हुक़्क़ा


हुक़्क़ा (हिन्दुस्तानी: हुक़्क़ा (देवनागरी), حقّہ (नस्तलीक़) huqqā)[1] एक तरह की तम्बाकू है। हुक़्क़ा का जनम हिन्दुस्तान में हुआ।[2][3][4][5] हुक़्क़ा पीना अरबी मुल्कों में बहुत मशहूर है। हुक्का पीना सेहत के लिए हानिकारक है
सन्दर्भ
[संपादित करें]' हुक्का' आमतौर पर यह हरियाणा और राजस्थान में इसका प्रयोग किया जाता है । और सबसे ज्यादा प्रचलन है । वैसे तो हुक्का पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए उतना ही हानिकारक होता है जितना बीड़ी, सिगरेट और शराब पीना।
लेकिन हुक्के की परंपरा वर्षो से राजा- महाराजाओं के समय से चली आ रही है। बड़े बड़े लोग अपनी शान शौकत को बढ़ाने के लिए हुक्के का प्रयोग करते थे।
इसके अलावा होक्के का प्रयोग आमतौर पर विवाह शादियों में इसका खूब चाल चलन प्रचलित हैं।
आधुनिक समय मे इसका स्वास्थ्य संबधी समस्याओं के कारण कई स्थानों पर प्रयोग कम हुआ है लेकिन भारत के अधिकाश जगहों पर आज भी यह प्रचलित हैं।
- ↑ "Hookah". Encyclopædia Britannica. Archived from the original on 20 अप्रैल 2008. Retrieved 2008-04-08.
- ↑ "Beyond the Smoke, There is Solidarity Among Cultures". Victoria Harben for Common Ground News Service. Archived from the original on 22 जुलाई 2011. Retrieved 2008-12-05.
- ↑ "Metro Detroit's Hookah Scene". Terry Parris Jr for Metromode Media. Archived from the original on 22 अगस्त 2011. Retrieved 2008-12-27.
- ↑ "Hookah History". Colors of India. Archived from the original on 22 अगस्त 2011. Retrieved 2008-12-05.
- ↑ Rousselet, Louis (2005) [1875]. "XXVII - The Ruins of Futtehpore". India and Its Native Princes: Travels in Central India and in the Presidencies of Bombay and Bengal (in अंग्रेज़ी) (Reprint - Asian Educational Services 2005 ed.). London: Chapman and Hall. p. 290. ISBN 8-1206-1887-4.