विकिपीडिया:ज्ञान पहेली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


ज्ञान पहेली पर आपका स्वागत है। यह सामान्य ज्ञान की पहेली है जिसमें हिन्दी विकिपीडिया पर रजिस्टर्ड कोई भी सदस्य हिस्सा ले सकता है। इस पहेली का उद्देश्य है अपने सामान्य ज्ञान की परीक्षा और वृद्धि करना, लेकिन सबसे ज़रूरी, मज़ा करना! साथ ही सम्भावना है कि इस पहेली में उभरने वाले नए लेखों और लाल कड़ियों पर ध्यान पड़ेगा तो उन्हें सुधारने का मौका भी मिलेगा। रोचक तथ्यों को क्या आप जानते हैं भाग में मुखपृष्ठ पर भी डाला जा सकता है। इस ज्ञान पहेली के विचार का स्रोत है: en:Portal:India/Quiz

  1. पहेली के प्रश्नों के उत्तर तो कोई भी रजिस्टर्ड सदस्य दे सकता है, लेकिन प्रश्न पूछने के लिये पहले किसी प्रश्न का जवाब देना होगा। अगर कोई प्रश्न खुला है और आपको उसका उत्तर मालूम है, तो उसे नीचे लिखें, और फिर इन्तज़ार करें जब तक प्रश्न पूछने वाला सदस्य उसे प्रमाणित न कर दे।
  2. अगर प्रश्न का उत्तर देने वाले आप पहले सदस्य हैं, तो प्रश्नकर्ता सदस्य आपके उत्तर के नीचे उसे प्रमाणित कर देगा।
  3. अब माइक आपके हाथों में है और आपके पास 24 घण्टे का समय है नया प्रश्न पूछने के लिये। अगर आप इस समय सीमा में प्रश्न नहीं पूछ पाते हैं, तो पिछला प्रश्न पूछने वाला सदस्य फिर से प्रश्न पूछ सकता है।
  4. हर 25 प्रश्नों के बाद वह दायरा पूरा हो जाएगा। अंक-सूची में जिसके अंक सबसे ज़्यादा होंगे, वह उस दायरे का विजेता माना जाएगा। प्रश्नों को आर्काइव में डाल दिया जाएगा।
  5. नया दायरा शुरु होने पर अंक-सूची शून्य पर पहुँच जाएगी और पिछले दायरे के आखिरी प्रश्न के विजेता को इस दायरे का पहला प्रश्न पूछना होगा।

प्रश्न पूछने के सुझाव[संपादित करें]

  1. प्रश्न को आप जितना चाहे सरल या जटिल बना सकते हैं।
  2. अगर आपके प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दे पा रहा है तो इशारे, संकेत या सुराग देने की कोशिश करें। कोशिश करें कि ज्ञान पहेली आगे बढ़ती रहे।
  3. इस पृष्ठ का नाम ज्ञान पहेली है, लेकिन यहाँ सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न ही पूछें, ऐसी पहेलियाँ पूछने से बचें जिनमें सिर्फ़ तर्क का इस्तेमाल होता है (जैसे: "तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर, आगे तीतर पीछे तीतर, बोलो कितने तीतर?")। अगर आप अपने प्रश्न को पहेली के रूप में पूछना चाहते हैं तो अवश्य पूछें।

अंक-सूची[संपादित करें]

प्रश्न 5 के बाद। इस सूची को हर 5-10 प्रश्नों के बाद सुधारते रहें।

अंक सदस्य
3
Deeptrivia
1
पूर्णिमा वर्मन
1
दाढ़ीकेश
राजीवमास

प्रश्न 1[संपादित करें]

भारत का एक शहर ब्रिटिश सम्राट् को विवाह में दहेज के रूप में मिला, जब उसने देश की राजकुमारी से शादी की। , , और के नाम बताएं। -- दाढ़ीकेश १६:५६, २४ मार्च २००७ (UTC)

मुम्बईचार्ल्स द्वितियपुर्तगालकैथरीन दे ब्रगानजा .

