डबल टॉप और डबल बॉटम
इस लेख में सत्यापन हेतु अतिरिक्त संदर्भ अथवा स्रोतों की आवश्यकता है। कृपया विश्वसनीय स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री को चुनौती दी जा सकती है और हटाया भी जा सकता है। (July 2015) स्रोत खोजें: "डबल टॉप और डबल बॉटम" – समाचार · अखबार पुरालेख · किताबें · विद्वान · जेस्टोर (JSTOR) |
डबल टॉप और डबल बॉटम चार्ट पैटर्न कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का एक प्रकार है | डबल टॉप और डबल बॉटम चार्ट ये दोनों ट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है | डबल टॉप चार्ट पैटर्न अपट्रेंड को डाउन ट्रेंड में तथा डबल बॉटम चार्ट पैटर्न डाउन ट्रेंड को अप ट्रेंड में बदलता है |
डबल टॉप
[संपादित करें]इस पैटर्न का निर्माण बुल मार्केट की समाप्ति पर होता है | यह शेयर के चार्ट में दो टॉप के मिलाने से बनता है | जब कोई शेयर अपने टॉप से गिरकर निचे आ जाता है तथा इसके बाद सपोर्ट का सहारा लेकर पुनः ऊपर उसी टॉप पर आ जाता है तब यह पुनः उसी लेवल से रेजिस्टेंस फेस कर निचे आने लगता है तब यह डबल टॉप का रूप ले लेता है | एक ट्रेडर पैटर्न के इसी संकेत का लाभ उठकर ट्रेड लेते है |
डबल टॉप दर्शाता है कि अब बाज़ार में तेज़ी नहीं बची है अब यहाँ से मंदी का दौर आरंभ होने वाला है | इस लेवल पर शेयर में सप्लाई अधिक आती है लेकिन शेयर के डिमांड में कमी आ जाती है |
यदि कोई शेयर डबल टॉप चार्ट का निर्माण करने के बाद निचे न गिरकर उसी लेवल के आस पास कंसोलिडेट करने लगता है तब ज्यादातर मामलों में शेयर कंसोलिडेट फेज का ब्रेक आउट कर ऊपर निकल जाता है तथा डबल टॉप के अनुसार ट्रेड लेने वाले ट्रेडर का स्टॉप लॉस कट जाता है | Read More...
डबल बॉटम
[संपादित करें]जब बाज़ार में गिरावट का दौर चल रहा होता है तब शेयर अपने सपोर्ट के लेवल पर आकर स्थिर होते है | जब कोई डाउन ट्रेंड में चल रहा शेयर अपने सपोर्ट के लेवल से ऊपर जाने लगता है लेकिन पुनः गिरकर सपोर्ट के लेवल पर आ जाता है तब इस प्रकार से दो बॉटम बन जाता है इसे डबल बॉटम पैटर्न कहा जाता है | यह एक बुलिश पैटर्न है जो डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदलने का कार्य करता है |
डबल टॉप पर कार्य करने वाले लगभग सभी नियम इस पैटर्न के लिए भी कार्य करते है | जब बाज़ार में ज्यादा वॉल्यूम आता है तब बाज़ार में बड़ी रैली आती है | Read More...
संदर्भ
[संपादित करें]- डबल टॉप चार्ट पैटर्न at Finoहिंदी, 04 अगस्त 2023
- डबल बॉटम चार्ट पैटर्न at Finoहिंदी, 04 अगस्त 2023