प्रवेशद्वार:पश्चिम बंगाल/Intro

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

पश्चिम बंगाल (बांग्ला: পশ্চিমবঙ্গ पॉश्चिमबॉंङ्गो) भारत के पूर्वी भाग में स्थित एक राज्य है । इसके पड़ोसी राज्य नेपाल, सिक्किम, भूटान, असम, बांग्लादेश, उड़ीसा, झारखंड और बिहार हैं। इसकी राजधानी कोलकाता है। इस राज्य मे १८ ज़िले है। यहा क़ी मुख्य भाषा बांग्ला है। यह राज्य भारत के पूर्वी भाग में 88,853 वर्ग मी. के भूखंड पर फैला है । इसके उत्तर में सिक्किम, उत्तर-पूर्व में असम, पूर्व में बांग्लादेश, दक्षिण में बंगाल की खाङी तथा उड़ीसा तथा पश्चिम में बिहार तथा झारखंड है। नृत्य, संगीत तथा चलचित्रों की यहां लम्बी तथा सुव्यवस्थित परम्परा रही है ।दुर्गापूजा (बांग्ला: দুর্গাপূজা दुर्गापुजा) यहां अति उत्साह तथा व्यापक जन भागीदारी के साथ मनाई जाती है ।

क्रिकेट तथा फुटबॉल यहां के लोकप्रियतम खेलों में से हैं । सौरभ गांगुली जैसे खिलाङी तथा मोहन बगान एवं इस्ट बंगाल जैसी टीम इसी प्रदेश से हैं ।यहां के लोग मछली-भात (बांग्ला - মাছ ভাত (माछ-भात)) बहुत पसंद करते हैं । यह प्रदेश अपनी मिठाईयों के लिये काफी प्रसिद्ध है - रसगुल्ले का आविष्कार भी यहीं हुआ था ।पश्चिम बंगाल मे समाजवादी सरकार है । [अधिक पढ़ें]