Deeptrivia २२:१३, २४ मार्च २००७ (UTC)

बिलकुल सही, दीप। आपकी बारी.. -- दाढ़ीकेश २२:१५, २४ मार्च २००७ (UTC)


प्रश्न 2[संपादित करें]

इन सब में क्या समानता है ? "ऋषभ", "गान्धार", "धैवत्", "निषाद" Deeptrivia २२:१९, २४ मार्च २००७ (UTC)

ये सभी भारतीय शास्त्रीय संगीत के स्वर हैं। -- पूर्णिमा वर्मन ००:३२, २५ मार्च २००७ (UTC)

बिलकुल सही, पूर्णिमा वर्मन। आपकी बारी.. Deeptrivia ०२:२४, २५ मार्च २००७ (UTC)

प्रश्न 3[संपादित करें]

हिंदी की वह कौन सी जाल-पत्रिका (वेब मैगज़ीन) है जिसका प्रकाशन सन 2000 में शुरू हुआ और आज तक नियमित रूप से हो रहा है?-- पूर्णिमा वर्मन ०४:१८, २५ मार्च २००७ (UTC)

अभिव्यक्ति. Deeptrivia ००:१६, २६ मार्च २००७ (UTC)

बिलकुल सही, दीप। आपकी बारी.. पूर्णिमा वर्मन ०६:५२, २६ मार्च २००७ (UTC)


प्रश्न 4[संपादित करें]

रेशम मार्ग से संम्बंधित इन घटनाओं में से सबसे बाद में क्या हुआ :

1 . चीन की महान दीवार का निर्माण
2 . चीन में रेशम का उत्पादन
3 . कशगार नगर का निर्माण
4 . ऊंट पालन की शुरूआत
Deeptrivia १९:५५, २७ मार्च २००७ (UTC)

अंग्रेजी विकिपीडिया के लेखों से यह जानकारी मिली है- 1. 200 ईपू 2. 3000 ईपू 3. 100 ईपू 4. 4000 ईपू । अर्थात्, उत्तर है 3. कशगार का निर्माण। -- दाढ़ीकेश ०२:४३, २८ मार्च २००७ (UTC)

बिलकुल सही, दाढ़ीकेश! आपकी बारी.. Deeptrivia ०३:४२, २८ मार्च २००७ (UTC)

प्रश्न 5[संपादित करें]

धन्यवाद, दीप। अगला प्रश्न - रिक्त स्थान भरें - "बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मरदानी वो तो ___ ____ _____ थी।" -- दाढ़ीकेश १९:०८, २८ मार्च २००७ (UTC)

झांसी वाली रानी. Deeptrivia १९:०९, २८ मार्च २००७ (UTC)

क्या बात है दीप, इस बार तो एक मिनट के अन्दर ही! लगे रहो.. (बाकी सबके लिए.. यह सुभद्राकुमारी चौहान की प्रसिद्ध कविता झांसी की रानी का स्थाई है।) -- दाढ़ीकेश २१:५२, २८ मार्च २००७ (UTC)


प्रश्न 6[संपादित करें]

रुसी सेना की " परियोजना 19 " (Plan 19) का उद्देश्य किस इलाके पर हमला करना था ?Deeptrivia १६:५४, २९ मार्च २००७ (UTC)

पूर्वी प्रुशिया (जो अब जर्मनी है) [1] के अनुसार -- दाढ़ीकेश १८:३५, ३१ मार्च २००७ (UTC)

एकदम सही उत्तर ... आपकी बारी!! Deeptrivia २२:५६, ३१ मार्च २००७ (UTC)

प्रश्न 7[संपादित करें]

एक भौतिकी के सिद्धान्त का नाम भारत के इस प्रसिद्ध वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है। इन्होंने भारत में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए कई विज्ञान कथाएँ लिखी हैं। इस वैज्ञानिक का नाम बताएँ। -- दाढ़ीकेश ००:१९, १ अप्रैल २००७ (UTC)

चंद्रशेखर वेंकट रमण Deeptrivia ०४:२१, १ अप्रैल २००७ (UTC)

नहीं। इस वैज्ञानिक को रमण की तरह नोबेल पुरस्कार तो नहीं मिला, लेकिन अन्य कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें भारत का दूसरा सबसे बड़ा असैनिक सम्मान शामिल है। -- दाढ़ीकेश ०४:३२, १ अप्रैल २००७ (UTC)

