वार्ता:तेलुगू लोग

पृष्ठ की सामग्री दूसरी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है।
विषय जोड़ें
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
Latest comment: 9 वर्ष पहले by हिंदुस्थान वासी in topic कौन है तेलुगू

यह पृष्ठ तेलुगू लोग लेख के सुधार पर चर्चा करने के लिए वार्ता पन्ना है। यदि आप अपने संदेश पर जल्दी सबका ध्यान चाहते हैं, तो यहाँ संदेश लिखने के बाद चौपाल पर भी सूचना छोड़ दें।

लेखन संबंधी नीतियाँ

कौन है तेलुगू[संपादित करें]

हिंदुस्थान वासी जी, तेलुगु लोग का मतलब तेलुग प्रांत और भाशा से जुडे हुवे लोग हैं, मुहम्मद क़ुली क़ुतुब शाह, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सानिया मिर्जा, वहीदा रह्मान वगैरा लोग भी तेलुगु लोग हैं। आप इन के नाम हटाने का औचित्य क्या है ज़रा बताइये। आप एक सीनियर विकिपीडियन हैं, विकी शैली भी भली भांती जानते हैं, भाशा को या प्रांत को धर्म से जोडना उचित नहीं हैं। हां, आप की जानकारी के अनुसार कुछ और नाम जोडना चाहते हैं तो स्वागत है, और किसी भी विशय को हटाने से पहले या तो हेतु बतायें या चर्चा करें। आखिर में आप की जानकारी के लिये, क़ुली कुतुब शाह अपने दौर के प्रसिद्ध तेलुगु कवि थे। --अह्मद निसार (वार्ता) 08:28, 23 फ़रवरी 2015 (UTC)उत्तर दें

अहमद जी, मुझे आपसे ये उम्मीद नहीं थी। आपको इतनी जल्दी क्या थी आपने दो मिनट भी मेरे उत्तर का इंतजार किये बिना सब कुछ जो आपको ठीक लगता है वो जोड़ दिया और मुझे छोटी सोच वाला बता दिया (चौपाल पर)।
खैर मेरे हटाने का कारण ये है कि सानिया मिर्ज़ा या मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलुगू नहीं है। दोनों की मातृभाषा हैदराबादी उर्दू है और दोनों ही हैदराबादी संस्कृति के है। साथ ही दोनों तुर्कों के वंशज भी है। आप हर किसी को जो वहाँ रहता या पैदा हुआ है तेलुगू नहीं कह सकते। जैसे मुम्बई में रहने वाले उत्तर भारतीय मराठी नहीं है।--पीयूष (वार्ता)योगदान 09:04, 23 फ़रवरी 2015 (UTC)उत्तर दें
सदस्य:हिंदुस्थान वासी जी, मैं भी आप से अच्छी ही उम्मीद करता हूं, आप भी मुझ से अच्छी ही उम्मीद रखिये। आप ने फिर से वही बात दोहरा दी और अलगाव बात करदी के वे तुर्क हैं। यह लेख एथ्निसिटी का लेख नहीं है, बल्कि प्रांत का है, और मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं मेरी बातें वापस लेता हूं। अब मुझे ले लीजिये, मैं तेलुगु भी बोलता हूं और उर्दू भी तो मुझे किस नाम से पुकारेंगे, मैं तेलुगु प्रांत से हूं तो तेलुगैट ही हूं। एक और मिसाल है भारत वासी चाहे वो किसी भी प्रांत, भाशा या धर्म वह भारत वासी या भारती है। सिर्फ हिन्दी बोलने वाला नहीं। हैदराबाद स्ंस्कृती भी तेलुगु में शामिल होती है। और उम्मीद करता हूं कि आप मेरी बात और पीडा समझे होंगे। --अह्मद निसार (वार्ता) 09:29, 23 फ़रवरी 2015 (UTC)उत्तर दें
अहमद जी, मैं आपकी सोच का आदर करता हूँ पर जैसा आप सोच रहे है वैसा नहीं है। आप मुझे कोई ऐसा स्रोत दिखा सकते है जहाँ पर सानिया मिर्ज़ा ने अपने आप को तेलुगू कहा है? "दोनों तुर्कों के वंशज भी है" से मेरा मतलब उनसे है जो बहमनी सल्तनत के संस्थापकों के वंशज है। इन लोगों की संस्कृति तेलुगू नहीं है। हैदराबादी संस्कृति तेलंगाना की संस्कृति हो सकती है पर तेलुगू नहीं। ये लोग तेलुगू का एक शब्द भी नहीं जानते। आप तेलुगू है और ये अच्छी बात है कि आप सबको अपने जैसा मानते है पर "तेलुगू" भारतीय जैसा मतलब नहीं रखता। मेरे ख्याल से आपको आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों की सूची लेख बनाना चाहिये।--पीयूष (वार्ता)योगदान 07:42, 25 फ़रवरी 2015 (UTC)उत्तर दें