की उपेक्षा की गयी (|trans-title= सुझावित है) (मदद)सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)
  3. "मैलकम मार्शल". ईएसपीएन क्रिकइन्फो. अभिगमन तिथि 13 अगस्त 2017.

इन्हें भी देखें