सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
प्रकार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम
भारत सरकार का स्वामित्व
उद्योग कोयला
स्थापना 1st November 1975
मुख्यालय राँची, झारखण्ड
प्रमुख व्यक्ति Gopal Singh, CMD
उत्पाद

Coal

net_income = वृद्धिINR 965.79 Crore (2010) [1]
कर्मचारी 53,286 (31.07.2010) [2]
वेबसाइट http://www.ccl.gov.in
राँची स्थित दरभंगा भवन जो सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड का मुख्यालय है।

सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited (CCL)), कोल इण्डिया लिमिटेड की सहायक कम्पनी है जो भारत के केन्द्रीय प्रभाग की खानों का प्रबन्धन करती है। इसका मुख्यालय 'दरभंगा भवन' राँची, झारखण्ड है।

सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड वर्ष 2007 से श्रेणी 1 मिनीरत्न कंपनी है। वर्ष 2009-10 के दौरान कंपनी का कोयला उत्पादन उच्चतम स्तर 47.08 मिलियन टन पहुंच गया तथा पेड-अप कैपिटल रू० 940 करोड़ के विरूद्घ नेटवर्थ रू० 2644 करोड़ हो गया।

सीसीएल की स्‍थापना ( सर्वप्रथम एनसीडीसी लिमिटेड ) एक नवम्बर 1975 को सीआईएल की पांच सहायक कंपनियों में सेएक सहायक कंपनी के रूप में हुई। कोलइंडिया लिमिटेड कोयला हेतु देश की प्रथम नियंत्रक कंपनी है। अभी सीआईएल की आठ सहायक कम्पनियॉं हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]