सदस्य वार्ता:Tulsi
विषय जोड़ें
प्रस्तावना
Tulsi जी इस समय आप विकिमीडिया फाउण्डेशन की परियोजना हिन्दी विकिपीडिया पर हैं। हिन्दी विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है, जो ज्ञान को बाँटने एवं उसका प्रसार करने में विश्वास रखने वाले दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है। इस समय इस परियोजना में 8,38,163 पंजीकृत सदस्य हैं। हमें खुशी है कि आप भी इनमें से एक हैं। विकिपीडिया से सम्बन्धित कई प्रश्नों के उत्तर आप को अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में मिल जायेंगे। हमें आशा है आप इस परियोजना में नियमित रूप से शामिल होकर हिन्दी भाषा में ज्ञान को संरक्षित करने में सहायक होंगें। धन्यवाद।
विकिनीतियाँ, नियम एवं सावधानियाँ
विकिपीडिया के सारे नीति-नियमों का सार इसके पाँच स्तंभों में है। इसके अलावा कुछ मुख्य ध्यान रखने हेतु बिन्दु निम्नलिखित हैं:
|
विकिपीडिया में कैसे योगदान करें?
विकिपीडिया में योगदान देने के कई तरीके हैं। आप किसी भी विषय पर लेख बनाना शुरू कर सकते हैं। यदि उस विषय पर पहले से लेख बना हुआ है, तो आप उस में कुछ और जानकारी जोड़ सकते हैं। आप पूर्व बने हुए लेखों की भाषा सुधार सकते हैं। आप उसके प्रस्तुतीकरण को अधिक स्पष्ट और ज्ञानकोश के अनुरूप बना सकते हैं। आप उसमें साँचे, संदर्भ, श्रेणियाँ, चित्र आदि जोड़ सकते हैं। योगदान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कड़ियाँ निम्नलिखित हैं:
अन्य रोचक कड़ियाँ
| |
(यदि आपको किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो विकिपीडिया:चौपाल पर चर्चा करें। आशा है कि आपको विकिपीडिया पर आनंद आएगा और आप विकिपीडिया के सक्रिय सदस्य बने रहेंगे!) |
-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 18:02, 3 अक्टूबर 2014 (UTC)
आपके द्वारा किये गये शीह (CSD) नामांकन
[संपादित करें]नमस्ते तुलसी भगत जी! हिन्दी विकिपीडिया पर आपकी सक्रियता प्रशंशा के योग्य है और हम आपके संपादनों और उत्पात नियंत्रण जैसे कार्यों के लिये धन्यवाद देते हैं। किन्तु, आप के द्वारा आज किये गये शीघ्र हटाने हेतु नामांकन हिन्दी विकिपीडिया की शीह नीति के अनुसार किसी मापदण्ड के अन्दर नहीं आते। कृपया नियमावली देखें। हमारी नियमावली हटाने से पहले कुछ वैकल्पिक उपाय अपनाने को कहती है जिनमें एक है लेख को बेहतर बनाना: यदि लेख का विषय ज्ञानकोश के अनुकूल है तो उसे बेहतर बनाया जा सकता है। अतः यदि पृष्ठ ख़ाली, अर्थहीन अथवा उत्पात प्रचार कॉपी पेस्ट नहीं है और उस विषय पर लेख का विस्तार हो सकता है तो हम पहला प्रयास यही करते हैं कि उनका विस्तार किया जाय। हटाने का विकल्प तभी इस्तेमाल हो जब और कोई विकल्प न हो और लेख नियमावली के किसी मापदण्ड के अंतर्गत स्पष्ट रूप से हटाने योग्य हो। अतः आपसे अनुरोध है कि ऐसे लेखों को हटाने के नामांकन जगह इनके विस्तार करने में हिन्दी विकी की सहायता करें और अपने द्वारा किये इन नामांकनों की पुनः समीक्षा करें! सादर धन्यवाद! उत्तर की प्रतीक्षा में -- सत्यम् मिश्र बातचीत 13:38, 17 नवम्बर 2015 (UTC)
- @सत्यम् मिश्र: सत्यम् जी! जानकारी करानेके लिए धन्यवाद ! उस सभी नामांकित कियें गए पृष्ठोंमें श्रेणीकरण, सांचा, महत्त्वपूर्ण उल्लेख, और सभसे जरूरी स्रोत नहीं हें । क्या वेसे पृष्ठोंको हटाने हेतु नामांकित करना ठीक नहीं हें ?? ऐ देखियें विकिपीडिया:उल्लेखनीयता, मेरे विचारों में वेसे पृष्ठोंको हटाना ठीक रहेगा । आपका क्या राई हें?? --तुल्सी भगत (वार्तालाप) 17:52, 17 नवम्बर 2015 (UTC)
