सदस्य वार्ता:Dinesh Kumar Mali

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 1 वर्ष पहले by Dinesh Kumar Mali in topic अवरोध हटाएं
स्वागत!  नमस्कार Dinesh Kumar Mali जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 19:00, 14 मार्च 2019 (UTC)उत्तर दें

सदस्य:Dinesh Kumar Mali पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन[संपादित करें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ सदस्य:Dinesh Kumar Mali को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड स3 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

स3 • वेब होस्ट के रूप में विकिपीडिया का स्पष्ट दुरुपयोग

सदस्य स्थान में पृष्ठ ऐसे लेखन, जानकारी, चर्चा, और/या गतिविधियों से मिलकर बना है जिसका विकिपीडिया के लक्ष्यों से बारीकी से संबंध नहीं, जहाँ स्वामी ने सदस्य स्थान के बाहर बहुत कम या कोई संपादन नहीं किया है। कृपया ध्यान दें विकिपीडिया नि:शुल्क वेब होस्ट या वेबसाइट नहीं है।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं। → คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 16:27, 30 नवम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

अविराम जी 7 आप बहुत हानिकारक कीटाणु है। विकिपीडिया के नीति-नियमों को ताक पर रखकर अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने वाले। देश की भाषा के विकास में अनवरत काम करने वाले अपने पेज कैसे बनाएंगे, इस बार उन्हें मार्गदर्शन नहीं देकर आप अपनी शक्तियों का लगातार दुरुपयोग कर रहे है और पागलपन होने का नाटक भी। मुझे यह बात किसी प्लेटफ़ॉर्म पर रखकर आपको हटवाना पड़ेगा। Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 16:39, 30 नवम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें
हिन्दी विकिपीडिया पर खुद के बारे में लेख बनाकर आप साबित क्या करना चाहते है की आप एक विश्व प्रसिद्ध व्यक्तित्व है, विकिपीडिया पर स्वयं में बारे में लेख बनाना सख्त मना है, मैं अपना कार्य कर रहा हूँ, विकिपीडिया कोई फालतू ज्ञानकोष नहीं है, जहाँ कोई अभी आपने बारे में लेख बनाकर चला जायेगा और उसे हम विकिपीडिया पर रहने देंगे, विकिपीडिया की नीतियों का उल्लंघन करने वाले को सदस्यो को विकिपीडिया पर कार्य करने का कोई अधिकार नहीं है, खुद की गलती न मानकर , दूसरे पर आरोप लगना ठीक नहीं, मैं गलत कार्यों या गलत लोगो का समर्थन नहीं करता हूँ, आप खुद सोचिये अगर मैंने आपके लेख को हटाने के लिए नामांकन किया तो प्रबंधक ने उसे हटा क्यों दिया इसका एक मात्र कारण यह है की आपके द्वारा निर्मित लेख साफ़ प्रचार की श्रेणी में आता था इस लिए हटा दिया गया, यही बात मैं आपसे कहूँ की यदि मैंने आपके लेख को हटाने के लिए नामांकित किया होता तो, उसे कोई और हटाने के लिए नामांकित कर सकता था, तो क्या उनसे भी यही बात आप कहते? आपको जो करना है, सो कीजिये मुझे उसे नहीं मतलब लेकिन बस विकिपीडिया का गलत कार्यों के लिए प्रेयोग मत कीजिये, अधिक जनकारी के लिए विकिपीडिया:विकिपीडिया क्या नहीं है पढ़े। सधन्यवाद → คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 19:45, 30 नवम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें
मैं कोई लेख बनाकर कहीं जा नहीं रहा हूँ और यह भी सिद्ध नहीं कर रहा हूँ कि विश्व प्रसिद्ध व्यक्तित्व हूँ। मैंने हलधर नाग, उद्भ्रांत जी ,नंदिनीं साहू आदि के भी पेजों में अपडेशन किया है। मेरा अपना योगदान कहाँ है,अच्छी तरह जानता हूँ। इतना निम्न स्तरीय आदमी नहीं हूं कि विकिपीडिया का पेज नहीं बना सकता। विकिपीडिया पर संचित सामग्री मैंने देखी है, कइयों के स्तर कैसे है,साफ मालूम है। लेकिन आपका रवैया मेरे प्रति कोई भेदभाव पूर्ण है, यह नहीं समझ पाता हूँ। अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं करें ,सीमित समय के लिए जीवन मिला है। अगर मैं अपने बारे में कोई लेख नहीं बना सकता तो कोई और सही। कोई और नहीं तो आप ही सही, सभी लिंक सत्यपित कर लें। मुझे अपने मियां मिट्ठू नहीं बनना है, मगर अपना अस्तित्व जिंदा रखना है किसी भी हालत में। Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 01:48, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें
दिनेश ज़ी मैं ये नहीं कह रहा हूँ, की आप विकिपीडिया पर लेख अथवा योगदान न दीजिये, लेकिन विकिपीडिया पर कोई सदस्य स्वयं के बारे में लेख बनाये मुझे ये नहीं पसंद है, क्यूंकि स्वयं के विषय पर बहुत से सदस्यो ने लेख बनाया लेकिन उन्हें इसका सकरात्मक परिणाम नहीं मिला, आपको सोचना चाहिए की विकिपीडिया कोई मामूली ज्ञानकोष नहीं है, इसका इस्तेमाल विश्व व्यपी स्तर पर किया जा रहा है, और मैं किसी भी प्रकार से अपनी शक्तियों का दुरूपयोग नहीं कर रहा हूँ, मैं आप ही की तरह एक मामूली सदस्य हूँ और आपने कर्तव्य का निरंतर पूर्ण कर रहा हूँ। → คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 02:00, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें
तो कम से कम मेरे हिन्दी के काम को देखते हुए आप ही सही जैसा उचित समझे अपनी तरफ से विकिपीडिया बना दें तो आपका आभारी रहूँगा। आज की दुनिया में बहुत कम बिरले ऐसे मिलते है जो दूसरों के बारे में कुछ करने का सोचते हैं। जब मेरी किताबें साहित्य अकादमी से , नेशनल बुक ट्रस्ट से पब्लिश होती है, राजपाल से पब्लिश होती है। जो विगत पंद्रह सालों से हिन्दी लेखन की तरफ प्रवृत्त हो और जिसके बारे में कोई सोचता नहीं हो। और ऐसे भी बहुत कम लोग कंप्यूटर की भाषा से परिचित होते है विकिपीडिया पर। मुझे भी सीखने में बहुत समय लगा। और चूंकि इंजिनीयरिंग फील्ड से था तो थोड़ा-थोड़ा कर जल्दी से सीखा। ऐसी अवस्था में भी अगर चौपाल के सदस्यगण मेरे पेज के कंटेन्ट का समर्थन नहीं करेंगे तो दूसरा कोई व्यक्ति कैसे दुसाहस करेगा, विकिपीडिया को हिन्दी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का। उदाहरण के तौर, हिन्दी में सौ से ज्यादा किताब लिखने वाले उद्भ्रांत पर किसी ने विकि पेज नहीं बनाया। वे तो बहुत बड़ी हस्ती है। उनका पेज मैंने बनाया उसे भी साफ प्रचार बोलकर उड़ा दिया। अरे, उद्भ्रांत जी तो कंप्यूटर का एबीसी नहीं जानते , वे क्या अपना आत्म-प्रचार करेंगे । वे भी तो विश्व व्यापी हस्ती है, केवल अपने पूर्वाग्रहों से यह कदम उठाना कितना ठीक है। दूसरा, विकिपीड़िया पर कोई पेज बन जाने से कोई महान नहीं बन जाता, उसे तो महान बनने के लिए कर्म करना ही पड़ता है। एक दो साल पहले भी मैंने अपनी कोशिश की थी, विकिपीडिया के नियम दिखाकर दर-किनार कर दिया गया तो अपनी वेबसाइट ही बना डाली। इस युग में कोई किसी को अपना रास्ता बनाने से रोक नहीं सकता है। मेरा कहने का मतलब यह ही है कि हमारे बुजुर्ग महान है, मगर उन्हें नहीं आता है विकपीड़िया पर काम करना। उदाहरण के तौर पर प्रोफेसर आनंद सिंह, प्रभा-पंत, विमला भण्डारी आदि आज भी अछूते है। सोचा मैं सीख जाऊँगा तो कुछ करूंगा उनके लिए। मैंने अपनी ट्राइल ईमानदारी से की, वेश बदलकर या ई मेल बदलकर नहीं। मगर आपको रास नहीं आती है। इसी बात का मुझे बहुत दुख है। कृपया सोचें, नदी को बहने दें, रुकावट न बनें। दुनिया आपको स्वर्ण अक्षरों में याद रखेगी, अन्यथा . Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 02:21, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

