सामग्री पर जाएँ

थाई एयरवेज़ इंटरनेशनल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
थाई एयरवेज़ इन्टरनेशनल
บริษัท การบินไทย จำกัด (มหาชน)
IATA
TG
ICAO
THA
कॉलसाइन
THAI
स्थापना १ मई १९६० (१ अप्रैल १९८८ को थाई एयरवेज़ कंपनी से विलय हुआ)
केन्द्र सुवर्णभूमि विमानक्षेत्र
प्रमुख शहर
 • चियांग माइ अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
 • फुकेट अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
 • इन्चेयन अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
फ़्रीक्वेन्ट फ़्लायर प्रो. रॉयल ऑर्चिड प्लस
विमानक्षेत्र लाउंज
 • रॉयल फ़र्स्ट लाउंज
 • रॉयल ऑर्किड स्पा
 • रॉयल सिल्क लाउंज
 • रॉयल ऑर्किड लाउंज
एलाइंस स्टार एलायंस
सहयोगी
बेड़े का आकार 182
गंतव्य 138
कंपनी का नारा स्मूथ ऍज़ सिल्क / आइ फ़्लाइ थाई
रेशम जैसा मुलायम/ मैं थाइ में उड़ता हूं
मातृ कंपनी थाई वित्त मंत्रालय,[4] थाइ परिवहन मंत्रालय[5]
मुख्यालय चाटुचाक जिला, बैंगकॉक, थाइलैंड
प्रमुख व्यक्ति
 • अम्पोन कित्तियम्पोन (अध्यक्ष)
जालस्थल www.thaiairways.com

थाइ एयरवेज़ इन्टरनेशनल पब्लिक कंपनी लिमिटेड (THAI) (थाई.स्टॉ.एक्स.THAI, थाई: บริษัท การบินไทย จำกัด (มหาชน) तथाइंड की सबसे बड़ी एवं ध्वजवाहिका वायुसेवा है। १९८८ में स्थापित हुई कंपनी का मुख्यालय चाटुचाक जिला, बैंगकॉक में स्थित है।[6][7] यह कंपनी प्राथमिकता से सुवर्णभूमि विमानख्षेत्र से ही संचालन करती है। थाई स्टार एलायंस की संस्थापक सदस्य है। यह वायुसेवा एक न्यून-लागत वायुसेवा नोक एयर में ४९% भागीदारी के साथ सबसे बड़ी भागीदार कंपनी है।[8]२०१२ के मध्य में इसने थाई स्माइल के नाम से क्षेत्रीय विमान सेवा का प्रारम्भ एयरबस ३२० का उपयोग करते हुए किया।[9]

अपने प्रमुख केंद्र सुवर्णभूमि एयरपोर्ट से ये ३५ देशों के ७८ स्थानो के लिए उड़ान भरती हैं। एक समय ये एयरलाइन विश्व की सबसे लम्बी दूरी की २ नॉन स्टॉप फ्लाइट्स चलती थी। लेकिन बढ़ी हुई तेल की कीमतें, भाड़े में बढ़ोतरी, एयर क्राफ्ट्स की संख्या में कमी, इन सब कारणों के चलते ये नॉन स्टॉप सेवा बंद कर दी गयी। थाई एयरवेज के ज्यादातर उड़ाने यूरोप, पूर्वी एशिया एवं दक्षिण /दक्षिण -पश्चिम एशिया के लिए होती हैं। लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को सर्व करने वाला थाई एयरवेज पहला एशिया-पसिफ़िक क्षेत्र का पहला एयरलाइन्स था। वर्त्तमान में थाई एयरवेज बैंकाक यूनाइटेड एवं रेड बुल रेसिंग का मुख्य प्रायोजक हैं।[10]

शुरूआती दौर[संपादित करें]

An Airbus A380 at Frankfurt in 2013.
A Thai Airways Boeing 787-8 at Fukuoka Airport in 2014

थाई एयरवेज का प्रारम्भ स्कॅन्डिनेवियन एयरलाइन्स एवं थाईलैंड की घरेलु विमान कंपनी थाई एयरवेज कंपनी के बीच संयुक्त उपक्रम से हुआ था। स्कॅन्डिनेवियन एयरलाइन्स (सास ) ने इस समझौते में ३०% शेयर्स अपने पास रखे थे। स्कॅन्डिनेवियन एयरलाइन्स ने शुरूआती चरणों में ऑपरेशंस, प्रबंधन एवं ट्रेनिंग सुविधाएं प्रदान की थी, ताकि ये एयरलाइन्स एक विश्वस्तरीय एयरलाइन्स बन सके।

