सामग्री पर जाएँ

नासिर जमशेद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नासिर जमशेद
व्यक्तिगत जानकारी
पूरा नाम नासिर जमशेद
जन्म 6 दिसम्बर 1989 (1989-12-06) (आयु 35)
लाहौर, पाकिस्तान
कद 5 फीट 10 इंच (1.78 मी॰)
बल्लेबाजी की शैली बांए हाथ से
गेंदबाजी की शैली राइट आर्म ऑफ़ ब्रेक
भूमिका शुरुआती क्रम के बल्लेबाज
अंतर्राष्ट्रीय जानकारी
राष्ट्रीय पक्ष
टेस्ट में पदार्पण (कैप 210)1–4 फ़रवरी 2013 बनाम दक्षिण अफ्रीका
अंतिम टेस्ट14–17 फ़रवरी 2013 बनाम दक्षिण अफ्रीका
वनडे पदार्पण (कैप 160)21 जनवरी 2008 बनाम ज़िम्बाब्वे
अंतिम एक दिवसीय27 नवम्बर 2013 बनाम दक्षिण अफ्रीका
एक दिवसीय शर्ट सं॰77
टी20आई पदार्पण (कैप 48)5 सितम्बर 2012 बनाम ऑस्ट्रेलिया
अंतिम टी20आई22 नवम्बर 2013 बनाम दक्षिण अफ्रीका
घरेलू टीम की जानकारी
वर्षटीम
2005–वर्तमान नेशनल बैंक ऑफ़ पाकिस्तान
2012–वर्तमान चिटगांव किंग्स
2005–वर्तमान लाहौर लॉयन्स
2012– रुहुना रॉयल्स
कैरियर के आँकड़े
प्रतियोगिता टेस्ट वनडे टी-२० लिस्ट ए
मैच 2 45 18 102
रन बनाये 51 1,443 363 3,178
औसत बल्लेबाजी 12.75 34.57 21.35 33.10
शतक/अर्धशतक 0/0 3/8 0/2 7/15
उच्च स्कोर 46 112 56 128
गेंद किया
विकेट
औसत गेंदबाजी
एक पारी में ५ विकेट
मैच में १० विकेट
श्रेष्ठ गेंदबाजी
कैच/स्टम्प 1/– 12/– 6/– 34/–
स्रोत : ईएसपीएन क्रिकइंफो, 03 दिसम्बर 2013

नासिर जमशेद (अंग्रेज़ी: Nasir Jamshed) (उर्दू: ناصر جمشید; जन्म ०६ दिसम्बर १९८९) एक क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट ,एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ट्वेन्टी - ट्वेन्टी क्रिकेट खेलते है।

नासिर जमशेद बांए हाथ के एक शुरुआती क्रम के बल्लेबाज है यानी टीम के ओपनर बल्लेबाज है।[1]

प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर

[संपादित करें]

नासिर जमशेद ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मुकाबला १५ साल की उम्र में खेला था और फिर तुरन्त पाकिस्तान अंडर - १९ क्रिकेट टीम में चयन कर दिया था। नासिर को उस वक़्त श्रीलंका के खिलाफ के श्रृंखला के लिए चयनित किया और चयनकर्ताओं पर खरे उतरे और दूसरी पारी में जबरदस्त २०४ रनों की पारी खेली जो कि इनका पहला अंडर - १९ में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का मैच था।[2] इन्होंने अपने घरेलू ट्वेन्टी-ट्वेन्टी क्रिकेट की शुरुआत अप्रैल २००५ में लाहौर लॉयन्स की तरफ से की थी ,ये उस वक़्त ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार सबसे छोटे खिलाड़ी थे जो कि महज १५ साल और १४० दिनों के थे।[3]

२००५–०६ में कैद-ए-आज़म ट्रॉफी श्रृंखला में लगभग ८०० रन बनाए और ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ एक श्रृंखला में चयन हो गया।

उस समय इन्होंने १८२ रन बनाए और एक सप्ताह बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चयन हो गया।

