सदस्य वार्ता:RAWAT GANGDEV SINGH CHOUHAN

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
स्वागत!  नमस्कार RAWAT GANGDEV SINGH CHOUHAN जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 14:48, 25 मार्च 2018 (UTC)रावत-राजपूतों का इतिहास रावत-राजपूत समाज :~ ईतिहासकारों ने " रावत " का संधि विच्छेद ईस प्रकार किया हैं :- रा = राजपुताना, व = वीर और त = तलवार, अर्थात राजपुताना के बहुधा बलशाली , पराक्रमी क्षत्रिय शूरवीर जो तलवार के धनी हैं, वे रावत- राजपूत कहलाते हैं | यह राज्य की ओर से मिली हुई एक पदवी है जो १० हाथियो की सेना से मुकाबला करने वाले राजपूत शूरवीर योध्दा को प्रदान की जाती थी | इस पदवी का अर्थ राजपुत्र (युवराज ) , प्रधान , प्रतापी शूरवीर , पराक्रमी योध्दा होता है । रावत की पदवी की गरिमा को किसी ने ईन शब्दों में बखान किया हैं :- सौ नरों ऐक शुरमा, सौ शुरो ऐक सामन्त | सौ सामन्त के बराबर होत हैं, ऐक रावत राजपूत ॥ किसी रावत वीर ने अपने परिचय में कहा हैं की :- मैं हों, अजमेरा का राव, रावत राजपुत मोंरी जात | आ, रवताई रावत बीहल ने मिल, हुई बात विख्यात ॥ छत्तीसगढ़ के बहुप्रचलित राऊत शब्द का संधि विच्छेद करने से दो शब्द बनते है-रा ऊत यानि राजपुत्र अर्थात राऊत वे है जो क्षत्रिय वर्ग में अपने गुणो और कर्त्तव्यो में राजपुत्र कहलाते है । रावत शब्द राजपुत्र का ही अपभ्रंश है । राजपूत काल मे रावत जाति न होकर चौहान, गहलौत, परमार,सिसोदिया, पवाँर, गहड़वाल आदि राजघरानो में पराक्रमी शासक वर्ग की विरूद थी जो दरबार में सम्मान तथा बड़प्पन का सूचक होती थी ।इन राजघरानो में रावत पदवी से सम्मानित शूरवीर रावत-राजपूत कहलाते है जो क्षत्रियों में अपनी विशेष पहचान रखते है । रावत की पदवी अनूपवंशीय बरड़ राजपूतो में सर्वप्रथम वीहल चौहान राजपूत सरदार को उनके पराक्रमी कार्य पर मेवाड़ दरबार में रावल जैतसी द्वारा दी गई थी तथा १० गांवो का गढ़बौर (चारभुजा) राज्य दिया गया था । अन्हलवंशीय चौहान राजपूतों में सर्वप्रथम नरा चौहान को जोधपुर नरेशराव मालदेव ने शेरशाह सूरी के खिलाफ लडाई में दिखाये पराक्रमी सहयोग पर ' रावत ' की पदवी व बर का ठिकाणा प्रदानकिया था । नरा चौहान की छत्री बर के तालाब की पाल पर है जिसमें शिलालेख पर वि. सं. १६६८ अंकित है । रावत-राजपूत नरवर से दिवेर के मध्य निवास करते हैं यह बहुत प्रचलित कथन है । यहां चीता-बरडो के बीच सीमाडा (सीमा रेखा ) पहले मिलियाथडी़ (भीम से 6 मील दक्षिण में) थी बाद में डांणियो वाला कुआं (टोगी में सड़क पर ) रहा । इस तरह लगभग 34 मील लम्बे क्षेत्र में बरड़वंशी चौहान राजपूतों का राज्य रहा है तथा टोगी से नरवर तक 74 मील लबें क्षेत्र में अन्हलवंशीय रावत-राजपूतों का राज्य रहा है इस क्षेत्र में चीता-बरड़ो की आण (सौगंध) फिरती थी । यहीं से हमारे कई रावत-राजपूत भाई मेवाड़ व मारवाड़ मे दूर-दूर तक जाकर बसे है । यहां के रावत-राजपूत स्वतत्रंता प्रिय रहे थे । इस कारण अग्रेंजों के आगमन से पूर्व स्वतंत्र रुप से रहे और कभी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की थी । रावत-राजपूत सदैव स्वाभिमान के धनी रहे है। रावत-राजपूतों ने अपना सिर कटाना स्वीकार कर लिया पर पराधिनता कभी भी पसन्द नहीं की जिसका एक गौरवमयी इतिहास रहा है। स्वतंत्र सक्तासुख भोगने वाली इस कौम ने अपने गांव, घर व गढ़ आदि टूटनें की कभी भी चिन्ता नहीं की, जंगलों में रहना व भटकना स्वीकार कर लिया, यहां तक की मुगलकाल के संक्रमण के दौर में भी जब अन्य राजपूतों ने डोले देना स्वीकार कर लिया पर रावत-राजपूतों ने डोले देने से निडरतापूर्वक साफ इन्कार कर दिया और अपने कुल पर कलंक नही लगने दिया तथा कभी भी स्वाभीमान नही खोया, जो कि गौरव व उल्लेखनीय विषय रहा है। सन् 1832 में फ्रांस के प्राकृतिक वेता मि. जेक्मेन्ट ने जो शब्द व्यक्त किये है वे रावत-राजपूत कौम की बहादुरी एंव शौर्य का सही अर्थो में मूल्याकंन है- " No Rajput Chief No Mughal Emperor had ever been able to sub-due them, Merwara always remained independant."* न तो कोई राजपूत राजा ,न ही मुगल सम्राट ने हरा कर अपने नियंत्रण में कर सकें ।मेरवाडा हमेशा आजाद रहा" मेवाड़ के क्षत्रिय राजघराने में 'रावत' पदवी से सुशोभित शूरवीर राजपूतो के ऐतिहासिक महत्वपूर्ण तथ्यो की जानकारी इस प्रकार है :~ (i). राजस्थान के ३६ राजवंशो में मेवाड़ के राजवंश का श्रेष्ठ स्थान है । बाप्पा के वंशजो में ही महाराणा लक्षसिंह के पुत्र युवराज चूण्डा को माँण्डू के सुल्तान होशंगशाह द्वारा 'रावत' (राजपुत्र) की पदवी से नवाजा गया ! (ii). सन् १५२७ मार्च में बाबर व राणा साँगा के मध्य फतेहपुरी सीकरी से १६ कि.मी. दूर दोनो सेनाओ के बीच भीषण युद्ध हुआ, इस युद्ध में जग्गा रावत, उदयसिंह रावत ,रावत रतनसिंह, माणिकचन्द चौहान, कर्मचन्द पँवार व अनेक रावत- सरदार तथा अनेक बलशाली शूरवीर योद्धा उपस्थित थे । (iii). सन् १५३४ में गुजरात के सुल्तान बहादुरशाह व अल्पवय महाराणा विक्रमादित्य के मध्य युद्ध हुआ जिसमें देवलिया प्रता[उत्तर दें]