दिनेश माली पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन[संपादित करें]

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ दिनेश माली को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड ल2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

ल2 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 16:36, 30 नवम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

अविराम 7 वायरस कोविड़ की तरह पीछा नहीं छोड़ रहा है। जहाँ विकिपीड़िया में कचरे भरे पड़े है वहाँ एक आदमी मेहनत से अपना कोई आलेख डालता है तो अविराम जी का कीटाणु जाग जाता है और तुरंत विक्षिप्त होकर काटने दौड़ता है। Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 16:42, 30 नवम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें
@Dinesh Kumar Mali ji आपको अपने पेज के लिएउउचित सोर्स देने चाहिए और हो सके तो अंग्रेजी विकिपीडिया पर भी बनाइयेSk5505 (वार्ता) 20:28, 1 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

दिसम्बर 2022[संपादित करें]

विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। संभवतः आपकी ऐसी मंशा नहीं थी, परन्तु आपने आपके द्वारा निर्मित एक पृष्ठ से शीघ्र हटाने की नामांकन सूचना हटाई। यदि आपको लगता है कि पृष्ठ नहीं हटाया जाना चाहिए, तो आप उस सूचना में दिख रहे इस नामांकन पर आपत्ति जताने हेतु यहाँ क्लिक करें। वाले बटन पर क्लिक कर के अपनी आपत्ति पृष्ठ के संवाद पृष्ठ पर दर्ज कर सकते हैं। प्रबंधक पृष्ठ के सम्बन्ध में कोई भी निर्णय लेने से पहले आपके द्वारा दिए गए कारणों पर विचार करेंगे। धन्यवाद। रोहितबातचीत 13:06, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

रोहित भाई, मेरा प्रबंधकों से एक ही अनुरोध है कि जिस व्यक्ति ने विगत पन्द्रह सालों से हिंदी साहित्य में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हो। सारे लिंक नेट पर उपलब्ध है, सत्यापित कर लें फिर अगर कहीं उन्हें कोई गलती मिले तो जो चाहे सजा दे दें। मगर इस शर्त पर उड़ाना कि खुद ने बनाया है वेब पेज, यह सही नहीं लगता। बाकी आपकी अपनी मर्जी, विकिपीडिया के शर्तों को दिखाकर यह कदम उठाना गलत होगा रोहित बन्धु! Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 10:18, 3 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें

अवरोध हटाएं[संपादित करें]

इस अवरोध को हटाया जाए क्योंकि इसमें कोई आत्म प्रचार नहीं है। Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 09:43, 7 दिसम्बर 2022 (UTC)उत्तर दें