सदस्य वार्ता:Rajkumar Prasbi

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 1 माह पहले by नया सदस्य सन्देश
स्वागत!  नमस्कार Rajkumar Prasbi जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 16:40, 16 मार्च 2024 (UTC)उत्तर दें


Window 11 के बारे में कुछ खास बातें



👇Window 11👇

सबसे पहले window सन् 1985 को हम सब लोगो के बीच आया था। परंतु आज इतना विकसित हो गया है की windows के कई वर्जन आ चुके है जो लोगो को काफी पसंद आये है वैसे यह window एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो GUI पर आधारित है जो user के use करने मे friendly है व ज्यादा महंगा नही है इस लिए सभी को यह काफी पसंद है।

इसका presently मे न्यू वर्जन Window 11 है जो 24 जून 2021 को रिलीज हुआ था। इसके पहले window 10 था जो लगभग 2015 मे रिलीज हुआ था।

चलिए जान लेते है न्यू वर्जन विंडोवस् के कुछ खास फीचर्—

👇विंडोज 11 के कुछ नए फीचर्स👇

Internet Explorer को हटाकर उसके बदले Microsoft Edge ब्राउज़र को यूज किया गया है।

Cortana को भी अभी फर्स्ट बूट प्रोसेस में टेम्पोरररी बेसिस पर हटा दिया गया है।


5G सपोर्ट:- विंडोज 11 5G सपोर्ट करेगा लेकिन उसके लिए 5G मॉडेम कनेक्ट करना पड़ेगा।

DirectX12 सपोर्ट करेगा लेकिन उसके लिए चिप और मेमोरी क्षमता अच्छा होना चाहिए।


डार्क मोड और लाइट मोड एक्टिवेट :- किया गया है तो आप रात में डार्क मोड ऑन करके अच्छे से काम कर सकते है।


मल्टीपल App:- विंडोज एंड्राइड एप्प जैसे की टिकटोक व्हाट्सप्प यह सब भी आप मल्टी विंडो करके अपना काम करते हुए देख पाएंगे।


नई स्टार्ट मेनू :- स्टार्ट मेनू लांचर अब सेण्टर में रहेगा इसके पहले लेफ्ट में रहता था और इसके साथ ही साथ टास्क बार आइकॉन को भी सेण्टर में मूव कर दिया गया है।


मोशन ग्राफ़िक:- यदि आपका कंप्यूटर एक्सेलेरोमीटर को सपोर्ट करता है तो विंडो लॉक स्क्रीन में पराल्लास मोशन ग्राफ़िक्स इफ़ेक्ट जुड़ जायेगा।


टेबलेट मोड:- विंडोज 11 में टेबलेट मोड भी दिया है जिससे की आसानी से टैब पर काम किया जा सकता है।


मल्टीटास्किंग:- विंडोज 11 में अलग अलग स्पेन लेआउट दिया गया है जिससे की आप आसानी से मल्टीप्ल एप्लीकेशन को एक ही मॉनिटर पर रन कर सकते है। यानि की साइड में आप हॉटस्टार पर मैच देखो और दूसरे साइड में दूसरे एप्लीकेशन पर काम भी करो।


माइक्रोसॉफ्ट टीम मीटिंग:- विंडोज 11 में माइक्रोसॉफ्ट टीम मीटिंग को इनबिल्ट रखा गया है जिसके द्वारा आप किसी के साथ चैट या वीडियो कॉल आसानी के कर सकेंगे।


Widget:- विंडोज 10 से भी अपग्रेडेड विजेट इस नए वर्जन विंडोज 11 में देखने को मिलेगा जैसे की न्यूज़ और मौसम न्यूज़ आपका मीटिंग रिमाइंडर आदि आप इस विजेट में ऐड कर सकते है।


Game:- विंडोज 11 में गेमिंग यूजर को खास फीचर्स मिलेंगे जैसेकिAutoHDR फीचर्स से कलर्स और कंट्रास्ट अच्छे हो जाएगी और DirectStorage Xbox से डायरेक्ट कनेक्ट होने से गेम की लोडिंग स्पीड अच्छी हो जाएगी।


               — Prasbi Sir