अंतरराष्ट्रीय कैरियर

[संपादित करें]

नासिर ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ थी उस समय इन्होंने ओपनिंग करते हुए धुंआधार ४८ गेंदों का सामना करते हुए ६१ रन बनाए थे और मैन ऑफ़ द मैच भी बने थे। नासिर ने अपने दूसरे वनडे मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया और महज ६४ गेंदों का सामना करते हुए ७४ रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही ये पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए जिन्होंने अपने पहले और दूसरे दोनों मैचों में लगातार अर्द्धशतक बनाए हो।

२००८ एशिया कप में जमशेद ने एक बार फिर लगातार दो अर्द्धशतक लगाए ,जिसमें ५३ रन भारत के खिलाफ और दूसरा अर्द्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ नेशनल क्रिकेट ग्राउंड ,कराची बनाया जिसमें नाबाद रहते हुए ५२ रनों की पारी खेली थी।[4][5] अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण ये सबसे अच्छे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर जाने लगे।

हालांकि २००८ एशिया कप में जमशेद की फिटनेस पर सवाल उठे थे इस कारण कुछ आगामी ट्वेन्टी - ट्वेन्टी मैचों से दूर रहना पड़ा और साथ ही ३ वनडे मैच जो कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने थे थे उसमें भी नहीं खेल सके।

नासिर जमशेद ने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक १८ मार्च २०१२ को २०१२ एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ,मीरपुर में बनाया था। जमशेद ने उस मैच में कुल १०४ गेंदों पर ११२ रनों की पारी खेली थी और मोहम्मद हफीज़ के साथ कुल २२४ रनों की भागीदारी की थी। यही भागीदारी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे अच्छी पहले विकेट के लिए बन गई। इससे पूर्व १४४ रनों की भागीदारी १९९६ में सईद अनवर और आमिर सोहैल ने की थी।[6]

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शतकों की सूची

[संपादित करें]
  • रन वाले कॉलम में (* यह) संकेत करेगा कि नाबाद रहा।

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शतकों की सूची

[संपादित करें]
नासिर जमशेद के वनडे के शतकों की सूची
क्र. स्कोर मैच गेंदें बनाम स्थिति पारी स्ट्राइक रेट जगह दिनांक परिणाम स्रोत
1 112 15104 भारत21107.69शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, ढाका18 मार्च 2012हारा[7]
2 101* 20132 भारत2276.51एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई30 दिसंबर 2012बनाम[8]
3 106 21124 भारत2285.48ईडन गार्डन्स, कोलकाता3 जनवरी 2013Won[9]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Player profile: Nasir Jamshed". क्रिकेट आर्काइव. 25 दिसंबर 2012 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर २०१६. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  2. "Player profile: Nasir Jamshed". ईएसपीएन. 8 नवंबर 2016 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर २०१६. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  3. Records / Twenty20 matches / Individual records (captains, players, umpires) / Youngest players Archived 2014-03-04 at the वेबैक मशीनईएसपीएन :अभिगमन तिथि :०८ नवम्बर २०१६
  4. "Asia Cup, 10th Match, Super Four: Pakistan v India at Karachi". ESNcricinfo. 1 दिसंबर 2016 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर २०१६. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  5. "Asia Cup, 12th Match, Super Four: Pakistan v Bangladesh at Karachi". ESNcricinfo. 1 दिसंबर 2016 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर २०१६. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  6. Purohit, Abhishek (18 March 2012). "Kohli demolishes Pakistan in record chase". ESPNcricinfo. 9 नवंबर 2016 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर २०१६. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  7. "Asia Cup – 5th match". ESPNcricinfo. 22 नवंबर 2016 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  8. "Pakistan in India – 1st ODI". ESPNcricinfo. 31 दिसंबर 2012 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)
  9. "Pakistan in India – 2nd ODI". ESPNcricinfo. 19 जुलाई 2017 को मूल से पुरालेखित. अभिगमन तिथि: ०८ नवम्बर २०१६. {{cite web}}: Check date values in: |accessdate= (help)

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]