प्रवेशद्वार:आंध्र प्रदेश/Intro

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आंध्र प्रदेश भारत का एक प्रान्त है । इसकी राजधानी हैदराबाद है । यह भारत के दक्षिण-पूर्व भाग में स्थित है । इसके पूरब में बंगाल की खाड़ी, उत्तर में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़, उत्तर पूर्व में उड़ीसा पश्चिम में कर्नाटक तथा तथा दक्षिण में तमिलनाडु के राज्य हैं । आन्ध्र राज्य के बारे में महाभारत तथा कुछ अन्य ग्रंथों में चर्चा मिलती है । इन ग्रंथों के मुताबिक आन्ध्र राज्य प्रचीन काल से चला आ रहा होगा पर इसका कोई ऐतिहासिक साक्ष्य नहीं मिलता है । ऐसा माना जाता है कि विदर्भ (पूर्वी महाराष्ट्र), मध्य प्रदेश तथा आसपास के इलाकों से लोग यहाँ आकर बसते गए । महात्मा बुद्ध ने गुंटुर जिले में अमरावती का भ्रमण (ईसापूर्व ५००) किया था इसके साक्ष्य मिलते हैं ।