गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
झारखण्ड गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना
देश भारत
राज्य झारखण्ड
मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन
मन्त्रालय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार
आरम्भ 2022; 2 वर्ष पूर्व (2022)
वर्तमान स्थिति सक्रिय
जालस्थल www.jharkhand.gov.in/hte

गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना या गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक लाभकारी योजना है, जिसका उद्देश्य 12वीं उत्तीर्ण आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।[1][2] योजना के तहत सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, रिसर्च, आई.टी.आई., आई.आई.एम. में पढ़ाई हेतु 15 लाख रुपए तक ऋण प्रदान किया जायेगा।[3][4] इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को बैंक द्वारा बिना सिक्योरिटी के ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का नाम झारखण्ड आंदोलनकारी शिबू सोरेन के नाम पर रखा गया है, उन्हें 'गुरूजी' भी कहा जाता है।[5]

योजना के अंतर्गत ऋण की राशि 15 साल के भीतर चुकानी होगी, इस पर उन्हें चार प्रतिशत ब्याज देना होगा। लाभार्थियों को पढ़ाई पूरी होने के एक साल बाद उन्हें ईएमआई का भुगतान करना होगा।

पात्रता[संपादित करें]

झारखण्ड गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए निम्न श्रेणी के नागरिक योग्य है:[6]

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • राज्य के 12वीं उत्तीर्ण आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थी।

आवश्यक दस्तावेज़[संपादित करें]

योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है:

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता का विवरण

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Directorate of Higher Education". www.jharkhand.gov.in. अभिगमन तिथि 2024-02-05.
  2. "गरीब विद्यार्थियों के लिए आशा की किरण है गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना". Hindustan. अभिगमन तिथि 2024-02-05.
  3. "झारखंड में गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए स्‍टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू, साधारण ब्‍याज दर पर मिलेगा 15 लाख तक का ऋण - Student Credit Card implemented in Jharkhand to help poor students". Jagran. अभिगमन तिथि 2024-02-05.
  4. लाइव, एबीपी (2024-01-04). "गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से छात्रों को मिलेगा 15 लाख का लोन, महज इतनी है ब्याज दर". www.abplive.com. अभिगमन तिथि 2024-02-05.
  5. "विद्यार्थियों के लिए आया गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना". Hindustan. अभिगमन तिथि 2024-02-05.
  6. Bharat, E. T. V. (2023-11-20). "गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को जमीन पर उतारने में जुटी हेमंत सरकार, जानिए कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन". ETV Bharat News (अंग्रेज़ी में). मूल से 5 फ़रवरी 2024 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2024-02-05.

बाहरी कड़ियां[संपादित करें]