ओह , तो जयंत नर्लीकर होना चाहिये ?Deeptrivia १७:१४, १ अप्रैल २००७ (UTC)

जी हाँ, यह सही है। जयंत नार्लीकर ने फ्रेड हॉयल के साथ हॉयल-नार्लीकर सिद्धान्त का प्रतिपादन किया। इन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। -- दाढ़ीकेश १८:१४, १ अप्रैल २००७ (UTC)

प्रश्न 7[संपादित करें]

इन लोगों में क्या समानता है ? एरियूस (en:Arius), ज़िनेदीन ज़िदान (en:Zinedine Zidane) , एदिथ पियाफ (en:Édith Piaf), मुहम्मद शुकरी (en:Mohamed Choukri) , इबन बतूता (en:Ibn Battuta), संत एगस्टीन (हिपो वाले) (en:Augustine of Hippo). Deeptrivia २३:१३, ३ अप्रैल २००७ (UTC)

सभी उत्तरी अफ़्रीका की बर्बर जाति (en:Berber people) से हैं या इनके पूर्वज बर्बर थे। (en:List of Berbers) -- दाढ़ीकेश ०६:४३, ४ अप्रैल २००७ (UTC)

सही उत्तर! आपकी बारी!! Deeptrivia ११:१२, ४ अप्रैल २००७ (UTC)

प्रश्न 8[संपादित करें]

प्रसिद्ध हॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक एल्फ़्रेड हिचकॉक की सभी फ़िल्मों में एक विशेष समानता है जो सुभाष घई की सभी फ़िल्मों में भी है। बताएँ क्या। -- दाढ़ीकेश २३:३८, ४ अप्रैल २००७ (UTC)

संकेत - दोनों ही निर्देशक अपनी फ़िल्मों में कुछ ऐसा करते हैं जिसका निर्देशन से सीधा सम्बन्ध नहीं है। -- दाढ़ीकेश ०२:१५, १२ अप्रैल २००७ (UTC)
मेरे पास अगले कुछ दिनों में थोड़ा खाली समय होगा,तो मैं ज्ञानपहेली के जरिये अपना योगदान दोबारा शुरु करना चाहूँगा। पिछले प्रश्न को यहाँ बैठे बहुत समय हो गया है, सो उत्तर बताए देता हूँ। ये दोनों निर्देशक अपनी फिल्मों में छोटा सा एक पात्र निभाते थे। किसी न किसी दृश्य में इनकी एक झलक दिख जाती है इनकी हर एक फिल्म में। - दाढ़ीकेश ०५:१३, १२ फरवरी २००८ (UTC)

वैकल्पिक प्रश्न - कालिदास को इनकी पत्नी ने घर से यह कह कर निकाल दिया कि पंडित बने बिना घर वापिस मत आना। काली देवी की कृपा से जब कालिदास जाने-माने कवि बन गए तो वह घर वापिस पहुँचे। उस समय उनकी पत्नी ने कुछ कहा जिसे कालिदास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अमर कर दिया। यह क्या वाक्य था और कालिदास ने इसे कैसे अमर बनाया? - दाढ़ीकेश ०५:१३, १२ फरवरी २००८ (UTC)

वाक्य था अस्ति कश्चिद वाग्विशेषा । उन्होने अपनी पत्नी विद्योत्तमा के इस वाक्य को अपने अनेक काव्यों में जगह दी ।--राजीवमास ११:३२, १२ फरवरी २००८ (UTC)
बिलकुल सही उत्तर है राजीवमास जी! कालिदास जब प्रसिद्ध कवि बन कर घर वापिस पहुँचे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाकर कहा- "कपाटम् उद्घाट्य सुन्दरि" (दरवाजा खोलो, सुन्दरी)। यह सुनकर विद्योत्तमा ने कहा "अस्ति कश्चिद् वाग्विशेषः" (कोई विद्वान लगता है)। कालिदास ने अपनी तीन रचनाओं की शुरुआत इस वाक्य के तीन शब्दों से की-- कुमारसंभवम् की शुरुआत 'अस्ति' से, मेघदूतम् की शुरुआत 'कश्चित्' से, और रघुवंशम् की शुरुआत 'वाग्' से। अब आपकी बारी प्रश्न पूछने की। -- दाढ़ीकेश ०२:१३, १३ फरवरी २००८ (UTC)

