सामग्री पर जाएँ

दलीप नारायाण सिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
दलीप नारायाण सिंह
जन्म 1887
मुंगेर, बिहार, भारत
मौत 6 जनवरी, 1951
आवास मुंगेर
राष्ट्रीयता भारतीय
जाति बरनवाल
पेशा जमिन्दार, साहूकार
जीवनसाथी लगनाबरती देवी
बच्चे रघुवर नारायाण सिंह,
सरस्वती देवी
पुरस्कार राय बहादुर

राय बहादुर दलीप नारायाण सिंह (जन्म 1887) बिहार राज्य के मुंगेर जिले मे जन्मे सेठ थे।[1][2]

बाल्मीकि प्रसाद सिंह का जन्म 26 मई 1850 को बिहार के मुंगेर जिले मे एक प्रसिद्ध वैश्य बरनवाल परिवार मे हुआ था।[1][3] इनके पिता का नाम श्री जमना प्रसाद था। इनका विवाह लगनाबरती देवी से हुआ था।[4] रघुवर नारायाण सिंह एवं सरस्वती देवी दलीप जी के पुत्र व पुत्री थे।[5]

सन्दर्भ

[संपादित करें]