गगन खोड़ा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
![]() | इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (अक्टूबर 2015) स्रोत खोजें: "गगन खोड़ा" – समाचार · अखबार पुरालेख · किताबें · विद्वान · जेस्टोर (JSTOR) |
गगन खोड़ा पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाडी हैं ये 1998 में केन्या के खिलाप दो अंतराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे और उनमे से एक में मैन ऑफ़ द मैच रहे। घरेलु क्रिकेट में ये राजस्थान क्रिकेट टीम और सेंटल जोन की तरफ से खेलते थे।
परिचय[संपादित करें]
उनका संबंध जयपुर जिले के गांव लावपुरा(मीणावाला) से हैं उनका जन्म बाड़मेर में पिता की सरकारी सेवा के दौरान हुआ था। उनके पिता का नाम किशनलाल खोड़ा था। गगन खोड़ा ने 1991-92 में रणजी खेलना शुरू किया था।1994 के क्वार्टर फाइनल में 237 रन बनाकर राजस्थान टीम में दीर्घकालीन जगह बनाई।