सामग्री पर जाएँ

माँ पीताम्बरा बगलामुखी मंदिर (अमलेश्वर)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

माँ पीताम्बरा बगलामुखी मन्दिर माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं। इन्हें माता पीताम्बरा भी कहते हैं। सम्पूर्ण सृष्टि में जो भी तरंग है वो इन्हीं की वजह से है। यह भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप है। ये भोग और मोक्ष दोनों प्रदान करने वाली देवी है इनकी आराधना के पूर्व हरिद्रा गणपती की आराधना अवश्य करनी चाहिये अन्यथा यह साधना पूर्ण रूप से फलीभूत नहीं हो पाती है | इन्हें पीताम्बरा भी कहते हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]