THAI service desks at Suvarnabhumi Airport

इस कंपनी ने अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट १ मई १९६० को भरी थी। ये उड़ाने बैंकाक से ९ विदेशी क्षेत्रो (एशिया के अंदर ही) के लिए भरी गयी थी। स्थापना के १७ वर्षों के बाद १९७७ में थाई एयरवेज ने स्कॅन्डिनेवियन एयरलाइन्स से बाकी बचे हुए शेयर खरीद लिया एवं पूर्णतया थाई सरकार द्वारा चलने वाली कंपनी हो गयी। १४ मई १९७७ को थाई ने लुफ्थांसा, एयर कनाडा, स्कॅन्डिनेवियन एयरलाइन्स, एवं यूनाइटेड एयरलाइन्स के साथ मिलकर स्टार एयरलाइन्स की स्थापना की जो विश्व की सबसे बड़ी एयर लाइन्स गठबंधन थी।

२००० के आखिरी वर्षो में कई आंतरिक एवं बाह्य कारणों जैसे तेल के मूल्यों में वृद्धि, अशांत घरेलु राजनितिक माहौल, विश्व्यापी मंडी ने इस एयरलाइन्स के आगे बढ़ने में काफी रुकावटे पेश की। लेकिन जल्द ही इस कंपनी ने मुसीबतो को पार करते हुए २००९ के Q२ में २.५ बिलियन बहाट की लाभ हासिल की।

THAI Boeing 747, in Star Alliance livery

केबिन सर्विस[संपादित करें]

थाई एयरवेज़ में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं:

 • रॉयल फर्स्ट क्लास (फर्स्ट क्लास)
 • रॉयल सिल्क क्लास (बिज़नेस क्लास) [11]
 • इकॉनमी क्लास

रॉयल आर्किड प्लस थाई एयरवेज का फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रोग्राम हैं। २० लाख से ज्यादा लोग इसके सदस्य हैं। इस प्रोग्राम के चार चरण होते हैं।

 1. सदस्य
 2. सिल्वर
 3. गोल्ड
 4. प्लैटिनम

यूनिफार्म[संपादित करें]

थाई एयरवेज की परिधान पालिसी के अंतर्गत फ्लाइट के दौरान यूनिफार्म चेंज करने की पालिसी हैं। अंतरराष्ट्रीय फीमेल फ्लाइट अटेंडेंट्स के लिए ये जरुरी हैं की वो फ्लाइट के दौरान अपने कॉर्पोरेट पर्पल सूट को बदल कर पारम्परिक थाई साड़ी पहने।

थाई एयरवेज पर्यावरण के प्रति काफी समर्पित हैं एवं ये एशिया की पहली एयरलाइन्स होगी जिसके विमान बायो फ्यूल पे उड़ेंगे। ऐसा करने के पीछे मुख्य उद्देश्य कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करना हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

 1. "THAI sister airline launch set for 2012". Bangkok Post. 20 अगस्त 2011. अभिगमन तिथि 2012-07-12.
 2. "Fly Smart with THAI Smile". Thai Smile. मूल से 17 अगस्त 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-07-12.
 3. "Shareholders". Nok Air. मूल से 29 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-07-12.
 4. "Major Shareholders". Stock Exchange of Thailand. 10 जनवरी 2007. मूल से 3 मार्च 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2007-08-16.
 5. "State Enterprises of the Ministry of Transport". Ministry of Transport (Thailand). मूल से 25 दिसंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-04-20. पाठ "Thai Ministry of Transport" की उपेक्षा की गयी (मदद)
 6. "Details of Shareholders and Board of Directors" (PDF). Thai Airways International. मूल से 11 नवंबर 2007 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 4 मार्च 2010.
 7. "Addresses and contact numbers". Thai Airways International. मूल से 7 मार्च 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 21 फ़रवरी 2009.
 8. "Tiger Airways drops joint venture with Thai Airways". FlightGlobal. मूल से 15 दिसंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसम्बर 2011.
 9. "THAI realigns plan for a better year". The Nation. मूल से 23 फ़रवरी 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसम्बर 2011.
 10. "थाई एयरवेज". क्लेअरट्रिप.कॉम. मूल से 21 मार्च 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 मार्च 2015.
 11. "कोडशेअर फ्लाइट्स". थाई एयरवेज. मूल से 21 जून 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 मार्च 2015.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]