- देर से उतर देने के लिये क्षमा चाहता हूँ, मैं विकि पर सक्रिय नहीं था। स्रोत और उल्लेखनीयता की बात आपकी बिल्कुल सही है - परन्तु हमारी शीघ्र हटाने की नियमावली में केवल इसलिए किसी लेख को हटा दिया जाय कि वह उल्लेखनीय नहीं है अथवा उसमें स्रोत नहीं दिए गये हैं, ऐसी कोई व्यवस्था या मापदंड (criteria) नहीं है। आप जिस विकिपीडिया:उल्लेखनीयता की नीति की ओर इशारा कर रहे हैं उसमें यह लिखा है कि कैसे लेख न बनाये जायें, लेकिन यदि ऐसे लेख बनाये जाते हैं तो उन्हें शीघ्र/तुरंत हटा दिया जाए, ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। नीति में यह लिखा है कि "दिए गए विषय पर विश्वसनीय तृतीय पक्ष के स्रोत उपलब्ध होने चाहिएँ, अथवा यह विषय विकिपीडिया के हिसाब से उल्लेखनीय नहीं माना जाता है।" इसीलिए जब उल्लेखनीयता की परीक्षा करनी हो तो यह खोजा जाना चाहिये कि स्रोत जोड़े जा सकते हैं अथवा नहीं, अगर स्रोत जोड़कर लेख को बढ़ाया जा सकता है तो उसे शीह नामांकन नहीं किया जाना चाहिये। अगर किसी विषय पर अन्य भाषाओं की विकियों में लेख मौजूद है तो इससे भी विषय की उल्लेखनीयता का पता चल जाता है। संक्षेप में कहूँ तो - केवल उसी लेख को शीह नामांकित करें जिसके बारे में यह निश्चित हो कि उसमें विस्तार करके उसे बढ़ाया नहीं जा सकता (शीह नीति के criteria भी इसी सोच पर आधारित हैं सिवाय एक कॉपी-पेस्ट को छोड़कर)। अगर लेख में सामग्री डाल कर उसे बढ़ाया जा सकता है तो उसे शीघ्र हटाने के लिये नहीं नामांकित किया जाना चाहिये (भले उसमें केवल एक वाक्य लिखा हो)। --सत्यम् मिश्र बातचीत 16:02, 20 नवम्बर 2015 (UTC)
- @सत्यम् मिश्र: सत्यम् जी! जानकारी करानेके लिए फिरसे एक बार धन्यवाद ! अबसे येसा कुछ नहीँ होगा । --तुल्सी भगत (वार्तालाप) 18:12, 20 नवम्बर 2015 (UTC)
- देर से उतर देने के लिये क्षमा चाहता हूँ, मैं विकि पर सक्रिय नहीं था। स्रोत और उल्लेखनीयता की बात आपकी बिल्कुल सही है - परन्तु हमारी शीघ्र हटाने की नियमावली में केवल इसलिए किसी लेख को हटा दिया जाय कि वह उल्लेखनीय नहीं है अथवा उसमें स्रोत नहीं दिए गये हैं, ऐसी कोई व्यवस्था या मापदंड (criteria) नहीं है। आप जिस विकिपीडिया:उल्लेखनीयता की नीति की ओर इशारा कर रहे हैं उसमें यह लिखा है कि कैसे लेख न बनाये जायें, लेकिन यदि ऐसे लेख बनाये जाते हैं तो उन्हें शीघ्र/तुरंत हटा दिया जाए, ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। नीति में यह लिखा है कि "दिए गए विषय पर विश्वसनीय तृतीय पक्ष के स्रोत उपलब्ध होने चाहिएँ, अथवा यह विषय विकिपीडिया के हिसाब से उल्लेखनीय नहीं माना जाता है।" इसीलिए जब उल्लेखनीयता की परीक्षा करनी हो तो यह खोजा जाना चाहिये कि स्रोत जोड़े जा सकते हैं अथवा नहीं, अगर स्रोत जोड़कर लेख को बढ़ाया जा सकता है तो उसे शीह नामांकन नहीं किया जाना चाहिये। अगर किसी विषय पर अन्य भाषाओं की विकियों में लेख मौजूद है तो इससे भी विषय की उल्लेखनीयता का पता चल जाता है। संक्षेप में कहूँ तो - केवल उसी लेख को शीह नामांकित करें जिसके बारे में यह निश्चित हो कि उसमें विस्तार करके उसे बढ़ाया नहीं जा सकता (शीह नीति के criteria भी इसी सोच पर आधारित हैं सिवाय एक कॉपी-पेस्ट को छोड़कर)। अगर लेख में सामग्री डाल कर उसे बढ़ाया जा सकता है तो उसे शीघ्र हटाने के लिये नहीं नामांकित किया जाना चाहिये (भले उसमें केवल एक वाक्य लिखा हो)। --सत्यम् मिश्र बातचीत 16:02, 20 नवम्बर 2015 (UTC)
- जी ! धन्यवाद !आप अपने योगदान यहां हिंदी विकि पर ज़ारी रखें। शुभकामनायें ! --सत्यम् मिश्र बातचीत 18:35, 20 नवम्बर 2015 (UTC)
Congratulations
[संपादित करें]Hi Tulsi!!