प्रश्न 9[संपादित करें]

बिरजू महाराज किस प्रमुख नृत्य शैली के लिए जाने जाते हैं ? --राजीवमास ०६:४७, १३ फरवरी २००८ (UTC)

कथक -- दाढ़ीकेश ००:३०, १४ फरवरी २००८ (UTC)
बिलकुल सही, दाढ़ीकेश । अब आपकी बारी.. -- राजीवमास ०४:४६, १४ फरवरी २००८ (UTC)

प्रश्न १०[संपादित करें]

कहा जाता है कि इस सन्त की मृत्यु पर हिन्दुओ और मुसलमानो मे मतभेद हो गया कि इन्हे दफनाया जाये या इनका दाहसन्सकार किया जाये। लेकिन जब इनके शरीर को दोबारा देखा गया तो पाया कि वहा केवल फूल पडे थे। इन फूलो को दोनो सम्प्रदाय के लोगो ने बाट लिया और हिन्दुओ ने दाहसन्स्कार किया और मुसलमानो ने दफना दिया। ये सन्त कौन थे? -- दाढ़ीकेश १५:२१, १४ फरवरी २००८ (UTC)

वे संत कबीर थे--राजीवमास १६:००, १४ फरवरी २००८ (UTC)
उत्तर बिल्कुल सही है, राजीवमास जी । अगला प्रश्न आपका। -- दाढ़ीकेश १९:३९, १४ फरवरी २००८ (UTC)

प्रश्न ११[संपादित करें]

कॉसमॉस नामक प्रसिद्ध ग्रन्थ किस भूगोलवेत्ता की रचना हैं ?--राजीवमास ०५:४६, १५ फरवरी २००८ (UTC)

ये कुछ टेढ़ा सवाल लगता है। प्रसिद्ध विज्ञानकथा लेखक कार्ल सागान ने कॉसमॉस नामक पुस्तक लिखी है, लेकिन ये भूगोलवेत्ता तो नहीं, खगोल-वैज्ञानिक थे। -- दाढ़ीकेश २३:२३, १५ फरवरी २००८ (UTC)
कॉसमॉस (cosmos)अर्थात "विश्व" अलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट की रचना है जिसे उन्होने १८४५ से १८६२ के बीच पांच खण्डो में प्रकाशित किया | हम्बोल्ट प्रकृति की एकता और प्राकृतिक कारणत्व में विश्वास रखते थे । दाढ़ीकेश क्या आप कार्ल ऑस्कर सावर के बारे में बात कर रहे हैं ।--राजीवमास ०९:२२, १६ फरवरी २००८ (UTC)
मैं खगोल-वैज्ञानिक और सेटी (en:SETI) के संस्थापक कार्ल सेगन (en:Carl Sagan) की बात कर रहा था। लेकिन आपने तो प्रश्न का उत्तर खुद ही दे दिया। कुछ संकेत देते तो शायद मैं कुछ खोज निकालता। चलिए, तो फिर इसकी जगह कोई और प्रश्न पूछिए। -- दाढ़ीकेश १८:१५, १६ फरवरी २००८ (UTC)

प्रश्न 12[संपादित करें]

भारत की वर्तमान राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल‎ के पति का क्या नाम हैं ? --राजीवमास ०३:४२, १७ फरवरी २००८ (UTC)

देवीसिंह रणसिंह शेखावत -- दाढ़ीकेश ०१:०५, १९ फरवरी २००८ (UTC)
सही जी सही, अब माइक आपके हाथ में है । सवाल दागे ।--राजीवमास ०४:४४, १९ फरवरी २००८ (UTC)

प्रश्न 13[संपादित करें]

हरिहर जरीवाला किस प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता का नाम था? -- दाढ़ीकेश ०१:३७, २० फरवरी २००८ (UTC)

संजीव कुमार--राजीवमास ०४:४४, २० फरवरी २००८ (UTC)
बिल्कुल सही। आपकी बारी! -- दाढ़ीकेश ०१:३१, २१ फरवरी २००८ (UTC)

