राजेंद्र कुमार अनायत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
राजेंद्र कुमार अनायत
जन्म थिरुवेगापुरा, केरल, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा कुलपति, शिक्षाविद, शोधकर्ता और परामर्शदाता[1]

राजेंद्र कुमार अनायत (जन्म; केरल, भारत) वैश्विक ग्राफिक कला उद्योग में परिणाम उन्मुख अनुसंधान, परामर्श और प्रशिक्षण में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले एक भारतीय शिक्षाविद, शोधकर्ता और परामर्शदाता हैं। ये वर्तमान में हरियाणा में स्थित दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में कुलपति है।[2] साल 2011 में प्रतिष्ठित "उत्कृष्टता के वैश्विक शिक्षा पुरस्कार" से इन्हें सम्मानित किया गया।[3]

जीवनी[संपादित करें]

राजेंद्र कुमार अनायत[4] जिन्होंने ग्लोबल ग्राफिक आर्ट्स इंडस्ट्री और अकादमिक में परिणाम उन्मुख अनुसंधान, परामर्श और प्रशिक्षण में दो दशकों से अधिक समय तक उच्च क्षमता वाले व्यापक शोधकर्ता और शोधकर्ता के साथ एक विद्वान अकादमिक और परामर्शदाता रहे है।[5][6]

ये भारतीय ग्राफिक संचार उद्योग का एक हिस्सा और पार्सल मित्र, गाइड और गुरु के रूप में भी जाने जाते है। ये कई प्रतिष्ठित अनुसंधान संघों और निकायों के सदस्य भी रहे है।[7][8]

पुरस्कार[संपादित करें]

राजेंद्र कुमार अनायत जिन्हें सम्मन अवॉर्ड (तमिलनाडु के राज्यपाल (एआईएफएमपी - डायमंड जुबली) और पीआईए-जीएटीएफ ग्लोबल अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार (जिसे प्रिंटिंग में ऑस्कर के रूप में जाना जाता है) द्वारा तथा कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।[9] इन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कई शोध पत्र भी लिखे है। साथ ही ये भारत और विदेश में कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी गाइड, विज़िटिंग और एडजंक्शन प्रोफेसर भी रहे है।[10][11]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "VC: Arab countries adopting Hindi". द ट्रिब्यून. मूल से 31 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  2. "Printing industry exhibition in Kochi". businessline (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  3. दैनिक भास्कर. "ऊर्जा का संरक्षण करना है मानव का दायित्व: अनायत". अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.[मृत कड़ियाँ]
  4. टाइम्स ऑफ़ इंडिया. "Haryana varsity V-C's patents on colour coding of clothes - Times of India". मूल से 8 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  5. Reporter, Staff (24 जुलाई 2017). "Named VC". The Hindu (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  6. द इंडियन एक्सप्रेस. "Meet on printing technology held". The New Indian Express. मूल से 21 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  7. दैनिक भास्कर. "थर्मोडायनामिक्स पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन". मूल से 21 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  8. "A World Of Three Zeros released by Prof. (Dr.) Rajendrakumar Anayath, Vice Chancellor, DCRUST, Murthal - tennews.in - National News Portal , Breaking, Latest, Top and Trending, News". 25 जून 2018. मूल से 21 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  9. Daily Mail Online. "PUNJABI TADKA: Honest babus face the heat in Haryana". मूल से 30 जनवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  10. "Advanced training in printing technology". The Hindu (अंग्रेज़ी में). 25 दिसम्बर 2006. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.
  11. "Rajendrakumar Anayath named VC of DCRUST". www.printweek.in. मूल से 21 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 अगस्त 2018.