भद्राद्री कोठागुडम ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भद्राद्री कोठागुडम ज़िला
Bhadradri Kothagudem district
భద్రాద్రి జిల్లా
तेलंगाना का ज़िला
भद्राचलम गोपुरम
भद्राचलम गोपुरम
भद्राद्री कोठागुडम ज़िला is located in तेलंगाना
भद्राद्री कोठागुडम ज़िला
भद्राद्री कोठागुडम ज़िला
तेलंगाना में स्थिति
देश भारत
प्रान्ततेलंगाना
मुख्यालयकोठागुडम
मण्डल23
क्षेत्र7889.29 किमी2 (3,046.07 वर्गमील)
जनसंख्या (2011)
 • कुल11,53,105
 • घनत्व150 किमी2 (380 वर्गमील)
भाषा
 • प्रचलिततेलुगू
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
वाहन पंजीकरणTS
वेबसाइटkothagudem.telangana.gov.in

भद्राद्री कोठागुडम (Bhadradri Kothagudem) भारत के तेलंगाना राज्य का एक ज़िला है।[1][2]

भूगोल[संपादित करें]

ज़िला तेलंगाना के पूर्वी भाग में स्थित है। इसकी सीमाएँ राज्य के खम्मम, महबूबाबाद और मुलुगु ज़िलों से लगती है। इसकी सीमाएँ पड़ोस के छत्तीसगढ़ और आन्ध्र प्रदेश राज्यों से भी लगती हैं।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Telangana New Districts Names 2016 Pdf TS 31 Districts List". Timesalert.com. 11 October 2016. मूल से 11 अक्तूबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 October 2016.
  2. "Bhadradri-Kothagudem district" (PDF). Official website of Medchal district. मूल (PDF) से 10 जनवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 June 2017.