राजा डूँगरीया भील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

राजा डूंगर भील 13(तेरहवी ) शताब्दी में डूंगरपुर के आदिवासी राजा थे | वर्तमान डूंगरपुर और उसके आसपास की तमाम पालो के सरदारों ने उन्हें अपना राजा चुना था | उनकी छतरी शहर डूंगरपुर के पूर्वी भाग में स्थित राजा डूंगर भील पहाड़ी पर बनी हुई है जहा पर वे अपने दुश्मनों से गिरने के उपरांत लड़ते हुये शहीद हुए थे |