I must congratulate the high degree of maturity you've exhibited in a) withdrawning your candidature and b) agreeing to continue your good work.
Though you appear to be of tender age, the maturity you've exhibited outmatches many senior editors and Wiki-veterans!
Hope in a couple of months you will rise to the position of reviewer and rollbacker - mastering Hindi language and also creating a few articles in the process!!
I wish you all the best!!!
--मुज़म्मिल (वार्ता) 14:06, 22 नवम्बर 2015 (UTC)
ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान पृष्ठ का शीह-नामांकन
[संपादित करें]नमस्ते तुलसी भगत जी, आपने ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान पृष्ठ को कॉपीराइट उल्लंघन श्रेणी शीह-नामांकित किया है और इसके कॉपीराइट उल्लंघन का तर्क wmflabs की यह कड़ी दी है। लेकिन मुझे जहाँ तक समझ में आ रहा है, यह कड़ी केवल दो लेखों की तुलना कर रही है और समानता को प्रदर्शित करता है। हमारे यहाँ यह लेख १९ जुलाई २००६ को लिखा गया लेकिन भारतकोश पर यह लेख ४ मार्च २०११ को गोविन्द राम नामक किसी सदस्य द्वारा स्थापित किया गया और उन्हीं के द्वारा इसे हिन्दी विकिपीडिया से कॉपी करके विस्तारित किया गया। अब यदि अन्य परियोजनायें अपने यहाँ के पृष्ठों की प्रतिलिपि करने लग जायें इसका मतलब अपना लेख कॉपीराइट उल्लंघन में नहीं आ सकता।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:32, 26 नवम्बर 2015 (UTC)
विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करना भूलिएगा नही
[संपादित करें]आपका Tulsi Bhagat,
यह संदेश आपको इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि आप विकिमीडिया फाउंडेशन के वर्ष 2021 के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के चुनावों में मतदान करने के योग्य हैं। इस बार चुनाव 18 अगस्त, 2021 को शुरू होंगे और 31 अगस्त, 2021 को बंद होंगे। विकिमीडिया फाउंडेशन, हिन्दी विकिपीडिया जैसी परियोजनाओं का संचालन करता है और इसके संचालन की जिम्मेदारी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के हाथों में है। बोर्ड विकिमीडिया फाउंडेशन का निर्णय लेने वाला निकाय है। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
इस साल कम्युनिटी के वोटों के आधार पर चार सीटों का चयन किया जाएगा। इन सीटों के लिए दुनिया भर से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ के वर्ष 2021 के उम्मीदवारों के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।
कम्युनिटी के लगभग 70,000 सदस्यों को मतदान के लिए आमंत्रण दिया गया है। जिसमें आप भी शामिल हैं! मतदान केवल 31 अगस्त 23:59 UTC तक जारी रहेगी।
अगर आप पहले ही मतदान कर चुके हैं, तो मतदान करने के लिए धन्यवाद और कृपया इस ई-मेल को नज़रअंदाज़ करें। लोग केवल एक बार वोट कर सकते हैं, भले ही उनके पास कितने भी अकाउंट हों।
इस चुनाव के बारे में अधिक जानकारी यहां से पढ़ें। MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:27, 26 अगस्त 2021 (UTC)
Kindly translate
[संपादित करें]@Tulsi Bhagat: मुझे मैथिली भाषा नहीं आती। कृपया निम्नलिखित का अनुवाद कर दीजिए
असंख्य मुर्दा लनवरत अनगिनत फेर अलका नूपुर । कत्थक नृत्य । तखन महाकाली आ हुनक सखसहेनी सभ नरमुंडक माला गंथने - खप्परमे खून चुअबैत ।