प्रश्न 1४[संपादित करें]

किस देश ने हाल ही में खुद ही मिसाइल दाग कर अपने ही एक जासूसी उपग्रह, जो नियंत्रण से बाहर हो चुका था को ध्वस्त कर दिया है --राजीवमास ०६:३६, २१ फरवरी २००८ (UTC)

सन्युक्त राज्य अमरीका -- दाढ़ीकेश ००:०३, २३ फरवरी २००८ (UTC)
सही उत्तर हैं जनाब । अब आपकी बारी । --राजीवमास ०३:३५, २३ फरवरी २००८ (UTC)

प्रश्न 15[संपादित करें]

किस ग्रह के उपग्रहों के नामों का मतलब यूनानी भाषा में "दानव" और "भय" हैं? -- दाढ़ीकेश १६:५०, २३ फरवरी २००८ (UTC)

संकेत- रोमन मिथककथाओं में इस ग्रह को युद्ध का देवता माना जाता था। -- दाढ़ीकेश २०:०६, २ मार्च २००८ (UTC)
वो मंगल ग्रह है ।-- राजीवमास ०८:०२, ३ मार्च २००८ (UTC)
जी हाँ, मंगल ग्रह या मार्स यूनानी और रोमन कथाओं में युद्ध का देवता माना जाता था। इसके दो उपग्रहों के नाम हैं डीमोस और फ़ोबोस, मतलब दानव और भय। चलिए अगला प्रश्न पूछिए फटाफट! - दाढ़ीकेश २२:५५, ३ मार्च २००८ (UTC)

प्रश्न १६[संपादित करें]

पूस की रातनामक कहानी किस लेखक की रचना है |-- राजीवमास १४:३९, ५ मार्च २००८ (UTC)

कहानी का नाम सुना-सुना लग रहा है। यह क्या मुंशी प्रेमचंद की रचना है? -- दाढ़ीकेश ०२:१४, ६ मार्च २००८ (UTC)
सही अब आपकी बारी, (लगता है दाढ़ीकेशजी ये खेल हम दोनो ही खेल रहे है:)--राजीवमास ०३:०७, ६ मार्च २००८ (UTC)

खेल चलता रहेगा तो अन्य लोगों की रुचि भी बन पड़ेगी। मैंने कुछ समय पहले सुझाव दिया था कि ज्ञान पहेली को मुखपृष्ठ पर स्थान दिया जाए, लेकिन इसपर सब की सहमति नहीं हुई। शायद दोबारा कोशिश करें तो कुछ हो, मुखपृष्ठ पर प्रश्न रहेगा तो निश्चित रूप से और लोगों को आकर्षित किया जा सकेगा। -- दाढ़ीकेश ०३:३६, ६ मार्च २००८ (UTC)

मै सहमती देता हूँ । अब आगे बढे क्या करना है, मुखपृष्ठ पर लाने के लिए ? लेकिन इसे मुखपृष्ठ पर लाने के बाद इसमें परिवर्तन करना होगा -- राजीवमास ०९:४५, ६ मार्च २००८ (UTC)

प्रश्न 17[संपादित करें]

चलिए भूगोल का एक प्रश्न पूछता हूँ, आपके लिए तो आसान ही होगा। विश्व का सबसे बड़ा तट-विहीन (en:landlocked) देश कौनसा है? -- दाढ़ीकेश ०३:३६, ६ मार्च २००८ (UTC)

कजाकिस्तान (विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टी से नौवा स्थान)--राजीवमास ०६:१३, ६ मार्च २००८ (UTC)
उत्तर सही है। सोवियत संघ के विभाजन के पहले मंगोलिया हुआ करता था, नहीं? -- दाढ़ीकेश ०१:४७, ७ मार्च २००८ (UTC)

प्रश्न 18[संपादित करें]

अमिताभ बच्चन जी की माताजी का क्या नाम है ? (`````Baangapatti (वार्ता) 05:30, 4 दिसम्बर 2012 (UTC))[उत्तर दें]

तेजी बच्चन --Ritwik.m07 (वार्ता) 06:16, 18 दिसम्बर 2015 (UTC)[उत्तर दें]