सामग्री पर जाएँ

रॉस टेलर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रॉस टेलर

रॉस टेलर (अंग्रेज़ी: Ross Taylor) (जन्म ०८ मार्च १९८४) एक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज है साथ ही पूर्व में न्यूजीलैंड अंडर १९ के भी कप्तान रह चुके है। टेलर ने लिस्ट ए क्रिकेट सर्वाधिक १३२* रनों की पारी खेली थी। इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

[संपादित करें]

रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच २००७ में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के [1] खिलाफ खेला था जबकि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच २००६ में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।

इंडियन प्रीमियर लीग में

[संपादित करें]

टेलर इंडियन प्रीमियर लीग में २००८ से २०१० तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए [2] खेले थे जबकि २०११ में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. क्रिकेट आर्काइव. "Player profile: Ross Taylor" [क्रिकेट आर्काइव पर प्रोफाइल]. मूल से 9 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 सितम्बर 2016.
  2. ईएसपीएन. "Player profile: Ross Taylor". मूल से 14 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 सितम्बर 2016.